/financial-express-hindi/media/media_files/cED25kv5I5R8llnutxbe.jpg)
IPO Market News : अगर आप आईपीओ मार्केट में निवेश करते हैं तो अगले हफ्ते के एक्शन के लिए तैयार रहें. अगले हफ्ते 2 नए स्टॉक की शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली है. इनमें एलाइड ब्लेंडर्स (Allied Blenders IPO) और व्रज आयरन एंड स्टील (Vraj Iron and Steel IPO) के आईपीओ शामिल हैं. एलाइड ब्लेंडर्स के इश्यू का आज अखिरी दिन है और यह 2 जुलाई को लिस्ट होगा. जबकि व्रज आयरन एंड स्टील के इश्यू का आज दूसरा दिन है और यह 3 जुलाई को लिस्ट होना है. ग्रे मार्केट से तो दोनों ही स्टॉक की मजबूत लिस्टिंग के संकेत मिल रहे हैं, वहीं सब्सक्रिप्शन के मामले में शराब बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स ने जोरदार रिकवरी की है. व्रज आयरन एंड स्टील को पहले से ही निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
एलाइड ब्लेंडर्स सब्सक्रिप्शन स्टेटस
एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आईपीओ को तीसरे और आखिरी दिन अच्छा रिस्पांस (Allied Blenders IPO Subscription Status) मिल रहा है. यह आईपीओ अपने तीसरे दिन 25 गुना सब्सक्राइब हो गया है. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 4.63 गुना भरा है. जबकि 50 फीसदी कोटा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है और यह 53.01 गुना भरा है. वहीं इस आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह 34.04 गुना भरा है. कर्मचारियो के लिए रिजर्व हिस्सा 10.16 गुना भरा है.
व्रज आयरन एंड स्टील सब्सक्रिप्शन स्टेटस
व्रज आयरन एंड स्टील के आईपीओ को निवेशकों ने अच्छा रिस्पांस (Vraj Iron and Steel IPO Subscription Status) दिया है. यह आईपीओ अपने पहले दूसरे दिन तक करीब 17.91 गुना भर गया है. आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह अबतक 20.51 गुना भरा है. जबकि 50 फीसदी कोटा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 97 फीसदी ही भरा है. वहीं इस आईपीओ में 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है और यह अबतक 34.43 गुना भरा है.
अडानी ग्रुप पर जेफरीज बुलिश, Buy, sell or hold? किस शेयर पर क्या रेटिंग
एलाइड ब्लेंडर्स जीएमपी (Allied Blenders GMP)
एलाइड ब्लेंडर्स के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन मजबूत हुआ है तो एक दिन पहले की तुलना में ग्रे मार्केट में भाव कुछ गिरा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 281 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 27 फीसदी है. यानी इश्यू प्राइस 281 रुपये की तुलना में स्टॉक 356 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
व्रज आयरन एंड स्टील जीएमपी (Vraj Iron GMP)
व्रज आयरन के आईपीओ को लेकर भी ग्रे मार्केट (Vraj Iron and Steel IPO GMP) में क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक ग्रे मार्केट में 75 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 207 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 36 फीसदी है. यानी इश्यू प्राइस 207 रुपये की तुलना में स्टॉक 282 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
1 लाख लगाकर 4 हफ्ते में पा सकते हैं 19000 रुपये का मुनाफा, ये 4 स्टॉक दम दिखाने को तैयार
एलाइड ब्लेंडर्स पर राय
Swastika Investmart की हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याती ने एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स के आईपीओ से दूर रहने की सलाह देते हुए Avoid रेटिंग दी है. उनका कहना है कि एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स की एक मजबूत ब्रांड प्रेजेंस है. कंपनी के पास डाइवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और एक आल इंडिया इंडियन डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क है. हालांकि वित्तीय प्रदर्शन अस्थिर रहा है. इसके अलावा, इंडियन मेड फॉरेन लिकर इंडस्ट्री को बढ़ती प्रतिस्पर्धा, संभावित टैक्स बढ़ोतरी और बहुत ज्यादा रेगुलेटेट वातावरण का सामना करना पड़ रहा है. वैल्युएशन भी ज्यादा है.
Nifty 100 : 3 साल में 40% लार्जकैप स्टॉक बन गए मल्टीबैगर, लेकिन इन शेयरों का रहा बुरा हाल
व्रज आयरन एंड स्टील पर सलाह
ब्रोकरेज हाउस SMIFS ने व्रज आयरन एंड स्टील पर सब्सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड तेजी से शहरीकरण, बुनियादी ढांचे के विकास और प्रमुख क्षेत्रों में सरकारी निवेश द्वारा संचालित स्टील इंडस्ट्री की मजबूत विकास संभावनाओं को भुनाने के लिए तैयार है. स्टील इंडस्ट्री GDP ग्रोथ से निकटता से जुड़ा हुआ है, इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स और हाउसिंग डेवलपमेंट से मांग बढ़ रही है. कंपनी की रणनीतिक विस्तार योजनाएं इसकी उत्पादन क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए निर्धारित हैं, जो वर्तमान में 231,600 टन सालाना (टीपीए) है और वित्त वर्ष 2026 तक 500,100 टीपीए तक बढ़ने की उम्मीद है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us