/financial-express-hindi/media/media_files/Y2CnI2xpPjwQISCF9ec2.jpg)
Best Stocks to Buy : फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. (Pixabay)
Stock Market Investment for Short Term : क्या आप बाजार में शॉर्ट टर्म के लिए पैसा लगाकर 3 से 4 हफ्तों में हाई रिटर्न चाहते हैं. अगर हां तो आपके पास अच्छा मौका है. फंडामेंटली मजबूत कुछ स्टॉक आने वाले 1 महीने के अंदर तेज रैली दिखाने को तैयार हैं. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऐसे 3 शेयरों की लिस्ट दी है, जो अगले 20 से 30 दिनों में करंट प्राइस से 17 से 18 फीसदी तक मजबूत हो सकते हैं. यानी आप 1 महीने के लिए बाजार में 5 लाख रुपये लगाकर उस पर 90 हजार रुपये तक मुनाफा कमा सकते हैं. अगर इनमें अभी पैसे लगाएं तो नए साल के पहले महीने में आपकी पार्टी हो सकती है. इन शेयरों की लिस्ट में Action Construction Equipment, Aegis Logistics और Dr. Reddy's Laboratories शामिल हैं.
Action Construction Equipment
CMP : 1493 रुपये
Buy Range : 1460-1432 रुपये
Stop loss : 1340 रुपये
Upside : 15%–18%
एक्शन कंस्ट्रक्शन ने वीकली चार्ट पर 1460 के लेवल पर 'फॉलिंग चैनल' पैटर्न को मजबूत वॉल्यूम के साथ निर्णायक रूप से ब्रेक किया, जो मिड टर्म के अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर को 644 से 1695 तक की रैली के 38% फिबोनाची रिट्रेसमेंट लेवल पर सपोर्ट मिला, जो 1168 के करीब था, और इसमें तेज रिबाउंड देखने को मिला, जिससे एक मजबूत मिड टर्म का सपोर्ट बेस बना. वीकली RSI स्ट्रेंथ इंडीकेटर अपनी रिफरेंस लाइन से ऊपर है, जो पॉजिटिव है. यह शेयर 3 से 4 हफ्ते में 1660-1700 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Aegis Logistics
CMP : 835 रुपये
Buy Range : 825-809 रुपये
Stop loss : 758 रुपये
Upside : 14% –17%
एजीस लॉजिस्टिक बाउंस के साथ मिड टर्म अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के पार बना हुआ है, जिससे ट्रेंडलाइन पर मजबूत सपोर्ट की पुष्टि हो रही है. अपवार्ड स्लोपिंग ट्रेंडलाइन के पास सपोर्ट लेवल पर वॉल्यूम एक्टिविटीज में बढ़ोतरी से पता चलता है कि मार्केट पार्टिसिपेंट इस महत्वपूर्ण सपोर्ट लेवल में अपनी पोजीशन बना रहे हैं. स्टॉक अपने प्रमुख शॉर्ट टर्म और मिड टर्म डेली मूविंग एवरेज (20, 50, 100, और 200 दिन) से पार बना हुआ है, जो पॉजिटिच संकेत है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI अपने रिफरेंस लाइन को पार कर गया है, जो स्टॉक में खरीदारी का संकेत है. शेयर जल्द ही 935-955 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
Zomato : घाटे वाला स्टॉक जोमेटो कैसे बना मल्टीबैगर, कई दिग्गज कंपनियों से आगे निकलने का पूरा सफर
Dr. Reddy's Laboratories
CMP : 1345 रुपये
Buy Range : 1330-1304 रुपये
Stop loss : 1275 रुपये
Upside: 7% –9%
Dr. Reddy's ने वीकली चार्ट पर 1288 के लेवल पर फालिंग चैनल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म के अपट्रेंड के जारी रहने का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्छे खासे वॉल्यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्टॉक वीकली चार्ट पर हायर हाई और हायर लो पैटर्न बना रहा है, जो मिड टर्म अपट्रेंड के ऊपर अपनी स्थिति बनाए हुए है. वीकली स्ट्रेंथ इंडीकेटर RSI अपने रिफरेंस लाइन को पार कर गया है, जो स्टॉक में खरीदारी का संकेत है. शेयर जल्द ही 1405-1430 रुपये का लेवल दिखा सकता है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)