/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/28/2aSKCp2WZ8tMqLtFTFQi.jpg)
Leela Hotels IPO : लीला होटल्स की पेरेंट कंपनी के आईपीओ में सब्सक्रिप्शन 28 मई को क्लोज हो गया. (Image : Indian Express)
Leela Hotels IPO Subsciption Closed: लीला पैलेसेज, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स (Leela Palaces Hotels and Resorts) की पैरेंट कंपनी श्लॉस बैंगलेर (Schloss Bangalore Ltd) के आईपीओ को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. बुधवार को सब्सक्रिप्शन क्लोज होने तक यह इश्यू 4.5 गुना सब्सक्राइब हुआ. हालांकि, रिटेल निवेशकों की भागीदारी उम्मीद से थोड़ी कम रही और यह हिस्सा केवल 83% ही भर पाया.
QIB कैटेगरी से जबरदस्त रिस्पॉन्स
क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (Qualified Institutional Buyers - QIBs) की कैटेगरी में लीला होटल्स के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला. इस कैटेगरी में इश्यू 7.46 गुना सब्सक्राइब हुआ. इससे यह साफ है कि बड़े निवेशकों को कंपनी का बिजनेस मॉडल और ग्रोथ पोटेंशियल पसंद आया है. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स की कैटेगरी 1.02 गुना सब्सक्राइब हुई.
रिटेल निवेशकों की दिलचस्पी कम
हालांकि पूरे इश्यू को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन रिटेल निवेशकों में इस इश्यू को लेकर उत्साह की कमी रही. रिटेल कैटेगरी में सब्सक्रिप्शन सिर्फ 83% रहा. इससे साफ है कि छोटे निवेशकों को या तो प्राइस ज्यादा लगा या उन्होंने दूसरे विकल्पों को प्राथमिकता दी.
आईपीओ की डिटेल्स और फंड का इस्तेमाल
3,500 करोड़ रुपये का यह आईपीओ दो हिस्सों में बंटा है. इसमें 2,500 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 1,000 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. आईपीओ का प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. कंपनी ने एंकर इनवेस्टर्स से पहले ही 1,575 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. फ्रेश इश्यू से मिलने वाली रकम का इस्तेमाल कंपनी और उसकी सब्सिडियरीज के कर्ज चुकाने और सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा.
Also read : 1 लाख के बन गए 5 से 7.5 लाख रुपये, टॉप 5 स्मॉल कैप फंड्स ने 5 साल में किया कमाल
लीला ब्रांड की मजबूती और कंपनी का पोर्टफोलियो
कंपनी के "The Leela" ब्रांड के तहत देशभर में लग्जरी होटल्स और रिसॉर्ट्स हैं. इसके पास 10 शहरों में फैले 12 ऑपरेशनल होटल्स का पोर्टफोलियो है, जिनमें 3,382 कमरे हैं. ब्रूकफील्ड एसेट मैनेजमेंट (Brookfield Asset Management) द्वारा सपोर्टेड यह कंपनी प्रीमियम हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में मजबूत पकड़ बनाए हुए है.