scorecardresearch

PPF Rate Revision : 12 से घटकर 7.1% पर आ चुका है ब्‍याज, फिर भी ये स्कीम बना देगी मिलियनेयर

PPF investment benefits : एक एडल्‍ट इंडिविजुअल सिर्फ एक ही PPF अकाउंट खोल सकता है. वहीं एक गार्जियन अपने माइनर बच्‍चे के नाम पर भी अकाउंट खोल सकता है. यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में खोला जा सकता है.

PPF investment benefits : एक एडल्‍ट इंडिविजुअल सिर्फ एक ही PPF अकाउंट खोल सकता है. वहीं एक गार्जियन अपने माइनर बच्‍चे के नाम पर भी अकाउंट खोल सकता है. यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में खोला जा सकता है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PPF interest rate 2025, PPF rate cut, Public Provident Fund returns, PPF investment benefits, How PPF can make you millionaire, PPF scheme for long-term wealth, PPF savings plan 2025, PPF maturity benefits, Best investment for small savers

Post Office PPF : PPF में हर फाइनेंशियल ईयर में 1.50 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. इस स्‍कीम पर वर्तमान में ब्‍याज दर 7.1 फीसदी सालाना है. (AI Image)

How PPF can make you millionaire : केंद्र सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए देश में चल रही स्‍मॉल सेविंग्‍स स्‍कीम की ब्‍याज दरों की समीक्षा की और इसमें किसी तरह की बदलाव की जरूरत नहीं समझी. ऐसे में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) में ब्‍याज दर बढ़ाए जाने का इंतजार कर रहे निवेशकों को एक बार फिर मायूसी हाथ लगी है. पीपीएफ की ब्‍याज दरों में अप्रैल 2020 के बाद से ही कोई बदलाव नहीं हुआ है. अभी यह 7.1 फीसदी सालाना है, जो पोस्‍ट ऑफिस की ही कई दूसरी स्‍कीम के मुकाबले कम है. हालांकि अभी भी इस स्‍कीम को करोड़पति स्‍कीम कहा जा सकता है. 

UPS switch new deadline: यूनिफाइड पेंशन स्कीम चुनने की डेडलाइन अब 30 नवंबर, कैसे करें अप्लाई

Advertisment

PPF पर घटती गईं ब्‍याज दरें 

1 जनवरी 2000 को पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की पीपीएफ पर मिलने वाला ब्‍याज 12 फीसदी सालाना था. अभी यह घटकर 7.1 फीसदी सालाना हो गया है. चार्ट में समझ सकते हैं कि इन 25 सालों में दरों में कैसे बदलाव हुआ. (अवधि और सालाना ब्‍याज दर) 

1 जनवरी 2000 : 12% सालाना
15 जनवरी 2000 से 28 फरवरी 2001 : 11% (-1%)
1 मार्च 2001 से 28 फरवरी 2002 : 9.50% (-1.5)
1 मार्च 2002 से 28 फरवरी 2003 : 9.00% (-0.5)
1 मार्च 2003 से 30 नवंबर 2011 : 8.00% (-1%)
1 दिसंबर 2011 से 31 दिसंबर 2012 : 8.60% (0.6%)
1 अप्रैल 2012 से 31 मार्च 2013 : 8.80% (0.2%)
1 अप्रैल 2013 से 31 मार्च 2014 : 8.70% (-0.1%)
1 अप्रैल 2014 से 31 मार्च 2015 : 8.70% (0%)
1 अप्रैल 2015 से 31 मार्च 2016 : 8.70% (0%)
1 अप्रैल 2016 से 30 जून 2016 : 8.10% (-0.6%)
1 जुलाई 2016 से 30 सितंबर 2016 : 8.10% (0%)
1 अक्टूबर 2016 से 31 दिसंबर 2016 : 8.00% (-0.1%)
1 जनवरी 2017 से 31 मार्च 2017 : 8.00% (0%)
1 अप्रैल 2017 से 30 जून 2017 : 7.90% (-0.1%)
1 जुलाई 2017 से 30 सितंबर 2017 : 7.80% (-0.1%)
1 अक्टूबर 2017 से 26 दिसंबर 2017 : 7.80% (0%)
1 जनवरी 2018 से 31 मार्च 2018 : 7.60% (-0.2%)
1 अप्रैल 2018 से 30 जून 2018 : 7.60% (0%)
1 जुलाई 2018 से 30 सितंबर 2018 : 7.60% (0%)
1 अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 : 8.00% (0.4%)
1 जनवरी 2019 से 31 मार्च 2019 : 8.00% (0%)
1 अप्रैल 2019 से 30 जून 2019 : 8.00% (0%)
1 जुलाई 2019 से 30 सितंबर 2019 : 7.90% (-0.1%)
1 अक्टूबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 : 7.90% (0%)
1 जनवरी 2020 से 31 मार्च 2020 : 7.90% (0%)
1 अप्रैल 2020 से अबतक : 7.10% (0.8%)

