/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/uP56ODRgkBFWKMGY0TjF.jpg)
Reliance Jio : रिलायंस जियो इस एग्रीमेंट के तहत देशभर में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करेगी. खासकर भारत के दूर दराज इलाकों में. (Reuters)
Jio to bring Starlink high speed internet : जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (JPL) ने भारत में अपने ग्राहकों को स्टारलिंक की ब्रॉडबैंड इंटरनेट सर्विसेज प्रदान करने के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ एक एग्रीमेंट की घोषणा की है. इस एग्रीमेंट की तहत दोनों कंपनियां मिलकर भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट प्रोवाइड करेंगी. यह एग्रीमेंट, स्पेसएक्स को भारत में स्टारलिंक बेचने के लिए अपने खुद के प्राधिकरण प्राप्त करने के अधीन है.
जियो और स्पेसएक्स को यह पता लगाने में सक्षम बनाएगा कि जियो की पेशकश को स्टारलिंक कैसे आगे बढ़ा सकता है. साथ ही जियो किस तरह स्पेसएक्स की कंज्यूमर्स और व्यवसायों को दी जाने वाली डायरेक्ट ऑफिरिंग का पूरक बन सकता है. जियो अपने रिटेल आउटलेट्स के साथ-साथ अपने ऑनलाइन स्टोरफ्रंट के माध्यम से स्टारलिंक सॉल्यूशंस उपलब्ध कराएगा.
RIL के शेयरों में तेजी
इस एग्रीमेंट का असर आज RIL के शेयरों पर भी नजर आया है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 1 फीसदी की तेजी के साथ 1263 रुपए के भाव पर पहुंच गए. मंगलवार को शेयर 1247 रुपए पर बंद हुआ था. इस एग्रीमेंट के तहत जियो कंपनी देश भर में ब्रॉडबैंड सर्विस देने के लिए स्टारलिंक की दुनिया भर में मौजूद लोअर अर्थ आर्बिट सैटेलाइट का इस्तेमाल करेगी. इस एग्रीमेंट के बाद एलन मस्क की स्टारलिंक कैसे जियो की आफरिंग को कैसे बढ़ा सकता है.
देशभर में ब्रॉडबैंड सर्विस
रिलायंस जियो इस एग्रीमेंट के तहत देशभर में ब्रॉडबैंड सर्विस प्रदान करेगी. खासकर भारत के दूर दराज इलाकों में और उन ग्रामीण इलाकों में जहां पर इंटरनेट की पहुंच अभी भी बहुत कम है. जियो का कहना है कि यह एग्रीमेंट कंपनी के उस प्रतिबद्धता को दिखाता है, जिसमें पूरे भारत में सभी इंडस्ट्रीज, छोटे और मीडियम बिजनेस और इसी तरह के दूसरे बिजनेस ग्रुप के लिए विश्वसनीय इंटरनेट सर्विस मिल सके.
किफायती प्राइस पर तेज ब्रॉडबैंड सर्विस
इस एग्रीमेंट के बाद रिलायंस जियो के सीईओ मैथ्यू ओमन का कहना है कि हमारा लक्ष्य की भारत में हर एक शख्स चाहे वह कहीं भी रह रहा हो, उसे किफायती प्राइस पर तेज ब्रॉडबैंड सर्विस मिले. स्टरलिंक के साथ हुई इस एग्रीमेंट हमारे इसी प्रतिबद्धता को दिखा रही है. जियो के ब्रॉडबैंड इकोसिस्टम में स्टारलिंक को एंट्रीग्रेट कर, हम अपनी पहुंच का विस्तार कर रहे हैं और इस एआई-ड्राइवेन युग में हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड की विश्वसनीयता और पहुंच को बढ़ा रहे हैं, जिससे देश भर के समुदायों और व्यवसायों को सशक्त बनाया जा सकेगा.
बढ़ेगी भारत की कनेक्टिविटी
स्पेसएक्स के प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ग्वेने शॉटवेल ने कहा कि हम भारत की कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए जियो की प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं. हम जियो के साथ काम करने, भारत सरकार से अनुमति प्राप्त करने और लोगों, संगठनों व व्यवसायों को स्टारलिंक की हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं तक पहुंच प्रदान करने को उत्सुक हैं. समझौता स्पेसएक्स की ओर से भारत में स्टारलिंक की सेवाएं उपलब्ध कराने की अनुमति प्राप्त करने के अधीन है.