/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/07/exe9tvvFSfFhsBok8Y3N.jpg)
Laxmi Dental : कंपनी डेंटल प्रोडक्ट के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक सबकुछ प्रोवाइड कराती है. (Freepik)
Laxmi Dental ShareMarket Listing Today : डेंटल प्रोडक्ट के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक प्रोवाइड कराने वाली ऑर्बिमेड समर्थित कंपनी लक्ष्मी डेंटल के शेयर में आज से ट्रेडिंग शुरू हो गई है. कंपनी का स्टॉक आज बीएसई पर 528 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 428 रुपये था. इस लिहाज से शेयर ने लिस्टिंग पर निवेशकों को 23 फीसदी या प्रति शेयर 100 रुपये का मुनाफा कराया है. आईपीओ को निवेशकों की ओर से मजबूत रिस्पांस मिला था, वहीं ग्रे मार्केट में प्रीमियम शेयर के मजबूत लिस्टिंग के संकेत दे रहा था. आईपीओ का साइज 638 करोड़ रुपये था, जबकि इसे 43822.20 करोड़ रुपये की बोलियां मिली थीं.
Laxmi Dental IPO Subscription : 114 गुना हुआ था सब्सक्राइब
लक्ष्मी डेंटल के आईपीओ (Laxmi Dental IPO) को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला था. यह आईपीओ ओवरआल 114 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ में 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह कुल 75.1 गुना सब्सक्राइब हुआ है. वहीं नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 147.69 गुना भरा है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए इसमें 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 110.38 गुना भरा है. आईपीओ का साइज 638 करोड़ रुपये था, जबकि इसे 43822.20 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं.
Laxmi Dental IPO : कहां होगा फंड का इस्तेमाल
सेबी के पास जमा डॉक्यूमेंट के मुताबिक, फ्रेश इश्यू से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल लोन चुकाने, कैपिटल एक्सपेंडिचर जरूरतों की फंडिंग, इसकी सब्सिडियरी Bizdent Devices Pvt Ltd में निवेश और जनरल कॉरपोरेट उद्देश्यों पर किया जाएगा. नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स लक्ष्मी डेंटल आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर्स और MUFG Intime India Pvt Ltd इसके रजिस्ट्रार थे.
SIP in Debt Funds vs FD : क्या डेट फंड में एसआईपी अच्छे से कर रही है काम, या 5 साल की एफडी ही बेहतर
Laxmi Dental : क्या करती है कंपनी
लक्ष्मी डेंटल एक एंटिग्रेटेड डेंटल प्रोडक्ट्स कंपनी है, जिसकी शुरूआत जुलाई 2004 में हुई थी. कंपनी डेंटल प्रोडक्ट के डिजाइन और मैन्युफैक्चरिंग से लेकर डिस्ट्रीब्यूशन तक सबकुछ प्रोवाइड कराती है. कंपनी कस्टम क्राउन और ब्रिज, क्लियर अलाइनर्स, थर्मोफॉर्मिंग शीट्स और पीडियाट्रिक डेंटल जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है.
कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल
कंपनी के फाइनेंशियल की बात करें तो वित्त वर्ष 2023 में कंपनी का रेवेन्यू और खर्च 163.84 करोड़ रुपये और 167.76 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को इस दौरान 4.16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ. जबकि वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू और खर्च 195.26 करोड़ रुपये और 186.66 करोड़ रुपये रह, इस दौरान कंपनी को 25.23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. वित्त वर्ष 2025 में सिंतबर के अंत तक यानी 6 महीनों में कंपनी का मुनाफा 22.74 करोड़ रुपये रहा है. इस दौरान रेवेन्यू और खर्च 117.99 करोड़ रुपये और 103.41 करोड़ रुपये रहा है.