SIP Return : 10 करोड़ का कॉर्पस 5,000 रुपये की एसआईपी से, ये है HDFC म्यूचुअल फंड का रिटर्न किंग

मौजूदा ब्‍याज पर भी बन सकते हैं करोड़पति

PPF में हर फाइनेंशियल ईयर में 1.50 लाख रुपये तक जमा किया जा सकता है. इस स्‍कीम पर वर्तमान में ब्‍याज दर 7.1 फीसदी सालाना है. वहीं इसकी मैच्‍योरिटी 15 साल है. लेकिन इसे मैच्‍योरिटी के बाद 5 साल और 5 साल कर आगे एक्‍सटेंड किया जा सकता है. ध्‍यान रहे कि एक बार में इसे 5 साल के लिए एक्‍सटेंड कर सकते हैं. वहीं पहला एक्‍सटेंड पीरियड पूरा होने के बाद इसे फिर 5 साल आगे बढ़ा सकते हैं.   

1 साल में अधिकतम डिपॉजिट : 1.50 लाख रुपये
ब्याज दर: 7.1 फीसदी सालाना
15 साल में कुल निवेश : 22,50,000 रुपये 
मैच्योरिटी पर कुल बैलेंस : 40,68,209 रुपये
यहां से 2 बार 5 साल के लिए एक्‍सटेंड करने पर 
25 साल में कुल निवेश: 37,50,000 रुपये 
25 साल बाद मैच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपये
ब्याज का फायदा: 65,58,015 रुपये

SBI म्यूचुअल फंड की 7 चैंपियन स्कीम, 20 साल में 15% सीएजीआर से ज्यादा दिया रिटर्न

PPF में कितना जमा कर सकता है पैसा

एक एडल्‍ट इंडिविजुअल सिर्फ एक ही PPF अकाउंट खोल सकता है. वहीं एक गार्जियन अपने माइनर बच्‍चे के नाम पर भी अकाउंट खोल सकता है. यह अकाउंट पोस्ट ऑफिस या किसी बैंक में खोला जा सकता है. इस स्‍कीम में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 500 रुपये और 1.50 लाख रुपये जमा (PPF Deposit Rules) किया जा सकता है

अगर किसी वित्त वर्ष में न्यूनतम 500 रुपये जमा नहीं किया जाता है, तो PPF खाता बंद कर दिया जाता है. बंद खाते को डिपॉजिटर द्वारा मैच्योरिटी से पहले न्यूनतम सब्सक्रिप्शन यानी 500 रुपये और हर डिफाल्‍ट ईयर के लिए 50 रुपये फी जमा करके फिर शुरू किया जा सकता है.

NFO : मोतीलाल ओसवाल ने लॉन्च किया कंजम्पशन फंड, अभी निवेश के लिए क्यों है दमदार थीम

PPF : स्कीम के फायदे

PPF की ब्याज दर 7.1 फीसदी सालाना है जो बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट की तुलना में अधिक है.

लंबी अवधि की स्कीम होने के चलते इसमें कंपाउंडिंग का फायदा मिलेगा.

PPF स्कीम के तहत जमा राशि पर सेक्शन 80 सी के तहत टैक्स बेनिफिट मिलता है.

पीपीएफ खाते में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.

पीपीएफ जमा पर मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी पर मिलने वाला फंड टैक्स-फ्री है.

PPF अकाउंट होल्डर को खाता खोलने के एक वर्ष की समाप्ति के बाद अपनी जमा राशि पर लोन मिल सकता है.

पीपीएफ जमा पर सॉवरेन गारंटी है. इसका मतलब यह है कि आपके पैसे सेफ रहेंगे, वहीं इसमें रिटर्न की गारंटी है.

नियम के तहत अगर पीपीएफ का खाताधारक कोई कर्ज डिफॉल्ट करता है तो उसके पीपीएफ अकाउंट में जमा रकम को किसी कोर्ट के आदेश या डिक्री के तहत कुर्क नहीं किया जा सकता है.

पीपीएफ गारंटीड रिटर्न की पेशकश करता है क्योंकि यह एक सॉवरेन गारंटी द्वारा समर्थित है.

Post Office Ppf