scorecardresearch

1 महीने में 14 से 19% रिटर्न पाने का मौका, ये 3 स्‍टॉक 1 लाख निवेश पर 19,000 रुपये तक दे सकते हैं मुनाफा

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

Stock Investment for Short Term : अगर आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं, तो आपके पास अच्‍छा मौका है. कुछ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक रैली दिखाने को तैयार हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stock market investment, stocks to buy, stock tips, stocks set to rally, HDFC Life, JK Lakshmi Cement, ABREL

Best Stocks to Buy : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. (Freepik)

Investment  : क्‍या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्‍छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्‍टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार (Stocks to Buy) हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्‍ट (Stock Tips) दी है, जो अगले 21 से 28 दिनों में करंट प्राइस से 14 से 19 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं. यानी आप 1 महीने के लिए बाजार में 1 लाख रुपये लगाकर उस पर 19,000 रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. ये शेयर ब्रेक आउट के बाद टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और इनमें तेजी बने रहने के संकेत मिल रहे हैं.  इन शेयरों की लिस्‍ट में एचडीएफसी लाइफ, जेके लक्ष्‍मी सीमेंट और आदित्‍य बिरला रियल एस्‍टेट शामिल हैं.

Also Read : ITC पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश, इस दिग्‍गज एफएमसीजी स्‍टॉक में क्‍यों मिल सकता है हाई रिटर्न

HDFC Life Insurance Company

Advertisment

CMP: 780 रुपये
Buy Range : 770 - 756 रुपये
Stop loss : 740 रुपये
Upside : 6%-9%

एचडीएफसी लाइफ ने अपने वीकली चार्ट पर 757 के स्तर पर राउंडेड बॉटम पैटर्न को तोड़ते हुए एक मजबूत बढ़त दिखाई है. यह एक मजबूत बुलिश कैंडल से समर्थित है, जो मिड टर्म में एक अपरेंड की शुरुआत का संकेत देता है. 

स्टॉक लगातार हायर हाई और हायर लो स्‍ट्रक्‍चर बना रहा है और एक ऊपर की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन के ऊपर मजबूती से ट्रेड कर रहा है. यह दर्शाता है कि स्टॉक में खरीदारी का इंटरेस्‍ट बना हुआ है. वीकली चार्ट पर स्टॉक के ऊपरी बॉलिंगर बैंड के ऊपर बंद होने से एक तकनीकी खरीदारी का संकेत मिला है, जो स्टॉक में मोमेंटम बढ़ने का संकेत करता है.

डेली और वीकली RSI अपने-अपने रेफरेंस लाइनों से ऊपर हैं, जो एक पॉजिटिव ट्रेंड को मजबूत कर रहे हैं. स्टॉक में 1 महीने के अंदर 809 और 828 के स्तर तक बढ़ने की संभावना है.

Also Read : ब्रह्मोस से लिंक वाले डेटा पैटर्न पर ब्रोकरेज बुलिश, स्टॉक दे सकता 40% रिटर्न, 3 साल में 53% सीएजीआर का ट्रैक रिकॉर्ड

JK Lakshmi Cement

CMP : 887 रुपये
Buy Range : 884-868 रुपये
Stop loss : 813 रुपये
Upside : 14% –19%

जेके लक्ष्‍मी सीमेंट ने अपने वीकली चार्ट पर एक मिड टर्म अवधि के फालिंग चैनल का ब्रेकआउट किया है और 842 के महत्वपूर्ण रेजिस्‍टेंस लेवल के ऊपर चला गया है.यह पैटर्न मई 2025 के मध्य से बना हुआ था. वीकली टाइमफ्रेम में स्टॉक लगातार हायर हाई हायर लो स्‍ट्रक्‍चर बना रहा है, जो स्टॉक की मजबूती और ब्रेकआउट के बाद रैली की संभावना को दर्शाता है. 

मोमेंटम इंडीकेटर्स भी इस ब्रेकआउट का समर्थन कर रहे हैं. वीकली RSI अपनी सिग्नल लाइन के ऊपर आ गया है, जिससे एक नया खरीदारी का संकेत मिल रहा है. ध्यान देने वाली बात यह है कि RSI ने एक नीचे की ओर झुकी हुई ट्रेंडलाइन को भी ब्रेक कर दिया है, जो मोमेंटम और प्राइस में बुलिश बदलाव को और मजबूत करता है. स्टॉक में 1 महीने के अंदर 1,000 से 1,040 के स्तर तक बढ़ने की संभावना है.

Also Read : ये डिफेंस स्‍टॉक दे सकता है 20% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस को क्‍यों पसंद आया HAL

Aditya Birla Real Estate

CMP :2170 रुपये
Buy Range : 2185-2143 रुपये
Stop loss : 1999 रुपये
Upside : 15%–18%

ABREL ने 588 से 3,140 के स्‍तर तक की रैली के 61.8% फिबोनाची रिट्रेसमेंट स्तर (जो 1,563 पर है) के पास मजबूती से टिककर एक तेज उछाल दिखाया है. यह एक मजबूत आधार बना रहा है, जो ट्रेंड रिवर्सल की संभावना को दर्शाता है. स्टॉक ने ट्राएंगुलर पैटर्न को भी तोड़ दिया है, जो ऊपर की ओर एक महत्वपूर्ण ट्रेंड रिवर्सल को दर्शाता है. 

मोमेंटम इंडीकेटर्स भी इस बुलिश नजरिए का समर्थन कर रहे हैं. वीकली RSI 50 के स्तर को पार कर चुका है और अपनी रेफरेंस लाइन के ऊपर स्थिर बना हुआ है, जो बढ़ती बुलिश गति को दर्शाता है. इसके अलावा, स्टॉक ने 35 से 46 रेंज के कंसोलिडेशन जोन के ऊपर ब्रेकआउट कर लिया है, जो प्राइस एक्‍शन में बुलिश ट्रेंड को और मजबूत करता है. स्टॉक में 1 महीने के अंदर 2,494 से 2,550 के स्तर तक बढ़ने की संभावना है.

(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Hdfc Life Stocks to Buy