scorecardresearch

Airtel, SpaceX Deal : एयरटेल का बड़ा एलान, हाई-स्पीड इंटरनेट के लिए एलन मस्क की कंपनी के साथ हुआ करार

Airtel-SpaceX Agreement: भारती एयरटेल और स्पेसएक्स के बीच हुए समझौते के तहत दोनों कंपनियां मिलकर स्टारलिंक के हाई-स्पीड इंटरनेट को लॉन्च करने पर काम करेंगी.

Airtel-SpaceX Agreement: भारती एयरटेल और स्पेसएक्स के बीच हुए समझौते के तहत दोनों कंपनियां मिलकर स्टारलिंक के हाई-स्पीड इंटरनेट को लॉन्च करने पर काम करेंगी.

author-image
Viplav Rahi
New Update
Bharti Airtel, Airtel Stock Price, Sell Bharti Airtel, एयरटेल, vodafone idea, telecom stocks, telecom sector, भारती एयरटेल

Airtel Starlink Agreement : भारती एयरटेल ने एलन मस्क की कंपनी के साथ अहम समझौता किया है. (File Photo : Reuters)

Airtel-SpaceX Agreement: भारती एयरटेल ने भारत में हाई-स्पीड इंटरनेट सर्विस के लिए एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के साथ एग्रीमेंट करने का एलान किया है. इस समझौते के तहत एयरटेल और स्पेसएक्स मिलकर सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक (Starlink) को भारत में लॉन्च करने के लिए काम करेंगे. हालांकि इस एग्रीमेंट पर अमल के लिए स्पेसएक्स को जरूरी सरकारी परमिशन भी लेनी होगी.

भारत में स्टारलिंक की एंट्री के लिए बड़ा कदम

भारती एयरटेल और स्पेसएक्स के बीच हुआ यह करार भारत में सैटेलाइट-आधारित इंटरनेट सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. इस साझेदारी के तहत, एयरटेल अपने रिटेल नेटवर्क के जरिए स्टारलिंक के इंस्ट्रूमेंट्स को लॉन्च कर सकती है और स्टारलिंक की सर्विस अपने एंटरप्राइज ग्राहकों तक पहुंचा सकती है. इसके अलावा, दोनों कंपनियां मिलकर देश के दूर-दराज इलाकों, स्कूलों और हेल्थकेयर सेंटरों को इंटरनेट से जोड़ने के लिए संभावनाओं की तलाश करेंगी. इससे उन क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट उपलब्ध हो सकेगा, जहां अभी तक पारंपरिक नेटवर्क की पहुंच सीमित है.

Advertisment

Also read : Gold Rate Today : सोने में 3 दिन से जारी गिरावट थमी, 350 रुपये नीचे आई चांदी, क्या है एक्सपर्ट्स की राय

एयरटेल और स्पेसएक्स मिलकर बनाएंगे इंफ्रास्ट्रक्चर

इस साझेदारी के तहत, एयरटेल और स्पेसएक्स एक-दूसरे के नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती देने पर भी काम करेंगे. एयरटेल के मौजूदा नेटवर्क को स्टारलिंक के जरिये और बेहतर बनाया जाएगा, जबकि स्पेसएक्स भारत में अपनी ग्राउंड नेटवर्क क्षमता को विकसित करने के लिए एयरटेल के इंफ्रास्ट्रक्चर का लाभ उठा सकती है.

Also read : Mutual Fund Investment : बाजार में गिरावट के दौरान कैसी हो निवेश की रणनीति, क्या अपने सारे स्मॉल कैप, मिड कैप फंड बेच दें?

एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर और वाइस चेयरमैन गोपाल विट्टल ने इस मौके पर कहा, "स्पेसएक्स के साथ मिलकर एयरटेल ग्राहकों को स्टारलिंक सेवाएं प्रदान करना हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. यह सहयोग हमें भारत के सबसे दूर-दराज इलाकों तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड पहुंचाने में मदद करेगा, जिससे हर व्यक्ति, बिजनेस और कम्युनिटी को भरोसेमंद इंटरनेट मिल सके."

Also read : SBI मल्टी कैप फंड है पिछले एक साल की कैटेगरी टॉपर स्कीम, 2 साल में 22% और 3 साल में 15% से ज्यादा रहा एन्युलाइज्ड रिटर्न

डिजिटल ग्रोथ में योगदान का दावा

इस समझौते पर स्पेसएक्स की प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर ग्विन शॉटवेल ने कहा, "हम एयरटेल के साथ काम करने और स्टारलिंक के जरिए भारत के लोगों के जीवन में बदलाव लाने को लेकर उत्साहित हैं. जब लोग, बिजनेस और संगठन स्टारलिंक से जुड़ते हैं, तो वे असाधारण चीजें कर सकते हैं."

Also read : Tax Loss Harvesting : शेयर बाजार में घाटे से कैसे उठाएं फायदा? टैक्स लॉस हार्वेस्टिंग से होगी इनकम टैक्स की बचत

एयरटेल पहले से ही Eutelsat OneWeb के साथ एक साझेदारी कर चुका है, लेकिन अब स्टारलिंक के शामिल होने से एयरटेल की इंटरनेट सेवाएं और मजबूत होंगी. यह करार खासतौर पर उन इलाकों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है, जहां पारंपरिक नेटवर्क कवरेज सीमित या न के बराबर है.

Elon Musk Airtel Bharti Airtel