/financial-express-hindi/media/media_files/4PaC4yyCxXwZ1rdgRFrV.jpg)
LIC Market Cap: आज एलआईसी का शेयर जब 1053 रुपये के भाव पर आया तो कंपनी का मार्केट कैप 6,66,433.38 करोड़ रुपये था. (Reuters)
LIC Latest Stock Price: इंश्योरेंस सेक्टर की पीएसयू कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के शेयरों में आज ऊपरी स्तरों से कुछ उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज कंपनी का शेयर 1125 के हाई लेवल पर पहुंचा और फिर कुछ बिकवाली के बाद 1041 रुपये पर (lic stock price) नीचे आ गया. शुक्रवार को शेयर 1081 रुपये पर बंद हुआ. वैसे पिछले कुछ दिनों से एलआईसी को लेकर सेंटीमेंट मजबूत बने हुए हैं और स्टॉक बीते हफ्ते अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था. ब्रोकरेज हाउस शेयर में अभी और तेजी देख रहे हैं. ऐसे में स्टॉक में गिरावट आपके लिए खरीदारी का मौका हो सकता है.
Apeejay Surrendra Park: लिस्टिंग पर 21% रिटर्न, अब क्या हो स्ट्रैटेजी? स्टॉक बेचें या बने रहें
IPO में शेयर पाने वाले अब फायदे में
बता दें कि एलआईसी के स्टॉक ने अपनी लिस्टिंग के बाद से लंबे समय तक निवेशकों को निराश किया. यह आईपीओ आया तो बहुत जोर-शोर से था, लेकिन लिस्टिंग के बाद से शेयर में लगातार कमजोरी आई. एक समय यह निवेशकों की दौलत डुबोने वाला शेयर कहा जाने लगा. लेकिन अब हालात बदल गए हैं. जिन निवेशकों ने शेयर रखकर धैर्य दिखाया, उसे इसका फायदा मिला है. बीते 11 महीने से भी कम समय में एलआईसी का स्टॉक 100 फीसदी मजबूत हो चुका है. अभी यह अपने आईपीओ प्राइस 949 रुपये से करीब 100 रुपये मजबूत होकर ट्रेड कर रहा है. यानी आईपीओ में शेयर पाने वाले अब फायदे में हैं.
Zomato: घाटे से मुनाफे में आई कंपनी, 250 रु के पार जाएगा ये स्टॉक, करंट प्राइस 150 रु
क्या कहना है ब्रोकरेज हाउस का
एलआईसी के पास अपनी इंडस्ट्री-लीडिंग पोजिशन बनाए रखने और बहुत ज्यादा प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट सेगमेंट (मुख्य रूप से प्रोटेक्शन, नॉन-पीएआर और सेविंग्स एन्यूटी) में ग्रोथ को बढ़ाने के लिए पर्याप्त क्षमताएं हैं. हालांकि, इतने विशाल संगठन के लिए गियर बदलने के लिए एक बेहतर और वेल-थॉट-आउट एग्जीक्यूट प्लान की आवश्यकता होती है. ब्रोकरेज का कहना है कि उम्मीद है कि एलआईसी वित्त वर्ष 2023-26 में एपीई में 6% सीएजीआर प्रदान करेगी, इस तरह 12% वीएनबी सीएजीआर सक्षम करेगी. हालांकि, यह भी अनुमान है कि प्राइवेट पियर्स की तुलना में कम मार्जिन प्रोफाइल और बड़े ईवी बेस को देखते हुए, वित्त वर्ष 2026 में ऑपरेटिंग RoEV 10.7% पर रहेगा. मार्जिन में धीरे-धीरे सुधार और बिजनेस मिक्स में डाइवर्सिफिकेशन को ध्यान में रखते हुए, साथ ही वीएनबी मार्जिन में ग्रोथ को भी ध्यान में रखते हुए अपने ब्रोकरेज ने वीएनबी अनुमान बढ़ा दिए हैं. इक्विटी बाजार में उम्मीद से बेहतर रिटर्न के कारण ब्रोकरेज ने अपना ईवी अनुमान भी बढ़ा दिया है और 1270 रुपये के टारगेट प्राइस (0.8x FY26E EV पर बेस) के साथ Buy रेटिंग दी है.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने LIC पर ADD रेटिंग दी है और 1250 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार मार्जिन ग्रोथ को RoEV के संदर्भ में देखा जाना चाहिए. ब्रोकरेज का कहना है कि इस वित्त वर्ष में लॉन्च किए गए अल्ट्रा-लॉन्ग ड्यूरेशन नॉन-पार प्रोडक्ट के कारण तिमाही आधार पर मार्जिन में बढ़ोतरी हुई है. सालाना आधार पर एपीई ग्रोथ अभी भी 9 महीने के आधार पर नकारात्मक प्रिंट दिखाती है लेकिन 3Q के लिए सकारात्मक है.
मार्केट कैप: टॉप 6 कंपनियों में शामिल
आज एलआईसी का शेयर जब 1053 रुपये के भाव पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 6,66,433.38 करोड़ रुपये (LIC Market Cap) था. हालांकि बीते हफ्ते यह 7 लाख करोड़ के पार चला गया था. इसी के साथ मार्केट कैप के मामले में एलआईसी अब रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा कंसल्टेंसी, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक से ही पीछे रह गया है. बता दें कि बीते हफ्ते इसने इंफोसिस और आईसीआईसीआई बैंक को पीछे कर दिया था.
तिमाही नतीजे मजबूत
सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का मुनाफा 49 फीसदी बढ़कर 9444 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी को 6334 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. एलआईसी के निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के लिए 10 रुपये के अंकित मूल्य पर 40 फीसदी यानी प्रति शेयर 4 रुपये का डिविडेंड देने का भी फैसला किया है. नेट प्रीमियम इनकम बढ़कर 1,17,017 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 1,11,788 करोड़ रुपये थी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)