/financial-express-hindi/media/media_files/h4n79jphkc2PtXKwGoSO.jpg)
Top Performing Midcap Stocks : हमने यहां 10 साल में हाइएस्ट रिटर्न के आधार पर बेस्ट 5 मिडकैप स्टॉक्स की जानकारी दी है. (Pixabay)
Best Midcap Stocks in 10 Years : स्टॉक मार्केट में मिडकैप शेयरों पर निवेशकों की नजर हमेशा रहती है. मिडकैप स्टॉक्स लॉन्ग टर्म में वेल्थ क्रिएट करने का पॉपुलर विकल्प माने जाते हैं. ये लंबी अवधि में लार्जकैप की तुलना में कई गुना ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं. हालांकि मिडकैप में लार्जकैप की तुलना में अस्थिरता हो सकती है, लेकिन लंबी अवधि में ज्यादातर रिस्क कवर हो जाते हैं. कह सकते हैं कि मिड कैप रिस्क और रिटर्न का सही संयोजन हैं. यहां अगर 10 साल का रिटर्न चार्ट देखें तो यह बात समझ में आ जाएगी कि हाई रिटर्न के लिए निवेशक मिडकैप को क्यों प्राथमिकता देते हैं.
सेबी के अनुसार, मिड कैप कंपनियां, मार्केट कैपिटलाइजेशन में 101 से 250 के बीच रैंक की जाती हैं. मिड कैप कंपनियां स्मॉल-कैप और लार्ज-कैप कंपनियों के बीच आती हैं. ये स्टॉक आमतौर पर लार्ज-कैप स्टॉक्स की तुलना में बेहतर रिटर्न देते हैं लेकिन उनकी तुलना में इसमें अस्थिरता ज्यादा होती है. जबकि स्मॉल-कैप स्टॉक्स की तुलना में अधिक स्टेबल होते हैं. हमने यहां 10 साल में हाइएस्ट रिटर्न के आधार पर बेस्ट 5 मिडकैप स्टॉक्स की जानकारी दी है.
KEI Industries
10 साल में रिटर्न : 15165%
25 हजार निवेश की वैल्यू : 38.16 लाख रुपये
केईआई इंडस्ट्रीज ने पिछले 10 साल में मिडकैप सेग्मेंट में जबरदस्त रिटर्न दिया है. यह सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले मिडकैप स्टॉक की लिस्ट में टॉप लिस्ट में है. इसका 10 साल का रिटर्न 15165 फीसदी रहा है. कह सकते हैं इसने 10 साल में 152.64 गुना या करीब 153 गुना रिटर्न दिया है.
इस स्कीम में अगर किसी ने 10 साल पहले 25 हजार रुपये लगाया होगा तो उसका निवेश बढ़कर 38,16,000 रुपये हो गया होगा. अभी शेयर का भाव 4732 रुपये है, जबकि ठीक 10 साल पहले यह 31 रुपये के करीब था.
UNO Minda
10 साल में रिटर्न : 9567%
25 हजार निवेश की वैल्यू : 24.17 लाख रुपये
यूनो मिंडा भी पिछले 10 साल में मिडकैप सेग्मेंट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले शेयरों की लिस्ट में शामिल रहा है. इस स्टॉक का 10 साल का रिटर्न 9567 फीसदी रहा है. यानी इस स्टॉक ने 10 साल में 96.66 गुना या करीब 97 गुना रिटर्न दिया है.
इस स्कीम में अगर किसी ने 10 साल पहले 25 हजार रुपये लगाया होगा तो उसका निवेश बढ़कर 24,16,500 रुपये हो गया होगा. अभी शेयर का भाव 1160 रुपये है, जबकि ठीक 10 साल पहले यह 12 रुपये के करीब था.
Trent
10 साल में रिटर्न : 5753%
25 हजार निवेश की वैल्यू : 14.65 लाख रुपये
ट्रेंट भी पिछले 10 साल में टॉप परफॉर्मिंग मिडकैप स्टॉक में शामिल है. इस स्टॉक का 10 साल का रिटर्न 5753 फीसदी रहा है. यानी इस स्टॉक ने 10 साल में 58.62 गुना या करीब 59 गुना रिटर्न दिया है.
इस स्कीम में अगर किसी ने 10 साल पहले 25 हजार रुपये लगाया होगा तो उसका निवेश बढ़कर 14,65,500 रुपये हो गया होगा. अभी शेयर का भाव 6778 रुपये है, जबकि ठीक 10 साल पहले यह 115.62 रुपये के करीब था.
Apl Apollo Tubes
10 साल में रिटर्न : 3918%
25 हजार निवेश की वैल्यू : 10.04 लाख रुपये
एपीएल अपोलो ट्यूब्स का भी पिछले 10 साल में परफॉर्मेंस मजबूत रहा है. इस स्टॉक ने 10 साल में 3870 फीसदी रिटर्न दिया है. इस तरह से इस स्टॉक का 10 साल में 40.17 गुना रिटर्न रहा है.
इस स्कीम में अगर किसी ने 10 साल पहले 25 हजार रुपये लगाया होगा तो उसका निवेश बढ़कर 10,04,250 रुपये हो गया होगा. अभी शेयर का भाव 1350 रुपये है, जबकि ठीक 10 साल पहले यह 33.60 रुपये के करीब था.
Deepak Nitrite
10 साल में रिटर्न : 3876%
25 हजार निवेश की वैल्यू : 9.95 लाख रुपये करीब 10 लाख रुपये
एपीएल अपोलो ट्यूब्स के स्टॉक ने बीते 10 साल में 3876 फीसदी रिटर्न दिया है. इस तरह से इस स्टॉक का 10 साल में 39.76 गुना रिटर्न रहा है.
इस स्कीम में अगर किसी ने 10 साल पहले 25 हजार रुपये लगाया होगा तो उसका निवेश बढ़कर 9,94,178रुपये हो गया होगा. अभी शेयर का भाव 2903 रुपये है, जबकि ठीक 10 साल पहले यह 73 रुपये के करीब था.
(Note : हमने यहां 10 साल के रिटर्न के आधार पर मिडकैप स्टॉक्स की जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)