/financial-express-hindi/media/media_files/YKh7qu6zlq1z7xStTsh0.jpg)
PM Vidyalaxmi Scheme 2024 के तहत छात्रों को बिना किसी गारंटी के हायर एजुकेशन के लिए कर्ज दिया जाएगा . (Image : Financial Express)
PM Vidyalaxmi Scheme 2024: Who is eligible, how to apply : पीएम विद्यालक्ष्मी योजना 2024 केंद्र सरकार की एक नई पहल है, जिसका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को हायर एजुकेशन हासिल करने में मदद करना है. इस योजना के तहत छात्रों को बिना किसी गारंटी के, बैंक और वित्तीय संस्थानों से शिक्षा के लिए कर्ज दिया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की आर्थिक दिक्कत उनकी पढ़ाई में रुकावट न बने. 6 नवंबर को जारी एक प्रेस रिलीज में सरकार की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है.
पीएम विद्यालक्ष्मी स्कीम के लाभ
- बिना गारंटी और जमानत के लोन: हायर एजुकेशन में प्रवेश लेने वाले छात्रों को इस योजना के तहत बिना किसी गारंटी या जमानत के एजुकेशन लोन प्राप्त होगा.
- पूरी ट्यूशन फीस का कवरेज: योजना में ट्यूशन फीस के साथ-साथ कोर्स से संबंधित अन्य खर्चों का भी कवरेज दिया जाएगा.
- क्रेडिट गारंटी: 7.5 लाख रुपये तक के ऋण के लिए 75% की क्रेडिट गारंटी प्रदान की जाएगी जिससे बैंकों को ऋण देने में सहूलियत मिलेगी.
स्कीम के लिए कौन है एलिजिबल
- योजना का लाभ केवल उन्हीं छात्रों को मिलेगा जिन्होंने ‘क्वॉलिटी हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूशन्स” (QHEIs) में प्रवेश लिया है. ये संस्थान NIRF रैंकिंग में टॉप 100 में आने चाहिए या केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित होने चाहिए.
- योजना का लाभ उन छात्रों को मिलेगा जिनकी सालाना पारिवारिक आमदनी 8 लाख रुपये तक है और जो अन्य किसी सरकारी छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं ले रहे हैं.
एजुकेशन लोन के ब्याज पर सब्सिडी
- इस स्कीम के तहत न सिर्फ गारंटी मुक्त एजुकेशन लोन मिलेगा, बल्कि कर्ज पर वसूले जाने वाले ब्याज पर 3% की सब्सिडी भी मिल पाएगी. यह सब्सिडी 10 लाख रुपये तक के कर्ज पर मोरेटोरियम अवधि के दौरान दी जाएगी. इससे छात्रों पर आर्थिक बोझ कम होगा और शिक्षा के खर्चों को आसानी से पूरा कर सकेंगे. स्कीम के तहत लाभ देने के लिए सरकारी संस्थानों और तकनीकी/पेशेवर कोर्स करने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.
कितने छात्रों को मिलेगा लाभ?
सरकार ने इस योजना के लिए 2024-25 से लेकर 2030-31 तक 3,600 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है. अनुमान है कि इससे करीब 7 लाख नए छात्रों को लाभ मिल पाएगा.
स्कीम के लिए कैसे करें आवेदन
इस योजना के लिए एलिजिबिलिटी पूरी करने वाले छात्र “PM-Vidyalaxmi” नामक केंद्रीय पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल पर सभी बैंकों के लिए एक सरल प्रक्रिया बनाई गई है, जिससे छात्र एजुकेशन लोन के साथ ब्याज सब्सिडी का लाभ आसानी से उठा सकें. स्कीम के तहत ब्याज सब्सिडी का भुगतान ई-वाउचर और सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) वॉलेट के माध्यम से किया जाएगा.
1. PM-Vidyalaxmi पोर्टल पर जाएं: इस पोर्टल पर सभी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया उपलब्ध है.
2. आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें: पहचान पत्र, प्रवेश प्रमाण पत्र, और पारिवारिक आय प्रमाण पत्र जैसे आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें.
3. ऑनलाइन आवेदन करें: पोर्टल पर उपलब्ध फॉर्म को भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
4. स्टेटस ट्रैक करें: आवेदन के बाद छात्र अपने आवेदन की स्थिति को पोर्टल के माध्यम से ट्रैक कर सकते हैं.
इन्हें मिलेगा योजना का फायदा
यह योजना ऐसे छात्रों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होगी :
- जिन्हें हाई क्वॉलिटी वाले हायर एजुकेशनल संस्थानों में पढ़ाई करनी है.
- जिनकी पारिवारिक आय कम है और वे अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले रहे हैं.
- तकनीकी या पेशेवर पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी.
पीएम विद्यालक्ष्मी योजना 2024 मोदी सरकार का एक बड़ा कदम है जो छात्रों को बिना किसी आर्थिक बाधा के हायर एजुकेशन में प्रवेश पाने में मदद करेगा. सरकार की इस योजना से लाखों छात्रों को सीधे लाभ मिलेगा और वे अपने शैक्षणिक और व्यावसायिक सपनों को साकार कर सकेंगे.