/financial-express-hindi/media/media_files/2025/10/01/lg-electronics-india-ipo-2025-10-01-13-23-33.jpg)
LG Electronics India IPO : यह दक्षिण कोरिया की दूसरी कंपनी है जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो रही है. (AI Image)
LG Electronics India : दक्षिण कोरिया की LG कंपनी की भारतीय शाखा, एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया ने अपने आने वाले आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 1,080 से 1,140 रुपये प्रति शेयर तय कर दिया है. आईपीओ का साइज 11,607 करोड़ रुपये है. अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्युएशन करीब 77,400 करोड़ रुपये आंका गया है.
यह आईपीओ (IPO) 7 अक्टूबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 अक्टूबर को बंद होगा, जबकि एंकर निवेशकों के लिए यह 6 अक्टूबर को खुल जाएगा. IPO में कुल 10.18 करोड़ शेयर (लगभग 15% हिस्सेदारी) केवल ऑफर फॉर सेल (OFS) के रूप में होंगे. इसका मतलब है कि सारी रकम दक्षिण कोरियाई पैरेंट कंपनी LG को जाएगी, जबकि भारतीय शाखा को इस IPO से कोई फंड नहीं मिलेगा.
GMP 4%
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल शुरू हो गई है. इसका अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 40 रुपये के प्रीमियम पर (GMP) ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 1,140 रुपये के लिहाज से 3.50% है.
दक्षिण कोरिया की दूसरी कंपनी
यह दक्षिण कोरिया की दूसरी कंपनी है जो भारतीय शेयर बाजार में लिस्ट हो रही है. इससे पहले Hyundai Motor India ने पिछले साल अक्टूबर में अपना डेब्यू किया था. LG Electronics India, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू उपकरणों की प्रमुख कंपनी है. कंपनी के नोएडा और पुणे में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं. यहां वॉशिंग मशीन, फ्रिज, LED टीवी, एयर कंडीशनर और माइक्रोवेव का उत्पादन होता है.
PPF Rate Revision : 12 से घटकर 7.1% पर आ चुका है ब्याज, फिर भी ये स्कीम बना देगी मिलियनेयर
किन कंपनियों से मुकाबला
कंपनी का मुकाबला Havells, Voltas, Whirlpool और Blue Star जैसी लिस्टेड कंपनियों से है. कंपनी ने मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष के लिए नेट प्रॉफिट 2,203.3 करोड़ रुपये रिपोर्ट किया था. यह पिछले वित्त वर्ष FY24 के 1,511 करोड़ रुपये की तुलना में 45.8% की ग्रोथ है. इसी अवधि में कंपनी का रेवेन्यू ग्रोथ 14.1% रही और यह बढ़कर 24,366.6 करोड़ रुपये हो गया. जबकि FY24 में यह 21,352 करोड़ रुपये था.
जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग का शेयर IPO प्राइस से 17% मजबूत, क्या लिस्टिंग गेंस के बाद करें प्रॉफिट बुक
किसके लिए कितना रिजर्व (हिस्सेदारी)
50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व है.
35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.
15% हिस्सा नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए रखा गया है.
कंपनी की लिस्टिंग 14 अक्टूबर को होने की उम्मीद है. इस IPO का प्रबंधन करने वाली बैंकिंग कंपनियां हैं : Morgan Stanley India, J P Morgan India, Axis Capital, BofA Securities India, और Citigroup Global Markets India।.