/financial-express-hindi/media/media_files/X2kf4D7wVSTvFaS3iwkB.jpg)
RIL : रिटेल और डिजिटल बिजनेस में मजबूत गाइडेंस है, साथ ही पेट्रोकेमिकल में बड़ी क्षमता जुड़ने से ग्रोथ तेज होगी. (IE Image)
RIL Stock Price : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Indusrties) के सालाना आम बैठक के बाद शेयर में फ्लैट ट्रेडिंग है. जबकि एजीएम वाले दिन यह कमजोर हुआ था. लेकिन एजीएम के एलानों ने भविष्य में मजबूत ग्रोथ के संकेत दिए हैं. खासतौर से जियो, रिटेल आर न्यू एनर्जी के जरिए अपनी स्थिति और मजबूत करने का प्लान है. एजीएम के बाद ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने शेयर में खरीदारी की सलाह देते हुए 29 फीसदी रिटर्न की उम्मीद जताई है.
Multibagger Stocks : 8 महीने में 1 लाख को 33 लाख बनाने वाले 3 स्टॉक, इस साल 3062% तक दिया रिटर्न
न्यू एनर्जी से बड़ी उम्मीदें
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने अपनी AGM में कहा कि आने वाले 5 से 7 साल में न्यू एनर्जी से होने वाला मुनाफा उसके O2C बिजनेस के बराबर होगा. साथ ही डिजिटल और रिटेल में तेज ग्रोथ और O2C में बड़े विस्तार की बात कही गई.
2032 तक 3 MMT (मिलियन मीट्रिक टन) ग्रीन हाइड्रोजन (GH2) क्षमता (जो मौजूदा वैश्विक क्षमता के बराबर होगी) का लक्ष्य है, जिसके लिए 75GW रिन्यूएबल एनर्जी (RE) चाहिए. वहीं 3GW इलेक्ट्रोलाइजर क्षमता (वैश्विक क्षमता का लगभग 50%) का लक्ष्य है. 40GWh बैटरी प्लांट, जिसे 100GWh तक बढ़ाया जा सकता है.
इसके अलावा रिटेल में अगले 3 साल का CAGR 20% से अधिक का लक्ष्य है. जियो/डिजिटल का वैश्विक स्तर पर विस्तार, डिजिटल बिजनेस का साल 2026 की पहली छमाही में IPO और FY27 तक पेट्रोकेमिकल्स का बहुत बड़े स्तर पर विस्तार जारी रहने का लक्ष्य भी तय किया है.
मजबूत बैंकिंग स्टॉक की है तलाश? मोतीलाल ओसवाल ने ICICI Bank, HDFC Bank और SBI पर लगाया दांव
RIL की बिजली खपत और उत्पादन 100GW तक पहुंच जाएगा (जो FY25 में भारत की कुल RE उत्पादन का लगभग 2.7 गुना है). कंपनी का लक्ष्य है बिजली लागत में 25% की बचत करना.रिलायंस इंटेलिजेंस (RI) और रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (RCPL) नए ग्रोथ इंजन हैं.
जियो IPO अगले 10 महीनों में, AI और FMCG से अतिरिक्त बढ़त
मुकेश अंबानी के (Mukesh Ambani) रिलायंस इंडस्ट्रीज का डिजिटल बिजनेस का IPO साल 2026 की पहली छमाही में आने की संभावना है, जिससे वैल्यू अनलॉकिंग होगी. जियो को हाई वैल्यू मिल सकता है, लेकिन होल्डिंग कंपनी (Holdco) डिस्काउंट की वजह से RIL के शेयरधारकों को बड़ा फायदा तुरंत नहीं होगा.
रिटेल बिजनेस में, हाल ही में अलग की गई RCPL (रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स ) को ग्रोथ का बड़ा इंजन बनाया गया है. इसका लक्ष्य है कि 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का रेवेन्यू (अभी 11,500 करोड़ रुपये) हासिल किया जाए, यानी हर साल औसतन 54% की ग्रोथ.
ये एनर्जी स्टॉक दे सकता है 50% का बंपर रिटर्न, भारी डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
आउटलुक : न्यू एनर्जी और कई ग्रोथ के मौके
रिटेल और डिजिटल बिजनेस में मजबूत गाइडेंस है, साथ ही पेट्रोकेमिकल में बड़ी क्षमता जुड़ने से ग्रोथ तेज होगी. रिफाइनिंग बिजनेस अभी भी 10 डॉलर+/बैरल सिंगापुर कॉप्लेक्स GRM बनाए हुए है.
RIL का न्यू एनर्जी रोलआउट कंपनी के प्रॉफिट (PAT) में 50% से ज्यादा बढ़ोतरी ला सकता है और इसकी वैल्यूएशन को ऊपर ले जाएगा. कंपनी का लक्ष्य है कि 2035 तक O2C (आयल टु केमिकल्स) सहित सभी बिजनेस नेट जीरो कॉर्बन हो जाएं.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)