/financial-express-hindi/media/media_files/jQIakGXLQrsSQlIPTbxc.jpg)
Stanley Lifestyles IPO Price Band : कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 351-369 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)
Stanley Lifestyles IPO Open Today : आईपीओ मार्केट में एक्शन जोरों पर है. आज 21 जून 2024 को स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड (Stanley Lifestyles IPO) का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. रिटेल निवेशक इस आईपीओ में 25 जून तक बोली लगा सकेंगे. आईपीओ का साइज करीब 537 करोड़ रुपये है. वहीं कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 351-369 रुपये प्रति शेयर तय किया है. वहीं ग्रे मार्केट में इसे लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है. ब्रोकरेज हाउस कंपनी के आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं और सब्सक्राइब करने की सलाह दे रहे हैं. 28 जून को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे.
IPO में निवेश करने की 10 बड़ी वजह
ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने स्टेनली लाइफस्टाइल्स में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. वहीं, ब्रोकरेज हाउस SMIFS ने भी इश्यू में सब्सक्राइब (Subscribe Stanley Lifestyles IPO) करने की सलाह दी है. इसके पीछे 10 वजह आपको जानना चाहिए.
1. ब्रोकरेज का कहना है कि स्टेनली भारत में एक सुपर-प्रीमियम और लग्जरी फर्नीचर ब्रांड है और भारत में बड़े पैमाने पर काम करने वाले कुछ घरेलू सुपर प्रीमियम और लग्जरी कंज्यूमर ब्रांड में से एक है.
2. वित्त वर्ष 2023 में रेवेन्यू के मामले में कंपनी भारत में होम फर्नीचर सेगमेंट में चौथी सबसे बड़ी खिलाड़ी है. स्टेनली लाइफस्टाइल्स को सुपर-प्रीमियम और लग्जरी फर्नीचर सेगमेंट में बिजनेस करने वाली पहली कुछ भारतीय कंपनियों में से एक होने का गौरव प्राप्त है.
3. वैल्युएशन के मोर्चे पर, अपर प्राइस बैंड पर वित्त वर्ष 2023 की कमाई के आधार पर इक्विटी शेयर जारी करने के बाद कंपनी 60x के पी/ई पर प्राइस्ड है.
4. कंपनी जिस सेक्टर में है, उसमें कोई लिस्टेड पियर्स नहीं है.
5. कंपनी के पास इंडस्ट्री टेलविंड्स, ब्रांड रिकॉल और बिजनेस स्केलेबिलिटी के आधार पर बिजनेस में सुधार की गुंजाइश है.
6 महीने के अंदर पैसा डबल ट्रिपल करने वाले 15 स्मॉलकैप स्टॉक, आपके पोर्टफोलियो में है कोई
6. FY23 में स्टेनली लाइफस्टाइल्स का अनुमानित बाजार लगभग 5.3 बिलियन डॉलर (423 बिलियन रुपये) है, जो FY27 तक लगभग 10.5 बिलियन डॉलर (840 बिलियन रुपये) तक बढ़ने का अनुमान है.
7. कंपनी के पास वर्तमान में 9MFY24 तक 62 COCO और FOFO स्टोर हैं, जिनका प्रति स्टोर एवरेज रेवेन्यू 50.67 मिलियन है. FY27 तक 24 नए स्टोर और 3 नए एंकर स्टोर के विस्तार के साथ कंपनी की कुल स्टोर संख्या बढ़कर 89 स्टोर हो जाएगी.
8. भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी में ग्रोथ, समृद्ध परिवारों की संख्या बढ़ने और लग्जरी रिटेल मार्केट में ऑर्गेनाइज्ड रिटेल हिस्सेदारी में बढ़ोतरी के कारण कंपनी का प्रति स्टोर एवरेज रेवेन्यू बढ़ेगा.
9. स्टोर की संख्या और कुल अलग अलग तरह के लग्जरी प्रोडक्ट की पेशकश के मामले में स्टेनली अपने पियर्स के बीच सबसे बड़ा है और रेवेन्यू ग्रोथ के मामले में सबसे तेज है. पिछले 2-3 साल में खोले गए नए स्टोर और आने वाले सालों में नए स्टोरों के जुड़ने से कंपनी की उपस्थिति लगभग 3 गुनी हो जाएगी.
10. वित्त वर्ष 2011 में 19 दुकानों से वित्त वर्ष 2013 में 34 दुकानों तक स्टोर के तेजी से विस्तार के चलते रेवेन्यू में 46.29 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ रही है, साथ ही EBITDA भी 173.44 फीसदी बढ़ गया है. EBITDA मार्जिन वित्त वर्ष 2021 में 15 फीसदी की तुलना में वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 20 फीसदी हो गया है. कंपनी ने FY23 में ROE और ROCE 16.83 फीसदी और 28.99 फीसदी दर्ज किया.
आईपीओ का साइज
स्टेनली लाइफस्टाइल्स लिमिटेड के आईपीओ का साइज 537.02 करोड़ रुपये है. इसके लिए कंपनी 200 करोड़ के 5,420,054 नए शेयर इश्यू करेगी. वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए 337.02 करोड़ के 9,133,454 शेयर बेचेंगे. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 40 शेयर्स के लिए बिड कर सकते हैं. यान कम से कम 14,760 रुपये के साथ बोली गानी होगी.
Stanley Lifestyles GMP
कंपनी के अनलिस्टेड स्टॉक को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल देखने को मिल रही है. ग्रे मार्केट में स्टेनली लाइफस्टाइल्स का अनलिस्टेड स्टॉक 160 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 369 रुपये के हिसाब से इस शेयर की लिस्टिंग 529 रुपये पर होने के संकेत हैं. यह प्रीमियम 43 फीसदी है.
किसके लिए कितना रिजर्व
कंपनी के आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा गया है. इसमें 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है, जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)