scorecardresearch

Mahindra & Mahindra Q2 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा के नतीजों का एलान, स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये हुआ

Mahindra & Mahindra Q2 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13% बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कन्सॉलिटेडेट नेट प्रॉफिट 35% बढ़कर 3,171 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा.

Mahindra & Mahindra Q2 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 13% बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये हो गया, जबकि कन्सॉलिटेडेट नेट प्रॉफिट 35% बढ़कर 3,171 करोड़ रुपये पर जा पहुंचा.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Mahindra & Mahindra Q2 results, M&M Q2 profit, Mahindra Q2 earnings, महिंद्रा एंड महिंद्रा तिमाही नतीजे, महिंद्रा मुनाफा, Mahindra Q2 revenue, महिंद्रा Q2 रेवेन्यू, Mahindra stock price

Mahindra & Mahindra मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)

Mahindra & Mahindra Q2FY25 Results: महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. गुरुवार को घोषित इन नतीजों के मुताबिक कंपनी का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट 13% बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में मुनाफे में इस वृद्धि के पीछे कंपनी की मजबूत रेवेन्यू वृद्धि का योगदान है. जबकि इसी अवधि के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 35% बढ़कर 3,171 करोड़ रुपये हो गया.

रेवेन्यू में उछाल

कंपनी का स्टैंडअलोन ऑपरेशनल रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 13% की वृद्धि के साथ 27,553 करोड़ रुपये हो गया है. यह आंकड़ा बाजार के अनुमानों को भी पार कर गया है, जो कि 27,144 करोड़ रुपये के आसपास था. वहीं कंपनी का कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू भी 37,689 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) की स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने इस तिमाही में कन्सॉलिडेटेड ऑपरेशनल इनकम 37,924 करोड़ रुपये दर्ज की, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 10% अधिक है.

Advertisment

Also read : PM Vidyalaxmi Scheme: पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम से हायर एजुकेशन के लिए बिना गारंटी मिलेगा लोन, किन्हें होगा फायदा, कैसे करें आवेदन?

ऑटो सेगमेंट का शानदार प्रदर्शन

M&M के ऑटो सेगमेंट में इस तिमाही में अब तक का सबसे ज्यादा वॉल्यूम देखा गया, जिसमें 2,31,000 यूनिट्स की बिक्री हुई. इस प्रदर्शन का मुख्य कारण SUV क्षमता में बढ़ोतरी और थार रॉक्स (Thar Roxx) जैसे नए मॉडल की लॉन्चिंग रही. 

- ऑटो सेगमेंट का कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू 15% बढ़कर 21,755 करोड़ रुपये हो गया.

- ऑटो सेगमेंट का कन्सॉलिडेटेड मुनाफा (PAT) 40% बढ़कर 1,423 करोड़ रुपये तक पहुंच गया.

- SUV बिक्री और बाजार हिस्सेदारी: कंपनी के SUV की बिक्री में 18% की वृद्धि हुई जबकि बाजार हिस्सेदारी में 190 बेसिस पॉइंट्स का उछाल आया, जिससे इसकी कुल हिस्सेदारी 21.9% हो गई.

 Also read : PM Internship Scheme 2024: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम में हर महीने मिलेंगे 5000 रुपये, जानें डेडलाइन, रजिस्ट्रेशन का तरीका और योग्यता समेत हर जरूरी डिटेल

फार्म इक्विपमेंट सेगमेंट में मिला-जुला प्रदर्शन

ट्रैक्टर की मांग में सुधार हुआ और बिक्री वॉल्यूम 4% बढ़कर 92,382 यूनिट्स तक पहुंच गई. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में चुनौतियों के चलते इस सेगमेंट का रेवेन्यू थोड़ा घटकर 8,194 करोड़ रुपये रह गया और मुनाफा 800 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा.

सर्विसेज सेगमेंट में मजबूत ग्रोथ

सर्विसेज सेगमेंट में कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू 2% बढ़कर 9,010 करोड़ रुपये हो गया, जबकि मुनाफा लगभग दोगुना होकर 947 करोड़ रुपये हो गया. इसमें महिंद्रा फाइनेंस की मजबूत एसेट ग्रोथ और टेक महिंद्रा के मार्जिन में सुधार का प्रमुख योगदान रहा.

- महिंद्रा फाइनेंस के एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) में 20% का इजाफा हुआ और बैड लोन की क्वॉलिटी में भी सुधार हुआ, जिसमें स्टेज 3 एसेट्स घटकर 3.8% रह गईं.

- टेक महिंद्रा ने EBIT मार्जिन में 490 बेसिस पॉइंट्स का सुधार दर्ज किया है.

 Also read : Trump 2.0: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत, 10 प्वाइंट में समझें भारत के लिए क्या है इसका मतलब

महिंद्रा एंड महिंद्रा के नतीजों की बड़ी बातें 

  • स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट: 13% बढ़कर 3,841 करोड़ रुपये
  • कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट: 35% बढ़कर 3,171 करोड़ रुपये
  • स्टैंडअलोन रेवेन्यू : 27,553 करोड़ रुपये, 13% ग्रोथ
  • कन्सॉलिडेटेड रेवेन्यू : 37,689 करोड़ रुपये 

Also read : SBI MF की टॉप 5 स्कीम ने 1 साल में 55% से 64% तक दिया रिटर्न, SIP पर भी मिला मोटा मुनाफा, क्या इनमें करना चाहिए निवेश?

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने दूसरी तिमाही में अपनी मुनाफे में ठोस वृद्धि दर्ज की है, जो कंपनी के मजबूत प्रदर्शन और बाजार में उसकी अच्छी स्थिति को दर्शाती है. इस तरह के नतीजे कंपनी के निवेशकों के लिए भी एक अच्छा संकेत हैं और भविष्य में कंपनी के विकास की संभावनाएं उजागर करते हैं.

Mahindra Mahindra and Mahindra