/financial-express-hindi/media/media_files/2024/11/11/qz4nVNrAUp9IQTGYpGBI.jpg)
Defence Stocks : शेयर ने एक साल में 245 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर 100 रुपये से बढ़कर 318 रुपये पर पहुंच गया. Photograph: (Pixabay)
Indian defense stock gives 2800% return in 5 years : मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक अपोलो माइक्रो सिस्टम्स (Apollo Micro Systems) के शेयरों पर सोमवार, 13 अक्टूबर को तेज एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने एक दिन पहले तिमाही बिजनेस का अपडेट जारी किया है, जिसमें उसकी आय में स्थिर बढ़ोतरी देखी गई है.
Q2FY26 में कंपनी ने 225.26 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी अवधि (161 करोड़ रुपये) की तुलना में 40% की बढ़ोतरी है. तिमाही बेसिस पर यह 134 करोड़ रुपये की तुलना में 68% ज्यादा है.
5 साल में 2800 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स का शेयर निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stocks) साबित हुआ है. शेयर ने एक साल में 245 फीसदी रिटर्न दिया है. इस दौरान शेयर 100 रुपये से बढ़कर 318 रुपये पर पहुंच गया.
वहीं 5 साल में शेयर का रिटर्न 2818 फीसदी से अधिक रहा है. इस दौरान यह शेयर 11 रुपये ये 318 रुपये पर पहुंच गया.
कंपनी के शेयर (Defence Stocks) पिछले कुछ महीनों से निवेशकों की नजर में हैं, क्योंकि इसका ऑर्डर बुक लगातार बढ़ रहा है, कंपनी ने कुछ रणनीतिक साझेदारियां की हैं और कंपनी के फाइनेंशियल मे लगातार सुधार हो रहा है. जिसके चलते कंपनी के स्टॉक में अच्छी खासी खरीदारी देखने को मिली है.
Diwali Stocks : निवेश के लिए बेस्ट 5 लार्ज कैप स्टॉक, दिवाली के पहले पोर्टफोलियो करें मजबूत
डिफेंस और साइबर सिक्योरिटी में मजबूती
अपोलो माइक्रो सिस्टम्स ने हाल ही में महत्वपूर्ण साझेदारियों और अप्रूवल के माध्यम से अपने रक्षा और साइबर सुरक्षा क्षेत्र को मजबूत किया है. कंपनी ने सरकारी एजेंसियों और महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एडवांस साइबर सिक्योरिटी समाधान विकसित करने के लिए समझौते किए हैं.
इसकी सहायक कंपनी, अपोलो स्ट्रैटेजिक टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (ASTPL), ने मेक इन इंडिया पहल का समर्थन करते हुए, BM-21 Grad ER रॉकेट मोटर्स के सह-विकास और संभावित लाइसेंस प्राप्त उत्पादन के लिए डायनमिक इंजीनियरिंग एंड डिजाइन इंक (USA) के साथ साझेदारी की है.