/financial-express-hindi/media/media_files/E6xx5HgSFEzlsGeJXgtW.jpg)
LIC Share : एलआईसी ने अपनी इडस्ट्री लीडर की स्थिति बरकरार रखी है और अत्यधिक प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट सेग्मेंट में ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस है. (Pixabay)
Life Insurance Corporation : पब्लिक सेक्टर की इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (LIC) के शेयर खरीदकर आप मजबूत रिटर्न हासिल कर सकते हैं. सितंबर तिमाही के नतीजे के बाद ब्रोकरेज हाउस शेयर को लेकर पॉजिटिव हो गए हैं. अलग अलग ब्रोकरेज हाउस ने एलआईसी के शेयर पर 1300 रुपये तक का टारगेट प्राइस (LIC Stock Price) दिया है, जो करंट प्राइस से करीब 42 फीसदी ज्यादा है. सितंबर तिमाही में एलआईसी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 3.8 फीसदी घटकर 7621 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7925 करोड़ रुपये था. नेट प्रीमियम इनकम बढ़कर 1,19,901 करोड़ रुपये रही है. कुल आय 2,01,587 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,29,620 करोड़ रुपये रही. एनपीए घटकर 1.72 फीसदी रहा.
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल : 31% रिटर्न अनुमान
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एलआईसी (LIC) के शेयर में Buy रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1200 रुपये दिया है. यह करंट प्राइस 915 रुपये की तुलना में 31 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एलआईसी ने अपनी इडस्ट्री लीडर की स्थिति बरकरार रखी है और अत्यधिक प्रॉफिटेबल प्रोडक्ट सेग्मेंट (मुख्य रूप से प्रोटेक्शन, नॉन-पीएआर और सेविंग्स एन्युटी) में ग्रोथ बढ़ाने पर फोकस कर रही है. नए प्रोडक्ट लॉन्च, मजबूत बैंका एंड अल्टरनेट्स चैनल प्रेजेंस और डिजिटलाइजेशन, एलआईसी को प्राइवेट प्लेयर्स के साथ गैप भरने में सक्षम करेगा. न्यू सरेंडर वैल्यू रेगुलेशंस के बाद मोडिफाइड कमीशन स्ट्रक्चर, ग्रोथ और प्रॉफिटेबिलिटी के लिए महत्वपूर्ण होगी.
Maruti Suzuki : मारुति के शेयर पर ब्रोकरेज अलर्ट, घटा दिए टारगेट प्राइस, किन बातों की है चिंता
ब्रोकरेज ने 2QFY25 के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए FY25/FY26 के लिए अपनी प्रीमियम ग्रोथ और VNB मार्जिन अनुमान बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज ने हायर इकोनॉमिक वेरिएंस को ध्यान में रखते हुए अपने ईवी अनुमान भी बढ़ा दिए हैं. नॉन-पीएआर सेगमेंट की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी के साथ, ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 26 तक वीएनबी मार्जिन बढ़कर 19 फीसदी हो जाएगा. एलआईसी वित्त वर्ष 24-27 में एपीई में 10 फीसदी सीएजीआर ग्रोथ दिखाउ सकती है, जिससे 14 फीसदी वीएनबी सीएजीआर दिख सकता है.
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल : 42% रिटर्न अनुमान
ब्रोरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने एलआईसी (LIC) के शेयर में Buy रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 1300 रुपये दिया है. यह करंट प्राइस 915 रुपये की तुलना में 42 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम एलआईसी की उसके नॉन-पीएआर कारोबार को बढ़ाने की क्षमता और एमटीएम गेंस के कारण मजबूत ईवी रिटर्न पर पॉजिटिव हैं. ब्रोकरेज का मानना है कि इनडिविजुअल/ग्रुप बिजनेस में पहली छमाही के स्तर पर लगातार 20%+ एपीई ग्रोथ एलआईसी के लिए मुश्किल होगी, क्योंकि इसकी पहले से ही व्यापक पैठ है. दूसरी तिमाही में, मजबूत सितंबर से पहले जुलाई-अगस्त में इनडिविजुअल एपीई में सालाना आधार पर गिरावट दर्ज की गई, जिसके बाद अक्टूबर की संख्या में सालाना आधार पर 15 फीसदी की गिरावट आई.
ICICI Bank के स्टॉक में मिल सकता है 27% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने 1600 रुपये तक का दिया टारगेट
FY25-FY26 में मजबूत अनुमानित VNB ग्रोथ के बावजूद, उम्मीद है कि RoEV सेकुलर बेसिस पर 10.5% -11% पर ट्रेंड करेगा, जो इसके EV पर डिस्काउंट पर वैल्युएशन को उचित ठहराता है. ब्रोकरेज का कहना है कि वित्त वर्ष 24 की शुरुआत में मजबूत प्रदर्शन के बाद, एलआईसी का स्टॉक जून से ही सुस्त बना हुआ है. इनडिविजुअल बिजनेस में ग्रोथ धीमी रह सकती है, क्योंकि नए मानदंड 3Q में एब्सॉर्ब हो जाएंगे, जबकि ग्रुप बिजनेस की ग्रोथ सामान्य हो जाएगी. हालांकि, 0.7x FY26e EV का वैल्युएशन बहुत कम डिमांड वाला है.
1 साल में 52% चढ़ा स्टॉक
एलआईसी के स्टॉक ने अपनी लिस्टिंग के बाद से लंबे समय तक निवेशकों को निराश किया था. लेकिन बाद में शेयर के भाव बढ़ने लगे और यह बीते एक साल में 52 फीसदी मजबूत हो चुका है. एलआईसी का आईपीओ प्राइस 949 रुपये था. अभी स्टॉक 920 रुपये के आस पास है. यानी स्टॉक अभी अपने इश्यू प्राइस से नीचे ट्रेड कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 1 साल का हाई 1222 रुपये है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)