scorecardresearch

ICICI Bank के स्टॉक में मिल सकता है 27% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने 1600 रुपये तक का दिया टारगेट

ICICI Bank : आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक निफ्टी 50 और सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बना हुआ है. आज बैंकिंग स्टॉक 3.50 फीसदी मजबूत होकर 1301 रुपये पर पहुंच गया.

ICICI Bank : आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक का स्टॉक निफ्टी 50 और सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बना हुआ है. आज बैंकिंग स्टॉक 3.50 फीसदी मजबूत होकर 1301 रुपये पर पहुंच गया.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stocks to buy, motilal oswal top picks, KPIT Technologies, Dixon Tech, Sunteck Realty, high return, stock market investment

ICICI Bank Results : आईसीआईसीआई बैंक ने एक बार फिर मजबूत एसेट क्वालिटी, कास्ट कंट्रोल और हेल्दी बिजनेस ग्रोथ के साथ शानदार प्रदर्शन किया है. (Pixabay)

ICICI Bank Stock Price : आज के कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का स्टॉक निफ्टी 50 और सेंसेक्स 30 का टॉप गेनर बना हुआ है. आज बैंकिंग स्टॉक 3.50 फीसदी मजबूत होकर 1301 रुपये पर पहुंच गया, जबकि नतीजों के पहले शुक्रवार को यह 1255 रुपये पर बंद हुआ था. बैंक ने वीकेंड पर सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया था, जो बाजार और ब्रोकरेज हाउस को पसंद आ गए. नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस इस बैंकिंग स्टॉक पर बुलिश हैं और निवेश की सलाह दे रहे हैं. स्टॉक पर 1600 रुपये तक का टारगेट प्राइस दिया है, जो करंट प्राइस 1255 रुपये से 27 फीसदी ज्यादा है.

Waaree Energies बना 2024 का एक और सुपरहिट IPO, लिस्टिंग पर स्टॉक ने दिया 70% का हाई रिटर्न

Advertisment

मोतीलाल ओसवाल

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank पर Buy रेटिंग दी है और 1500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 1260 रुपये से 19 फीसदी ज्यादा है. आईसीआईसीआई बैंक ने एक बार फिर मजबूत एसेट क्वालिटी, प्रभावशाली कास्ट कंट्रोल और हेल्दी बिजनेस ग्रोथ के साथ शानदार प्रदर्शन दर्ज किया है. नेट इंटरेस्ट इनकम ग्रोथ अनुमान के मुताबिक रही थी, जबकि नेट इंटरेस्ट मार्जिन में तिमाही बेसिस पर 9 बेसिस प्वॉइंट की कमी आई है. टेक्नोलॉजी में बैंक का पर्याप्त निवेश राहत देने वाला है और ब्रोकरेज अनुमान है कि FY25E में C/I रेश्यो सुधरकर 39 फीसदी रह सकता है. हाई यील्ड पोर्टफोलियो (पीएल, सीसी, बिजनेस बैंकिंग) और प्रोडक्ट लाइंस में ब्रॉड बेस्ड ग्रोथ का एक स्टडी मिक्स हेल्दी बिजनेस डाइवर्सिफिकेशन को बनाए रखते हुए प्रॉफिटेबल ग्रोथ को सक्षम कर रहा है.

Samvat 2081 : नए साल में ये 6 फैक्‍टर बाजार के लिए होंगे अहम, दिवाली के दिन मुहूर्त ट्रेंडिंग पर निवेश के लिए चुनें बेस्ट 9 स्टॉक

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि एसेट क्वालिटी सटेबल बनी हुई है और स्ट्रेस का कोई संकेत नहीं है, जिससे GNPA/NNPA रेश्यो में सुधार हुआ है. 131 बिलियल रुपये (लोन का 1.0%) का आकस्मिक प्रोविजनिंग बफर भविष्य में किसी भी साइक्लिक स्ट्रेस के मामले में और अधिक कंफर्ट प्रदान करता है. ब्रोकरेज ने FY25, FY26 के लिए अपने EPS अनुमान को 2.8%, 1.8% बढ़ा दिया है और FY26 में RoA और RoE के 2.19% और 17.4% रहने का अनुमान लगाया है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि बैंक FY24-26 के दौरान PAT में 12% CAGR बनाए रखेगा.

CLSA

ब्रोकरेज हाउस CLSA ने ICICI Bank के शेयर पर outperform रेटिंग दी है और 1600 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक ने पियर्स की तुलना में बेहतर एसेट प्रोविजनिंग की है. ब्रोकरेज का कहना है कि बैंक के लिए एक और मजबूत तिमाही रही और बैलेंसशीट मजबूत रहा है. हालांकि साल के दौरान NII के स्थिर होने की उम्मीद है. ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग लोन स्थिर रहे, और क्रेडिट कास्‍ट अच्छी तरह से कंट्रोल रही. ये फैक्‍टर आईसीआईसीआई बैंक का आउटलुक मजबूत करते हैं. 

Zomato का शेयर 325 रुपये के जाएगा पार या घटकर आ जाएगा 100 रुपये पर, ब्रोकरेज हाउस की क्या है राय

Nomura

नोमुरा ने ICICI Bank के शेयर पर buy रेटिंग बरकरार रखी है और टारगेट प्राइस 1420 रुपये से बढ़ाकर 1575 रुपये कर दिया है. रिपोर्ट में बैंक के प्रदर्शन को मजबूत बताया है, जिसमें मजबूत लोन और डिपॉजिट ग्रोथ के साथ-साथ मजबूत एसेट क्‍वालिटी का प्रदर्शन भी शामिल है. नोमुरा का अनुमान है कि आईसीआईसीआई बैंक का प्रीमियम वैल्‍युएशन कायम रहेगा और उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025-27 के दौरान बैंक का रिटर्न ऑन एसेट्स 2.3% और रिटर्न ऑन इक्विटी 18% रहेगा. 

इनके अलावा ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने ICICI Bank पर outperform रेटिंग देतें हुए टारगेट प्राइस 1350 रुपये कर दिया है. जबकि Jefferies ने ICICI Bank पर buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1460 रुपये से बढ़ाकर 1550 रुपये कर दिया है. 

Hyundai Motor : ब्रोकरेज ने हुंडई मोटर पर लो टारगेट प्राइस के साथ दी Reduce रेटिंग, क्‍यों मारुति का स्‍टॉक हो सकता है बेहतर विकल्‍प 

ICICI Bank का मुनाफा बढ़ा 

आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा सितंबर तिमाही में 18.8 फीसदी बढ़कर 12,948 करोड़ रुपये रहा है. एकल आधार पर मुनाफा 14.5 फीसदी बढ़कर 11,746 करोड़ रुपये रहा. कुल आमदनी बढ़कर 47,714 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 40,697 करोड़ रुपये थी. बैंक की कोर इंटरेस्‍ट इनकम 9.5 फीसदी बढ़कर 20,048 करोड़ रुपये रही है. एनआईएम सितंबर तिमाही में 4.36 फीसदी रहा. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

ICICI Bank Stock Price Buy ICICI Bank