/financial-express-hindi/media/media_files/WMagehFd7tZY9na5ctnx.jpg)
Buy Petronet LNG : PLNG में धीरे धीरे सुधार के संकेत मिल रहे हैं, इसका वैल्यूएशन सस्ता है और आने वाले समय में क्षमता बढ़ने की संभावना मजबूत है Photograph: (Pixabay)
Petronet LNG Stock Price : भारत की प्रमुख एनर्जी सेक्टर की कंपनी पेट्रोनेट एलएनजी का शेयर 1 साल के हाई से करीब 27 फीसदी डिस्काउंट पर आ गया है. इस साल शेयर में करीब 23 फीसदी गिरावट आई है. हालांकि डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे इस शेयर में कमाई का अच्छा मौका बना है. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में करंट प्राइस से 50 फीसदी रिटर्न की उम्मीद जताई है.
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि PLNG में धीरे धीरे सुधार के संकेत मिल रहे हैं, इसका वैल्यूएशन सस्ता है और आने वाले समय में क्षमता बढ़ने की संभावना मजबूत है. जिसके चलते स्टॉक पर रेटिंग अप्रेड करते हुए ‘BUY’ कर दी है. इसके पीछे कुछ प्रमुख फैक्टर भी हैं.
कंपनी के साथ 5 बिग फैक्टर
1) भारत के LNG इंपोर्ट में PLNG की मार्केट शेयर FY15 में 78% से घटकर FY25 में 69% रह गया है. लेकिन नई दहेज क्षमता शुरू होने से यह फिर बढ़ सकता है.
2) अगर FY25-30 के बीच भारत की नेचुरल गैस खपत 4.5% CAGR से बढ़ती है और घरेलू उत्पादन 2% CAGR से, तो LNG इंपोर्ट में 6% CAGR की मजबूत ग्रोथ जरूरी होगी, जिसका फायदा PLNG की नई क्षमता को मिलेगा.
3) अनुमान के मुताबिक, PLNG इस अतिरिक्त इंपोर्ट ग्रोथ में लगभग 41% हिस्सा ले सकेगा, जबकि FY25 में इसका हिस्सा 69% था.
Vikran Engineering के IPO में सब्सक्राइब रेटिंग, पहले दिन GMP 23% पर, कंपनी के साथ क्या है पॉजिटिव
4) ग्लोबल LNG लिक्विफैक्शन क्षमता CY26/27 में 10%-11% सालाना बढ़ने वाली है (जबकि ऐतिहासिक LNG मांग 5%-6% रही है). इसका मतलब है कि LNG की कीमतें लंबे समय तक कम रह सकती हैं.
5) मौजूदा टर्मिनल से ब्राउनफील्ड विस्तार एक जोखिम है, लेकिन हमें लगता है यह संभव नहीं है क्योंकि मौजूदा सुविधाओं का उपयोग अभी कमजोर है.
मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और कास्ट एडवांटेज
मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर और कास्ट एडवांटेज कंपनी की पकड़ बनी रहेगी. आने वाली 5mmtpa दहेज विस्तार परियोजना के साथ, कंपनी भारत के अगले LNG इंपोर्ट ग्रोथ चरण को हासिल करने के लिए अच्छी स्थिति में है. भले ही नए प्रोजेक्ट जैसे HPCL का छारा टर्मिनल और डाभोल का 5mmtpa विस्तार आ रहे हैं, हमें लगता है कि PLNG अपनी मार्केट हिस्सेदारी मजबूत बनाए रखेगी. इसका मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर, कम लागत वाले रीगैस टैरिफ (कम अतिरिक्त निवेश की वजह से), और प्रतिस्पर्धी टर्मिनलों की परिचालन/इंफ्रा समस्याएं इसके डॉमिनेंस को जारी रखेंगी.
50% रिटर्न का जताया अनुमान
ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 410 रुपये के टारगेट प्राइस (TP) के साथ ‘BUY’ रेटिंग दी है और यह करंट प्राइस 274 रुपये की तुलना में 50 फीसदी ​अधिक है. ग्लोबल LNG लिक्विफैक्शन क्षमता CY26/27 में 10%-11% सालाना बढ़ने वाली है. CGD कंपनियां अगले कुछ साल में 7%-12% सालाना नेचुरल गैस वॉल्यूम ग्रोथ का अनुमान दे रही हैं. भारत की नेचुरल गैस मांग FY25-30 के दौरान LNG इंपोर्ट में लगभग 6% CAGR का संकेत देती है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)