/financial-express-hindi/media/media_files/IejuxNBV25h5LemBhmjX.jpg)
Manba Finance : 30 सितंबर को कंपनी के शेयर की मजबूत लिस्टिंग हो सकती है. 26 सितंबर 2024 को शेयर अलॉटमेंट फाइनल होगा. (Pixabay)
Manba Finance IPO Subscription Status / GMP : नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी मनबा फाइनेंस (Manba Finance) के आईपीओ (IPO) को निवेशकों ने खूब भाव दिया है. यह आईपीओ अपने आखिरी दिन 215 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हो गया है. आईपीओ का साइज 151 करोड़ रुपये के करीब है, वहीं निवेशकों ने इसमें 22593 करोड़ रुपये की बोली लगाई है. वहीं ग्रे मार्केट में भी इसका प्रीमियम 50 फीसदी पहुंच गया है. ऐसे में 30 सितंबर को कंपनी के शेयर की बीएसई और एनएसई पर मजबूत लिस्टिंग हो सकती है. 26 सितंबर 2024 को शेयर अलॉटमेंट फाइनल होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 114-116 रुपये प्रति शेयर तय किया था.
KRN Heat Exchanger IPO : आईपीओ के पहले ही दिन जीएमपी 100% के पार, आपको क्यों कर लेना चाहिए Subscribe
Manba Finance IPO : सब्सक्रिप्शन स्टेटस
मनबा फाइनेंस का आईपीओ अपने आखिरी दिन 25 सितंबर 2024 को ओवरआल 215 गुना सब्सक्राइब हो गया है. आईपीओ में 35 फीसदी कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह करीब 128.76 गुना भरा है. QIB के लिए 50 फीसदी कोटा रिजर्व था और यह 148.55 गुना भरा है. जबकि NII के लिए 15 फीसदी कोटा रिजर्व था और यह अबतक 505.73 गुना भरा है. आईपीओ का साइज 150.8 करोड़ रुपये था, जबकि निवेशकों की ओर से कुल 22593.26 करोड़ रुपये की बोली मिली है.
Manba Finance : GMP 50%
मनबा फाइनेंस के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में खासा क्रेज बना हुआ है. कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 60 रुपये के प्रीमियम पर है. जबकि आईपीओ प्राइस 120 रुपये है. इस लिहाज से 180 रुपये पर लिस्टिंग की उम्मीद दिख रही है, जो 50% प्रीमियम है.
कंपनी के आउटलुक पर ब्रोकरेज हाउस का व्यू
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart के अनुसार कंपनी ने रेवेन्यू, नेट इंटरेस्ट मार्जिन और अन्य सकारात्मक फाइनेंशियल मेट्रिक्स में मजबूत ग्रोथ का प्रदर्शन किया है. हालांकि, कंपनी के साइज, संभावित रिस्क और बाजार की अस्थिरता पर सावधानीपूर्वक विचार करना आवश्यक है.
ब्रोकरेज हाउस SMIFS के अनुसार कंपनी की अभी देश भर में सीमित उपस्थिति है और एनपीए का लेवल ऊंचा है, हालांकि एक अच्छा ग्रोथ ट्रैक रिकॉर्ड है और भविष्य में भी बेहतर ग्रोथ के अवसर हैं.
ब्रोकरेज फर्म बीपी इक्विटीज के अनुसार, मौजूदा इश्यू FY24 बुक वैल्यू के आधार पर 2.3x के P/BV पर प्राइस्ड है, जो उचित वैल्युएशन का संकेत देता है. बीपी इक्विटीज का मानना है कि ग्राहकों की संतुष्टि और इनोवेटिव प्रोडक्ट पर अपने रणनीतिक फोकस के साथ, मनबा फाइनेंस उभरती बाजार जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)