/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/28/2ZnKshg0WVL6khqh3Oab.jpg)
Buy LIC : वर्तमान वैल्युएशन LIC के VNB (वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस) अनुमानों पर किसी भी नकारात्मक प्रभाव को संभालने में मदद करेगा. (File Photo : Reuters)
LIC Stock Price : आज एलआईसी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. यह स्टॉक 7 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 936 रुपये पर पहुंच गया है. एलआईसी ने 27 मई को फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी किए थे, जो मिक्स्ड रहे हें. हालांकि नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक को लेकर पॉजिटिव हैं और 40 फीसदी तक रिटर्न की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज के पॉजिटिव व्यू के चलते आज शेयर में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर का वर्तमान वैल्युएशन आकर्षक है और यह निवेशकों के लिए एक मूल्यवान विकल्प बन सकता है.
Also Read : ITC पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, इस दिग्गज एफएमसीजी स्टॉक में क्यों मिल सकता है हाई रिटर्न
शेयर में कितना मिल सकता है रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि LIC अपनी इंडस्ट्री में लीडिंग पोजिशन बनाए हुए है और अपनी ग्रोथ को फिर से हासिल करने के लिए कई उपायों पर ध्यान केंद्रित कर रही है. जैसे अधिक उत्पाद विकल्प प्रदान करना, बड़े प्रीमियम (हाई टिकट साइज) पर ध्यान देना, गैर-पारंपरिक (नॉन-पार) उत्पादों को प्राथमिकता देना, एजेंसी चैनल का विस्तार करना और बैंक व अन्य चैनलों से अधिक योगदान प्राप्त करना.
ब्रोकरेज का कहना है कि राइडर अटैचमेंट (यानी अतिरिक्त सुविधाओं को जोड़ना) बढ़ाने और उच्च मार्जिन वाले उत्पादों से योगदान बढ़ाने से VNB (वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस) मार्जिन में सुधार होगा. ब्रोकरेज ने FY26 और FY27 के लिए अपने VNB मार्जिन अनुमान को 50 बेसिस पॉइंट्स (bp) घटाया है, FY25 के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए. वहीं 1,050 के टारगेट प्राइस (TP) के साथ BUY रेटिंग दी है, जो FY27E EV के 0.6x पर आधारित है.
ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी ने LIC के स्टॉक पर आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है और इसका प्राइस टारगेट 1,215 रुपये रखा है. यह मंगलवार के बंद भाव से करीब 40% तक की संभावित बढ़त दिखाता है. मैक्वेरी का कहना है कि LIC के गैर-पारंपरिक (नॉन-पार) उत्पादों का हिस्सा बढ़ने और लागत अनुपात (कॉस्ट रेश्यो) घटने से मार्जिन को समर्थन मिलेगा.
इसके साथ ही, वर्तमान वैल्युएशन LIC के VNB (वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस) अनुमानों पर किसी भी नकारात्मक प्रभाव को संभालने में मदद करेगा. अभी LIC का स्टॉक वित्त वर्ष 2025 की ट्रेलिंग एंटरप्राइज वैल्यू (EV) के 0.7 गुना पर ट्रेड कर रहा है. मैक्वेरी ने इस स्टॉक को "मूल्यवान विकल्प" बताया है.
LIC का 4QFY25 प्रदर्शन
LIC (Life Insurance Corporation) का नेट प्रीमियम इनकम 1.5 लाख करोड़ रुपये रही, जो सालाना बेसिस पर 3% घटी है. FY25 में, नेट प्रीमियम इनकम 3% बढ़कर 4.9 लाख करोड़ रुपये रही. रिन्यूअल प्रीमियम 2% बढ़कर 79,100 करोड़ रुपये हो गई. न्यू बिजनेस APE (एनुअल प्रीमियम इक्विवेलेंट) 11% घटकर 18,900 करोड़ रुपये पर आ गया (यह अनुमान से 8% बेहतर था). FY25 के लिए, APE प्रदर्शन लगभग स्थिर रहा और यह 56,800 करोड़ रुपये था.
VNB में सालाना बेसिस पर 3% की गिरावट रही और यह 3,500 करोड़ रुपये पर आ गया (जो अनुमान के अनुरूप था). FY25 में VNB 4% बढ़कर 10,000 करोड़ रुपये हो गया. VNB मार्जिन 4QFY24 के 17.2% से बढ़कर 4QFY25 में 18.7% हो गया, लेकिन यह अनुमान से कम था. FY25 में VNB मार्जिन 80bp बढ़कर 17.6% पर पहुंच गया. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि प्रीमियम ग्रोथ जल्द ही ठीक हो जाएगी, हालांकि जारी की गई पॉलिसियों की संख्या में कमी को स्थिर होने में अधिक समय लग सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)