scorecardresearch

Mamata Machinery Share Allotment : ममता मशीनरी के शेयर मिले तो एक दिन में डबल हो सकता है पैसा, तुरंत चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

Mamata Machinery to List : पैकेजिंग मशीनरी बनाने वाली ममता मशीनरी के आईपीओ में आज 24 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्‍मीद है. जिन निवेशकों ने आईपीओ में बोली लगाई है, उन्‍हें शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा.

Mamata Machinery to List : पैकेजिंग मशीनरी बनाने वाली ममता मशीनरी के आईपीओ में आज 24 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्‍मीद है. जिन निवेशकों ने आईपीओ में बोली लगाई है, उन्‍हें शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Power Finance Corporation, PFC, PFC Stock Price Today, PFC Results, PFC Results, PFC Profit, PFC Revenue

Mamata Machinery : यूरोप, अफ्रीका और मध्य पूर्व जैसे क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति का विस्तार करके कंपनी के पास मजबूत लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ क्षमता है. Photograph: (Freepik)

Mamata Machinery Share Allotment Check and Latest GMP : पैकेजिंग मशीनरी बनाने वाली कंपनी ममता मशीनरी लिमिटेड (Mamata Machinery)  के आईपीओ में आज 24 दिसंबर 2024 को शेयर अलॉटमेंट फाइनल होने की उम्‍मीद है. जिन निवेशकों ने आईपीओ में बोली लगाई है, उन्‍हें शेयर अलॉटमेंट का इंतजार होगा. इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से शानदार रिस्‍पांस मिला है और यह ओवरआल 195 गुना के करीब सब्‍सक्राइब हुआ है. वहीं इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम इसके आईपीओ प्राइस की तुलना में 100 फीसदी से से भी ज्‍यादा कीमत पर लिस्ट होने का संकेत दे रहा है. आपने अगर अप्‍लाई किया है तो बीएसई और रजिस्‍ट्रार की वेबसाइट से अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक कर सकते हैं. स्टॉक की बीएसई और एनएसई पर लिस्टिंग 27 दिसंबर को होगी.

Stocks to Buy : 10 लाख लगाकर 1 महीने में 90 हजार मुनाफा कमाने का मौका, नए साल पर पार्टी करा सकते हैं ये स्टॉक

Mamata Machinery GMP : 107%

Advertisment

ममता मशीनरी लिमिटेड के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में जबरदस्‍त क्रेज देखने को मिल रहा है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 260 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है.  यह अपर प्राइस बैंड 243 रुपये के लिहाज से 107 फीसदी प्रीमियम है. ग्रे मार्केट का संकेत देखें तो यह स्‍टॉक इश्‍यू प्राइस 243 रुपये की तुलना में 503 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

Mamata Machinery IPO Subscription : 195 गुना

ममता मशीनरी का आईपीओ ओवरआल करीब 195 गुना सब्सक्राइब हुआ है. इसमें क्यूआईबी (QIB) के लिए 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 235.88 गुना सब्सक्राइब हुआ है. एनआईआई (NII) के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह कुल 274.38 गुना भरा है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व 35 फीसदी हिस्सा 138.08 गुना भरा है. कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्से को कुल 153.27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है.

High Return! इंडिया का लोकल सर्च इंजन Just Dial दे सकता है 190% रिटर्न, आखिर इस शेयर पर ब्रोकरेज हाउस क्‍यों है इतना बुलिश

शेयर अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक : BSE की वेबसाइट से

इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Mamata Machinery Limited डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.

शेयर अलॉटमेंट स्‍टेटस चेक : रजिस्ट्रार की वेबसाइट से

Link Intime इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://linkintime.co.in/initial_offer
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Mamata Machinery Limited टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें.
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.

IPO Market Return 2024 stock market listing Ipo