/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/24/KtMPoWILODVbZYg5AmK4.jpg)
Leela Hotels : कंपनी के पोर्टफोलियो में द लीला पैलेसेस, द लीला होटेल्स, और द लीला रिसॉर्ट्स शामिल हैं. ( Image: Canva)
Leela Hotels Stock Market Listing : भारत के लग्जरी होटल सेक्टर में बड़ा नाम लीला होटल्स (Schloss Bangalore) के स्टॉक की आज शेयर बाजार में कमजोर एंट्री हुई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 406.50 रुपये पर लिस्ट हुआ है, जबकि आईपीओ प्राइस 435 रुपये था. इस लिहाज से शेयर 7 फीसदी निगेटिव प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है. आईपीओ को ओवरआल निवेशकों का ठीक ठाक रिस्पांस मिला था. आईपीओ का साइज 3,500 करोड़ रुपये था. ब्रोकरेज की ओर से इसे लेकर मिला जुला व्यू दिया गया था.
कैसा रहा था सब्सक्रिप्शन
आईपीओ में क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए 75 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 7.82 गुना भरा. इससे साफ है कि बड़े निवेशकों को कंपनी का बिजनेस मॉडल और ग्रोथ पोटेंशियल पसंद आया. वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 1.08 गुना सब्सक्राइब हुआ था. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 10 फीसदी हिस्सा 87 फीसदी ही भर पाया था. वहीं लिस्टिंग के पहले ग्रे मार्केट प्रीमियम 1 फीसदी से भी नीचे था, जिससे कमजोर लिस्टिंग के संकेत मिल रहे थे.
कंपनी का आउटलुक
ब्रोकरेज हाउस बीपी वेल्थ के अनुसार कंपनी के पोर्टफोलियो में द लीला पैलेसेस, द लीला होटेल्स, और द लीला रिसॉर्ट्स शामिल हैं. 31 मार्च 2025 तक, कंपनी 13 लग्जरी होटल का संचालन कर रही है, जिनमें कुल 3,553 कमरे हैं. यह भारत में लग्जरी होटल चेन के सबसे बड़े सप्लायर्स में से एक है. कंपनी की ब्रांड रेपुटेशन के कारण, लीला ब्रांड भारत में अपने पियर्स की तुलना में 1.4 गुना अधिक एआरआर (22,545 रुपये) और RevPAR (15,306 रुपये) हासिल करता है.
आगे, कंपनी 2028 तक सात नए होटलों के साथ विस्तार करने की योजना बना रही है, जिसमें लगभग 678 नए कमरे जोड़े जाएंगे. साथ ही, कंपनी वाइल्ड लाइफ, आध्यात्मिक पर्यटन और हेरिटेज टूर जैसे नए सेक्टर में प्रवेश करेगी. इसके अलावा, ब्रांड रेजिडेंशियल और प्राइवेट क्लब वेंचर्स में प्रवेश करने की भी योजना बना रहा है, जिससे यह अपने ऑफरिंग को और डाइवर्सिफाइंग बना सके और भारत के लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अपनी लीडरशिप क्षमता को और मजबूत कर सके.
बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, Schloss Bangalore भारत के लग्जरी हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में एक आकर्षक ग्रोथ नैरेटिव ऑफर करता है, जैसे यूनिक एसेट-लाइट मैनेजमेंट मॉडल और मजबूत ब्रांड इक्विटी. लेकिन यह आईपीओ मौजूदा फंडामेंटल की बजाय एक बदलाव और ब्रांड-आधारित ग्रोथ स्टोरी पर आधारित दांव है.
(Disclaimer: आईपीओ पर विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)