/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/30/EvkjzSuohaQ89n5Sv4RF.jpg)
Maruti Suzuki : ब्रोकरेज के अनुसार डिमांड में नरमी और दूसरी तिमाही के मार्जिन दबाव सहित कुछ चुनौतियां देखने को मिल रही हैं. (PTI)
Maruti Suzuki Stock Price : आज ट्रेडिंग में मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. आज इंट्राडे में शेयर 3 फीसदी मजबूत होकर 11394 रुपये के भाव पर पहुंच गया. शेयर सेंसेक्स 30 और निफ्टी 50 का टॉप गेनर है. इसके पहले मंगलवार को तिमाही नतीजों के बाद शेयर में बिकवाली देखने को मिली थी. कंपनी के फाइनेंशियल रिजल्ट उम्मीद से कमजोर रहे हैं. नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस की भी स्टॉक में निवेश को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. मारुति का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 17 फीसदी घटकर 3103 करोड़ रुपये रहा है. वहीं रेवेन्यू मामूली रूप से बढ़कर 37,449 करोड़ रुपये रहा है. मारुति का मुनाफा 1018 करोड़ रुपये की डिफर्ड टैक्स लायबिलिटी से प्रभावित हुआ.
ICICI Bank के स्टॉक में मिल सकता है 27% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने 1600 रुपये तक का दिया टारगेट
Maruti Suzuki पर नोमुरा
ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने मारुति सुजुकी के शेयर में न्यूट्रल रेटिंग के साथ 12455 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज के अनुसार डिमांड में नरमी और दूसरी तिमाही के मार्जिन दबाव सहित कुछ चुनौतियां देखने को मिल रही हैं. बढ़ी हुआ डिस्काउंट शॉर्ट टर्म में जारी रह सकता है. हालांकि सीएनजी मिक्स में सुधार और बढ़ती एएसपी (एवरेज सेलिंग प्राइस) से कुछ उम्मीदें जगी हैं. मैनेजमेंट को उम्मीद है कि त्योहारी बिक्री में साल-दर-साल 14 फीसदी की बढ़ोतरी होगी, जिससे इन्वेंट्री दबाव कम हो सकता है. जिससे आगामी तिमाही में डिस्काउंट की संभावनाएं कम हो जाएंगी.
Waaree Energies बना 2024 का एक और सुपरहिट IPO, लिस्टिंग पर स्टॉक ने दिया 70% का हाई रिटर्न
Maruti Suzuki पर HSBC
ब्रोकरेज हाउस HSBC ने मारुति सुजुकी के शेयर में होल्ड रेटिंग के साथ 14000 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज हाउस का मानना ​​है कि चुनौतीपूर्ण डिमांड के माहौल और हाई डिस्काउंट के परिणामस्वरूप मारुति की दूसरी तिमाही में मार्जिन में कमजोरी आई है. हालांकि अनुमान है कि तीसरी तिमाही अधिक कठिन हो सकती है. ब्रोकरेज हाउस को डिमांड में सुधार और नए उत्पाद लॉन्च के चलते वित्त वर्ष 2026 तक बदलाव की उम्मीद है. हाइब्रिड के लिए टैक्स कटौती को भी मारुति के वैल्युएशन के लिए एक बड़ा जोखिम माना जाता है.
Maruti Suzuki पर UBS
ब्रोकरेज हाउस UBS ने मारुति सुजुकी के स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखी है, लेकिन टारगेट प्राइस 15200 रुपये से घटाकर 14800 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि दूसरी तिमाही उम्मीद से कमजोर रही, लेकिन डिमांड/मार्जिन पर आउटलुक बेहतर है. हालात उतने बुरे नहीं, जितना डर ​​था. सितंबर तिमाही में ग्रॉस मार्जिन कांट्रैक्शन का EBITDA पर प्रभाव रहा है, जबकि PAT अनुमान से ऊपर रहा है. मजबूत त्योहारी डिमांड है और इन्वेंट्री/डिस्काउंट कंट्रोल में है.
Zomato का शेयर 325 रुपये के जाएगा पार या घटकर आ जाएगा 100 रुपये पर, ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय
Maruti Suzuki पर Investec
ब्रोकरेज हाउस Investec ने स्टॉक के लिए होल्ड रेटिंग बरकरार रखी है और ऑपरेशनल मिस, कमजोर आउटलुक का हवाला देते हुए टारगेट प्राइस को 14030 रुपये से घटाकर 12385 रुपये कर दिया है. इन्वेस्टेक ने कहा, मार्जिन के कारण परिचालन कमजोर रहा. वित्त वर्ष 2025 के लिए मिड सिंगल डिजिट वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान जताया है. ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि प्रीमियम वाहनों के प्रति कंज्यूमर्स के व्यवहार में बदलाव के कारण एंट्री कार सेगमेंट की डिमांड में नरमी बनी हुई है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)