/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/20/qLbGwEw3FJ7PJ5DepYnp.jpg)
Buy Trent : ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने ट्रेंट के शेयर में अपना टारगेट प्राइस बढ़ाते हुए खरीदारी की सलाह दी है. (Pixabay)
Tata Group Stock, Trent Stock Price Today : टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर माने जाने वाला स्टॉक ट्रेंट फिलहाल अपने एक साल के हाई 8,345 रुपये से करीब 30 फीसदी डिस्काउंट 5,898 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. इस भारी भरकम डिस्काउंट पर स्टॉक खरीदने का अच्छा मौका है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने शेयर में अपना टारगेट प्राइस बढ़ाते हुए खरीदारी की सलाह दी है. नुवामा के अनुसार कंपनी के फंडामेंटल मजबूत नजर आ रहे हैं और कई ऐसे फैक्टर हैं, जो भविष्य में स्टॉक में मजबूती आने का संकेत दे रहे हैं.
ट्रेंट मार्केट गुरू राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो का प्रमुख स्टॉक है. वैल्यू के लिहाज से यह उनके पोर्टफोलियो में एवन्यू सुपरमार्ट के बाद सबसे बड़ा स्टॉक है. इस शेयर ने 3 साल में 77 फीसदी CAGR, 5 साल में 55 फीसदी CAGR और 10 साल में 48 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है.
स्टॉक में खरीदारी की सलाह
ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने ट्रेंट के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह देते हुए अपने टारगेट प्राइस को बढ़ाकर 6,627 रुपये कर दिया है, जो पहले 6,224 रुपये था. स्टॉक शुक्रवार को 5724 रुपये पर बंद हुआ था. ब्रोकरेज का कहना है कि ट्रेंट के इन्वेस्टर डे ने हमारे पॉजिटिव व्यू को और मजबूत किया है. मैनेजमेंट ने अपनी ग्रोथ स्ट्रैटेजीज और की परफॉर्मेंस इंडीकेटर्स (KPIs) पर फोकस करते हुए LFL ग्रोथ से अधिक सिटी मार्केट शेयर पर जोर दिया. साथ ही, उन्होंने स्टार इनिशिएटिव में हाइजीन और क्वालिटी की अहमियत पर भी फोकस रहने की बात कही, जो फ्रेश ऑफरिंग के जरिए स्टोर में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए महत्वपूर्ण है.
आगे देखते हुए, जूडियो (Zudio) को प्रमुख ग्रोथ इंजन के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि, छोटे स्टोर कॉन्सेप्ट्स, जैसे कि समोह और जूडियो ब्यूटी की फाइनेंशियल स्टेबिलिटी अब तक पूरी तरह साबित नहीं हुई है, जिससे उनके बड़े पैमाने पर विस्तार को सपोर्ट किया जा सके. ब्रोकरेज बिजनेस आउटलुक को लेकर पॉजिटिव बना हुआ है और FY27 के लिए रेवेन्यू अनुमान को 0.4% बढ़ाया है और PAT (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) को 4% घटाया है.
Trent को लेकर पॉजिटिव फैक्टर
फैशन बिजनेस में बने रहना : फैशन बिजनेस में प्रासंगिक बने रहना सबसे महत्वपूर्ण है, और सभी फैसले इसी पर केंद्रित हैं. LFL (समान स्टोर ग्रोथ), स्टोर की संख्या और कुल पता योग्य बाजार (TAM) को सेकंडरी माना गया है.
लंबी अवधि की रेवेन्यू ग्रोथ : कंपनी ने लंबी अवधि में 25% रेवेन्यू ग्रोथ का लक्ष्य तय किया है.
समोह और जूडियो ब्यूटी : समोह और जूडियो ब्यूटी जैसे सेग्मेंट घाटे में नहीं हैं, लेकिन मैनेजमेंट ने यह माना है कि इन प्रारूपों ने अभी तक अपनी प्रासंगिकता साबित नहीं की है. प्रासंगिकता साबित होने के बाद ही मैनेजमेंट तेज विस्तार पर ध्यान देगा.
स्टार प्रारूप में स्टोर जोड़ने का लक्ष्य : स्टार प्रारूप में स्टोर जोड़ने के लक्ष्य पूरे नहीं हुए, लेकिन मैनेजमेंट ने नंबर के पीछे भागने के बजाय सावधानी बरतने पर जोर दिया.
खुद के ब्रांड पर फोकस : बिजनेस मॉडल में खुद के ब्रांड की रणनीति प्रमुख है और थर्ड पार्टी ब्रांड वितरित करने में कोई रुचि नहीं है.
टेक एंटीग्रेटेड : मैनेजमेंट के अनुसार, स्टार सहित सभी कंपनी-स्वामित्व वाले ब्रांड तकनीकी रूप से एंटीग्रेट होंगे.
मर्चेंडाइजिंग में मानव नेतृत्व : मर्चेंडाइजिंग के फैसले मानव नेतृत्व में लिए जाते हैं और तकनीक पर सीमित निर्भरता रखी जाती है, ताकि निर्णय और जिम्मेदारी बनी रहे.
स्टार की रिटेल पहल : स्टार के रिटेल सेगमेंट में स्केल बनाना एक लंबी प्रक्रिया होगी, जो दशकों तक चल सकती है.
भारत पर लॉन्ग टर्म फोकस : मैनेजमेंट ने भारत पर लॉन्ग टर्म फोकस करने और उन कैटेगरीज को प्राथमिकता देने की पुष्टि की, जो बार-बार खरीदी जाती हैं. लो परचेज फ्रीक्वेंसी वाली कैटेगरीज, जैसे कि डाइनिंग टेबल, में रुचि नहीं है.
फ्रेंचाइजी मॉडल : फ्रेंचाइजी मॉडल को एक प्रॉपर्टी मॉडल के रूप में स्ट्रक्चर्ड किया गया है, जहां कंपनी ग्राहक प्रस्ताव पर नियंत्रण रखती है और फ्रेंचाइजी भागीदारों को कोई इन्वेंट्री नहीं बेचती.
Trent : आरके दमानी की पसंद का स्टॉक
शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक कहे जाने वाले राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani Portfolio) को ट्रेंट के स्टॉक पर लंबे समय से भरोसा बना हुआ है. ट्रेंडलाइन के डाटा के अनुसार यह स्टॉक उनके पोर्टफोलियो में दिसंबर 2015 तिमाही से बना हुआ है. पिछली 3 तिमाही से उनकी ट्रेंट में 1.3 फीसदी की होल्डिंग बनी हुई है. उनके पास मौजूदा तिमाही में कंपनी के 4,507,407 स्टॉक हैं. जिनकी करंट मार्केट वैल्यू 2,658.2 करोड़ रुपये है.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)