scorecardresearch

Stocks Alert! ब्रोकरेज हाउस Tata Motors पर अलर्ट, ज्यादातर ने घटाए टारगेट प्राइस, निवेश पर दी ये सलाह

Tata Motors : टाटा मोटर्स के शेयरों में शुरूआती गिरावट के बाद तेज रिकवरी आई है. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा और रेवेन्‍यू घटने के बाद भी आज कंपनी का स्‍टॉक 3 फीसदी मजबूत होकर 831 रुपये पर पहुंच गया है.

Tata Motors : टाटा मोटर्स के शेयरों में शुरूआती गिरावट के बाद तेज रिकवरी आई है. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा और रेवेन्‍यू घटने के बाद भी आज कंपनी का स्‍टॉक 3 फीसदी मजबूत होकर 831 रुपये पर पहुंच गया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
CLSA on Tata Motors Stock

Tata Motors Share Price : टाटा मोटर्स के शेयर को लेकर ब्रोकरेज भी अलर्ट हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर का टारगेट प्राइस घटा दिया है.(File Pic IE)

Tata Motors Stock Price : टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में शुरूआती गिरावट के बाद तेज रिकवरी आई है. सितंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा और रेवेन्‍यू घटने के बाद भी आज कंपनी का स्‍टॉक 3 फीसदी मजबूत होकर 831 रुपये पर पहुंच गया है. बीते हफ्ते यह 805 रुपये पर बंद हुआ था. आज यह निफ्टी 50 के टॉप गेनर्स में शामिल है. टाटा मोटर्स के शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस भी अलर्ट दिख रहे हैं. ज्‍यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर का टारगेट प्राइस घटा दिया है. कुछ ने खरीदारी तो कुछ ने बिकवाली और कुछ ने न्‍यूट्रल रेटिंग दी है.  फिलहाल टाटा मोटर्स का स्‍टॉक अपने पीक 1179 रुपये की तुलना में अभी भी करीब 30 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. 

Maruti Suzuki : मारुति के शेयर पर ब्रोकरेज अलर्ट, घटा दिए टारगेट प्राइस, किन बातों की है चिंता

क्या है ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग : Neutral
टारगेट प्राइस : 840 रुपये 

जेएम फाइनेंशियल

रेटिंग : BUY
टारगेट प्राइस : 1100 रुपये

CLSA 

रेटिंग : Outperform 
टारगेट प्राइस : 968 रुपये

Jefferies

रेटिंग : Buy 
टारगेट प्राइस : 1000 रुपये

Nuvama

रेटिंग : Reduce 
टारगेट प्राइस : 767 रुपये 

Nomura

रेटिंग : buy
टारगेट प्राइस : 900 रुपये

UBS 

रेटिंग : sell
टारगेट प्राइस : 780 रुपये

Advertisment

ICICI Bank के स्टॉक में मिल सकता है 27% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने 1600 रुपये तक का दिया टारगेट

ब्रोकरेज हाउस की सलाह

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने Tata Motors पर Neutral रेटिंग के साथ 840 रुपये टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मैनेजमेंट ने जेएलआर के लिए अपने गाइडेंस को बनाए रखा है, अनुमान है कि वित्त वर्ष 2024-27ई में लगातार मार्जिन दबाव देखने को मिल सकता है. इसके पीछेक प्रमुख कारणों में ये शामिल हैं....  1) प्रमुख क्षेत्रों में कमजोर मांग, 2) बढ़ती लागत का दबाव, 3) नॉर्मलाइजिंग मिक्‍स , और 4) ईवी रैंप-अप, जो मार्जिन-डाइल्यूटिव होने की संभावना है. भारत में भी, सीवी और पीवी दोनों बिजनेस की मांग में कमी देखी जा रही है. हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 24 में अपने प्रमुख सेग्‍मेंट में एक मजबूत प्रदर्शन दिया है, लेकिन आगे क्‍लीयर हेडविंड हैं, जो इसके प्रदर्शन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. 

Titan : म्‍यूचुअल फंड की पसंद के मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में 45% रिटर्न पाने का मौका, ब्रोकरेज ने दिया 4598 रुपये का बड़ा टारगेट

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने टाटा मोटर्स पर अपनी "buy" रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन स्टॉक का टारगेट प्राइस 1303 रुपये से घटाकर 900 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में भारत के कमर्शियल व्हीकल बिजनेस में सुधार होगा, जबकि दूसरी छमाही में जेएलआर में भी सुधार की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने कहा कि सभी बाजारों में जेएलआर का प्रदर्शन पियर्स की तुलना में बेहतर रहा है और कई ग्लोबल ओईएम द्वारा बनाए रखी गई चिंताओं के बीच जेएलआर का गाइडेंस बनाए रखना एक महत्वपूर्ण पॉजिटिव बात है.

ब्रोकरेज हाउस UBS ने स्टॉक पर sell रेटिंग के साथ टारगेट प्राइस घटाकर 780 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज हाउस UBS का कहना है कि कंपनी द्वारा रिपोर्ट की गई EBIT की क्वालिटी भी निराशाजनक थी, क्योंकि कंपनी ने पहले अपने आईसीई मॉडल के यूजफुल लाइफ को रिवाइज्ड किया था. ब्रोकरेज के अनुसार जेएलआर के मैनेजमेंट ने अपने मार्जिन गाइडेंस को बनाए रखा है, लेकिन इंडस्ट्री प्रॉफिट की चेतावनियों के बीच यह डिमांड पर निर्भर है कि आगे और गिरावट न हो.

Zomato का शेयर 325 रुपये के जाएगा पार या घटकर आ जाएगा 100 रुपये पर, ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय

कंपनी के कैसे रहे नतीजे

टाटा मोटर्स का मुनाफा सितंबर तिमाही में 9.9 फीसदी घटकर 3,450 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से बिक्री में गिरावट से कंपनी का मुनाफा घटा है. कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम घटकर 1,00,534 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,04,444 करोड़ रुपये थी. कंपनी का कुल खर्च सितंबर तिमाही में 97,330 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,00,649 करोड़ रुपये था. टाटा मोटर्स ने कहा कि जेएलआर की आमदनी सितंबर तिमाही में 5.6 फीसदी घटकर 6.5 अरब पाउंड रह गई. 

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Tata Motors Stock Price Tata Motors profit Tata Motors