scorecardresearch

Maruti Suzuki Q2 Result: मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट 18% घटकर 3,102 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में मामूली इजाफा

Maruti Suzuki India का शुद्ध मुनाफा 18% की गिरावट के साथ 3,102 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,786 करोड़ रुपये रहा था.

Maruti Suzuki India का शुद्ध मुनाफा 18% की गिरावट के साथ 3,102 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,786 करोड़ रुपये रहा था.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Maruti Suzuki Q2 result, मारुति सुजुकी तिमाही नतीजे, Maruti Suzuki net profit, मारुति सुजुकी नेट प्रॉफिट, Maruti Suzuki revenue, मारुति सुजुकी रेवेन्यू, Maruti Suzuki stock price, मारुति सुजुकी शेयर, Maruti Suzuki vehicle sales, मारुति सुजुकी वाहन बिक्री, Suzuki Motor Gujarat amalgamation, सुजुकी मोटर गुजरात विलय

Maruti Suzuki India ने दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए (File Photo : Reuters)

Maruti Suzuki India Q2 Results: मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही (Q2FY25) के नतीजे मंगलवार को जारी कर दिए. दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 18% की गिरावट के साथ 3,102 करोड़ रुपये पर आ गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी का नेट प्रॉफिट 3,786 करोड़ रुपये था. हालिया मुनाफे में कमी के लिए लंबी अवधि के पूंजीगत लाभ पर टैक्स दर में बदलाव और डेट म्यूचुअल फंड्स पर इंडेक्सेशन लाभ खत्म करने को प्रमुख कारण माना जा रहा है.

रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी

हालांकि, कंपनी के संचालन से होने वाली कुल आय में मामूली वृद्धि देखने को मिली. दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी का रेवेन्यू 37,449 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 37,339 करोड़ रुपये था. इस इजाफे के बावजूद, रेवेन्यू में कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया.

Advertisment

Also read : SBI MF के इस इंडेक्स फंड ने 1 साल में दिया 70% मुनाफा, 3 साल में डबल कर दिए पैसे, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

बिक्री के मिलेजुले आंकड़े

कंपनी की नेट सेल्स 35,589 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में 35,535 करोड़ रुपये थी. मारुति सुजुकी ने कुल 5,41,550 वाहनों की बिक्री की, जिसमें घरेलू बाजार में 4,63,834 वाहन और निर्यात के लिए 77,716 वाहन शामिल हैं. जहां घरेलू बिक्री में 4% की गिरावट दर्ज की गई, वहीं निर्यात में 12% की बढ़ोतरी देखने को मिली.

Also read : Top 5 Multi Asset Funds: टॉप 5 मल्टी एसेट फंड्स ने 5 साल में दिया 29% तक रिटर्न, 3 और 10 साल में भी अच्छा प्रदर्शन, क्या है इनकी सबसे बड़ी खूबी

कंपनी का अहम एलान

मारुति सुजुकी ने यह भी घोषणा की कि उसकी बोर्ड बैठक में सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (Suzuki Motor Gujarat Pvt Ltd) के साथ कंपनी के विलय को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई है. यह विलय कंपनियों के अधिनियम 2013 (Companies Act, 2013) और इनकम टैक्स एक्ट 1961 (Income Tax Act, 1961) के प्रावधानों के तहत किया जाएगा.

Also read : SIP Investment Tips: म्यूचुअल फंड एसआईपी से करनी है धुआंधार कमाई? इन 5 बातों का रखें ध्यान, कम समय में बन जाएगा बड़ा कॉर्पस

बाजार में गिरा मारुति का शेयर

नतीजों की घोषणा के बाद, बीएसई पर कंपनी के शेयर में गिरावट देखने को मिली. मारुति सुजुकी के शेयर लगभग 5.94% की गिरावट के साथ 10,800.60 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहे थे. मारुति सुजुकी ने इस तिमाही में कुछ चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन कंपनी के निर्यात क्षेत्र में सुधार और रणनीतिक विलय के फैसलों से आने वाले समय में स्थिति बेहतर हो सकती है. निवेशकों को कंपनी के भविष्य के निर्णयों पर नजर रखनी चाहिए.

Maruti Suzuki Maruti