scorecardresearch

SIP Investment Tips: म्यूचुअल फंड एसआईपी से करनी है धुआंधार कमाई? इन 5 बातों का रखें ध्यान, कम समय में बन जाएगा बड़ा कॉर्पस

SIP Investment Tips: अगर आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो यहां बताई गई 5 अहम बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

SIP Investment Tips: अगर आप म्यूचुअल फंड में एसआईपी के जरिये निवेश करके अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो यहां बताई गई 5 अहम बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

author-image
Viplav Rahi
New Update
SIP investment tips, mutual fund SIP secrets, SIP से कमाई, best mutual fund SIP tips, म्यूचुअल फंड एसआईपी टिप्स, सही फंड कैसे चुनें, SIP कंपाउंडिंग का लाभ, SIP में अनुशासन, SIP पोर्टफोलियो समीक्षा, SIP राशि बढ़ाना

Tips for SIP Investment: म्यूचुअल फंड एसआईपी में निवेश की सही रणनीति अपनाकर आप ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं. (Image : Pixabay)

Important Tips for SIP Investment: सिस्टमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान (SIP) म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक शानदार तरीका है, जिससे आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को समय के साथ पूरा कर सकते हैं. अगर आप भी म्यूचुअल फंड एसआईपी से अच्छी कमाई करना चाहते हैं, तो नीचे बताई गई 5 अहम बातों का ध्यान रखकर आप कम से कम समय में बड़ा कॉर्पस तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि कैसे सही रणनीति अपनाकर आप अपने निवेश से ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकते हैं.

 1. SIP जितनी जल्दी शुरू करेंगे, उतना फायदे में रहेंगे

SIP के जरिये निवेश की रणनीति की सबसे बड़ी खूबी है कंपाउंडिंग का लाभ. इस मतलब है वक्त के साथ-साथ रिटर्न पर मिलने वाला रिटर्न. आप SIP इनवेस्टमेंट जितनी जल्दी शुरू करेंगे, आपका पैसा उतना ही तेजी से बढ़ेगा. छोटी-छोटी रकम भी लंबे समय में बड़े कॉर्पस में तब्दील हो सकती है. कंपाउंडिंग का जादू तभी काम करता है जब आप निवेश को लंबे समय तक बनाए रखें, इसलिए जितनी जल्दी आप शुरुआत करेंगे, उतना ही बेहतर होगा.

Advertisment

Also read : Gold ETF vs Digital Gold: इस धनतेरस पर क्या खरीदने में है समझदारी, गोल्ड ईटीएफ और डिजिटल गोल्ड में क्या है बेहतर?

 2. सही फंड का सेलेक्शन 

हर म्यूचुअल फंड एक जैसा नहीं होता. अगर आपको निवेश का अपना लक्ष्य हासिल करना है, तो अपनी जोखिम सहने की क्षमता (Risk Tolerance) को ध्यान में रखते हुए सही फंड चुनना जरूरी है. अलग-अलग फंड्स के प्रदर्शन, एक्सपेंस रेशियो, और फंड मैनेजर की क्षमताओं के बारे में जानकारी हासिल करें. हर पहलू पर विचार करने के बाद इक्विटी, डेट या हाइब्रिड फंड्स में से उस फंड को चुनें जो आपके वित्तीय लक्ष्यों के साथ मेल खाता हो.

Also read : HDFC MF की 3 साल में पैसे डबल से ज्यादा करने वाली स्कीम, 10 साल में 6.6 गुना कर दिया निवेशकों का फंड

 3. बाजार की अस्थिरता में भी निवेश जारी रखें 

बाजार में उतार-चढ़ाव कई बार डराने वाला हो सकता है, लेकिन एसआईपी में सफल होने के लिए नियमित निवेश का अनुशासन बनाए रखना बेहद जरूरी है. बाजार के गिरने पर भी इनवेस्टमेंट जारी रखें, क्योंकि इससे आपको कम कीमत पर अधिक यूनिट्स खरीदने का मौका मिलता है. इस तरह, आप अपनी एवरेज परचेजिंग प्राइस यानी औसत खरीद मूल्य को समय के साथ-साथ कम कर सकते हैं.

Also read : NPS के टॉप 5 इक्विटी फंड ने 1 साल में 38% तक दिया रिटर्न; HDFC, TATA, ICICI और UTI की टियर 1 स्कीम शामिल

 4. एसआईपी की रकम को समय-समय पर बढ़ाएं

जैसे-जैसे आपकी आय बढ़ती है, उसी के साथ अपने एसआईपी की रकम भी बढ़ाएं. इस 'स्टेप-अप' या ‘टॉप अप’ एसआईपी से आप न सिर्फ इंफ्लेशन यानी महंगाई दर को मात दे पाएंगे, बल्कि अपने बढ़ते वित्तीय लक्ष्यों (Financial Goals) को ध्यान में रखते हुए निवेश को बढ़ा भी पाएंगे. छोटी रकम से शुरुआत करके धीरे-धीरे इसे बढ़ाना एक बेहतरीन तरीका है जिससे आप उतनी ही अवधि में बड़ा कॉर्पस तैयार कर सकते हैं. 

Also read : SIP Step Up : फटाफट जमा करना है 5 करोड़ का कॉर्पस? स्टेप अप एसआईपी से बनेगी बात, चेक करें तरीका और कैलकुलेशन

 5. अपने पोर्टफोलियो की समीक्षा करते रहें

निवेश एक बार करने के बाद उसे भूल जाना सही रणनीति नहीं है. आपको अपने एसआईपी पोर्टफोलियो की समय-समय पर समीक्षा करनी चाहिए ताकि आप इसके प्रदर्शन का मूल्यांकन कर सकें और आवश्यक सुधार कर सकें. अगर कोई फंड लगातार बेंचमार्क से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है, तो उसे जारी रखें और अगर कोई फंड अपेक्षा से कम प्रदर्शन कर रहा है, तो उसमें बदलाव करने पर विचार करें.

म्यूचुअल फंड एसआईपी से बड़ा कॉर्पस बनाने के लिए आपको समय पर निवेश शुरू करना, सही फंड चुनना, बाजार में अनुशासन बनाए रखना, अपनी एसआईपी राशि को समय-समय पर बढ़ाना और नियमित रूप से अपने निवेश की समीक्षा करनी चाहिए. इन पांच बातों का ध्यान रखकर आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को समय पर हासिल कर सकते हैं और कम समय में अच्छी खासी दौलत बना सकते हैं. हां, यह बात नहीं भूलें कि म्यूचुअल फंड, खास तौर पर इक्विटी फंड में निवेश के साथ मार्केट रिस्क जुड़ा रहता है. इसलिए निवेश का कोई भी फैसला करने से पहले अपने निवेश सलाहकार से राय-मशविरा कर लेंगे तो बेहतर रहेगा. 

Sip Mutual Fund SIP Long Term SIP Mutual Fund First Time Sip Investors