/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/29/JFGxskFZtq2tJbZnh3mM.jpg)
Top 5 Multi Asset Funds: मल्टी एसेट फंड्स ने उथल-पुथल के दौर में भी बेहतर रिटर्न दिए हैं. (Image : Pixabay)
Top 5 Multi Asset Allocation Funds: मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स (MAAFs) ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान निवेशकों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है. खासकर बाजार में उतार-चढ़ाव के दौरान इनका आकर्षण और बढ़ जाता है. हाइब्रिड कैटेगरी में आने वाले इन म्यूचुअल फंड्स की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इनके जरिये एक ही स्कीम में इक्विटी, डेट और गोल्ड जैसे अलग-अलग एसेट्स में निवेश किया जा सकता है. जिससे रिस्क और रिटर्न के बीच संतुलन बेहतर होता है. यही वजह है कि इन्हें बाजार में अस्थिरता की स्थिति में निवेश का बेहतर विकल्प माना जाता है. टॉप 5 मल्टी एसेट फंड्स ने पिछले 3, 5 और 10 साल में अपने प्रदर्शन से निवेशकों के भरोसा कायम रखा है. इनका औसत रिटर्न आमतौर पर एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स और बैलेंस्ड एडवांटेज फंड्स की तुलना में बेहतर रहा है. यही वजह है कि इनमें फंड्स का इनफ्लो भी अच्छा खासा रहा है.
मल्टी एसेट फंड्स का आकर्षण क्यों बढ़ा?
मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स (MAAFs) का मुख्य उद्देश्य निवेशकों को बाजार की अस्थिरता के दौरान भी संतुलित रिटर्न देना है. इनमें इक्विटी, डेट, और गोल्ड के अलावा रियल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (REITs) और इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट्स (InvITs) में भी निवेश किया जाता है. ऐसे फंड्स बाजार की परिस्थिति के अनुसार अपनी एसेट एलोकेशन को डायनेमिक तरीके से एडजस्ट करते हैं, जिससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न और कम जोखिम का फायदा मिलता है.
3 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले टॉप 5 मल्टी एसेट फंड
स्कीम का नाम / 3 साल का औसत सालाना रिटर्न
- Quant Multi Asset Fund (Direct Plan): 23.15%
- ICICI Prudential Multi Asset Fund (Direct Plan): 20.00%
- UTI Multi Asset Allocation Fund (Direct Plan): 18.67%
- Nippon India Multi Asset Allocation Fund (Direct Plan): 16.36%
- SBI Multi Asset Allocation Fund (Direct Plan): 15.63%
ये आंकड़े बताते हैं कि पिछले 3 साल के दौरान टॉप 5 मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स ने रिटर्न के मामले में बढ़िया प्रदर्शन किया है.
टॉप 5 मल्टी एसेट फंड्स: 5 साल का रिटर्न
टॉप 5 मल्टी एसेट फंड्स का पिछले 5 साल का औसत सालाना रिटर्न तो तीन साल के रिटर्न से भी बेहतर रहा है. यह आप नीचे दिए आंकड़ों में देख सकते हैं:
स्कीम का नाम / 5 साल का औसत सालाना रिटर्न
- Quant Multi Asset Fund (Direct Plan): 28.93%
- ICICI Prudential Multi Asset Fund (Direct Plan): 22.45%
- HDFC Multi Asset Fund (Direct Plan): 17.23%
- UTI Multi Asset Allocation Fund (Direct Plan): 17.00%
- SBI Multi Asset Allocation Fund (Direct Plan): 15.35%
10 साल में बेस्ट रिटर्न देने वाले टॉप 5 मल्टी एसेट फंड
म्यूचुअल फंड्स को आमतौर पर लॉन्ग टर्म इनवेस्टमेंट के लिए बेहतर विकल्प माना जाता है. लिहाजा, हम यहां टॉप 5 मल्टी एसेट फंड्स के 10 साल के रिटर्न के आंकड़े भी दे रहे हैं, जो बताते हैं कि इतनी लंबी अवधि में इनका प्रदर्शन काफी संतोषजनक रहा है:
स्कीम का नाम / 10 साल का औसत सालाना रिटर्न
- Quant Multi Asset Fund (Direct Plan): 17.87%
- ICICI Prudential Multi Asset Fund (Direct Plan): 15.55%
- SBI Multi Asset Allocation Fund (Direct Plan): 15.55%
- HDFC Multi Asset Fund (Direct Plan): 11.97%
- Axis Multi Asset Allocation Fund (Direct Plan): 11.64%
मल्टी एसेट फंड्स किनके लिए है बेहतर विकल्प
मल्टी एसेट फंड्स की सबसे बड़ी खासियत उनकी डायनैमिक एसेट एलोकेशन स्ट्रैटजी है. ये फंड्स बाजार की स्थिति और आर्थिक संकेतों (Economic Indicators) के आधार पर अपनी निवेश रणनीति में बदलाव करते हैं, जिससे निवेशकों को जोखिम और रिटर्न के बीच संतुलन मिलता है. इन फंड्स में 10% से अधिक का निवेश इक्विटी, डेट, और गोल्ड में होता है, जिससे बाजार की अस्थिरता के समय भी निवेशकों को बेहतर रिटर्न प्राप्त होता है. मल्टी एसेट फंड्स ने निवेशकों के लिए एक सुरक्षित और लाभदायक विकल्प साबित किया है. इन फंड्स का डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो और डायनैमिक एलोकेशन रणनीति निवेशकों को संतुलित रिटर्न दिलाने में मदद करती है. जो निवेश ऐसे विकल्प की तलाश में हैं, जिसमें न सिर्फ लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिले, बल्कि बाजार की अस्थिरता के दौरान भी स्टेबिलिटी बनी रहे, वे मल्टी एसेट फंड्स में निवेश पर विचार कर सकते हैं. हालांकि निवेश का फैसला करने से पहले उन्हें यह बात ध्यान में रखनी चाहिए कि म्यूचुअल फंड के पिछले रिटर्न को भविष्य में वैसे ही प्रदर्शन की गारंटी नहीं माना जा सकता. इसके अलावा ज्यादातर मल्टी एसेट एलोकेशन फंड्स का रिस्क लेवल या तो ‘हाई’ या ‘वेरी हाई’ है. यानी इनमें निवेश के साथ भी रिस्क जुड़ा हुआ है. इसलिए कोई भी कदम अपनी रिस्क लेने की क्षमता को ध्यान में रखकर ही उठाएं.
(डिस्क्लेमर: इस लेख का मकसद सिर्फ जानकारी मुहैया कराना है, किसी फंड में निवेश की सलाह देना नहीं. म्यूचुअल फंड्स के पिछले प्रदर्शन को भविष्य में वैसे ही रिटर्न की गारंटी नहीं माना जा सकता. निवेश का कोई भी फैसला अपने निवेश सलाहकार की राय लेकर ही करें.)