/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/06/hE6dli3rzs0oK9mQEyuc.jpg)
SBI Mutual Fund की टॉप 5 इक्विटी स्कीम्स ने पिछले 1 साल में अपने निवेशकों को धुआंधार रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
SBI Mutual Fund Top 5 Equity Schemes: देश के सबसे बड़े म्यूचुअल फंड हाउस में शामिल एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की टॉप 5 इक्विटी स्कीम्स ने पिछले 1 साल में एकमुश्त निवेश पर अपने निवेशकों को धुआंधार रिटर्न दिए हैं. SBI म्यूचुअल फंड की इन पांच स्कीम का एक साल का औसत रिटर्न 55 से 64 फीसदी तक रहा है, जो किसी भी लिहाज से बेहद शानदार कहा जा सकता है. खास बात ये है कि पब्लिक सेक्टर यानी सरकारी कंपनियों के शेयरों में निवेश करने वाले पीएसयू फंड ने इन टॉप 5 स्कीम में सबसे ऊपर जगह बनाई है. इसके अलावा इन टॉप 5 फंड में हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करने वाली स्कीम से लेकर इंडेक्स फंड, ईटीएफ और इक्विटी लिंक्ड सेविंग्स स्कीम (ELSS) की कैटेगरी में आने वाली स्कीम तक शामिल हैं. इन सभी स्कीम्स का पिछले 3 साल का एसआईपी रिटर्न (SIP Return) भी अच्छा खासा रहा है.
SBI म्यूचुअल फंड की टॉप 5 स्कीम
स्कीम का नाम / एकमुश्त निवेश पर 1 साल का रिटर्न
- SBI PSU Fund (Direct Plan) : 64.48 %
- SBI Healthcare Opportunities Fund (Direct Plan) : 57.16 %
- SBI Long Term Advantage Fund Series V (Direct Plan) : 56.04 %
- SBI Nifty Next 50 ETF : 55.70 %
- SBI Nifty Next 50 Index Fund (Direct Plan) : 55.33 %
(Source : AMFI, Value Research)
SIP के जरिये निवेश पर कितना मिला रिटर्न
स्कीम का नाम / 3 साल का SIP रिटर्न (एन्युलाइज्ड)
- SBI PSU Fund (Direct Plan) : 45.28 %
- SBI Healthcare Opportunities Fund (Direct Plan) : 38.17 %
- SBI Long Term Advantage Fund Series V (Direct Plan): 34.64 %
- SBI Nifty Next 50 ETF : 29.26 %
- SBI Nifty Next 50 Index Fund (Direct Plan) : 28.38 %
(Source : Value Research)
इन सभी स्कीम में एक जैसा क्या है
SBI म्यूचुअल फंड की ऊपर दी गई टॉप 5 स्कीम अलग-अलग कैटेगरी में आती हैं. मिसाल के तौर पर SBI पीएसयू फंड मुख्य रूप से सरकारी कंपनियों के स्टॉक्स में निवेश करने वाली थीमैटिक स्कीम है, जबकि SBI हेल्थकेयर ऑपर्च्युनिटीज फंड एक सेक्टोरल फंड है, जो खास तौर पर हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनियों में पैसे लगाता है. इसी तरह SBI लॉन्ग टर्म एडवांटेज फंड एक इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) है. SBI निफ्टी नेक्स्ट 50 ईटीएफ एक लार्जकैप एक्सचेंज ट्रेडेड फंड है, तो SBI Nifty नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड अपने नाम के मुताबिक उन्हीं कंपनियों में निवेश करने वाला लार्जकैप इंडेक्स फंड है. अलग-अलग तरह के म्यूचुअल फंड होने के बावजूद इन सबमें दो बातें एक जैसी हैं - एक तो ये सभी इक्विटी स्कीम्स हैं और दूसरे इन सभी का रिस्क लेवल 'बहुत अधिक' (Very High) है. यह बात तो पहले ही साफ हो चुकी है कि इन सभी स्कीम्स ने अपने निवेशकों को मोटा मुनाफा देकर मालामाल करने का काम किया है.
किनके लिए सही हैं ये फंड?
SBI म्यूचुअल फंड की यह सभी स्कीम्स उन निवेशकों के लिए बेहतर विकल्प हो सकती हैं, जो वेल्थ क्रिएशन के मकसद से इक्विटी फंड्स में लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट करना चाहते हैं. इसके साथ ही उनके पास मार्केट से जुड़ा हाई रिस्क बर्दाश्त करने की क्षमता भी होनी चाहिए. ध्यान रहे कि थीमैटिक और सेक्टोरल फंड्स तो खास तौर पर ज्यादा रिस्की माने जाते हैं. जो निवेशक अपने रिस्क प्रोफाइल को समझने के बाद इनमें निवेश करना चाहते हैं, उन्हें याद रखना चाहिए कि इक्विटी स्कीम्स में लंबी अवधि के निवेश के लिए सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये पैसे लगाना बेहतर होता है. इससे रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का लाभ मिलता है और साथ ही बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम करने में भी मदद मिलती है. इक्विटी फंड्स में निवेश का पूरा फायदा लंबी अवधि यानी कम से कम 5 साल के लिए पैसे लगाने पर ही मिलता है. इसलिए जिन निवेशकों को शॉर्ट टर्म के लिए इनवेस्टमेंट करना हो, उन्हें इक्विटी फंड्स से दूर रहना चाहिए.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी देना है किसी स्कीम में निवेश की सलाह देना नहीं. किसी भी इक्विटी म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं देता. निवेश से जुड़े फैसले अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)