scorecardresearch

Bonus Share: ये कंपनी 1 पर 1 स्टॉक देगी फ्री, 26 मार्च रिकॉर्ड डेट, 3, 5 और 10 साल में रहा है मल्टीबैगर

Bonus Issue to Come : टेक्सटाइल सेग्मेंट की कंपनी धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स के स्टॉक में अगले हफ्ते एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने बोनस इश्यू को लेकर एलान किया है. वहीं इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 घोषित कर दी है.

Bonus Issue to Come : टेक्सटाइल सेग्मेंट की कंपनी धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स के स्टॉक में अगले हफ्ते एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने बोनस इश्यू को लेकर एलान किया है. वहीं इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 घोषित कर दी है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Dhanalaxmi Roto Spinners, Multibagger Stock, Bonus Share News

Multibagger Stock : धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. 10 साल का रिटर्न 40% CAGR, 5 साल का रिटर्न 79% CAGR रहा है. (Pixabay)

Dhanalaxmi Roto Spinners Bonus Issue : टेक्सटाइल सेग्मेंट की कंपनी धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स के स्टॉक में अगले हफ्ते एक्शन देखने को मिल सकता है. कंपनी ने बोनस इश्यू को लेकर एलान किया है. वहीं इसके लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 घोषित कर दी है. यानी 26 मार्च 2025 तक आपके पास कंपनी के शेयर हें, तो बोनस इश्यू का फायदा आपको मिलेगा. बोनस इश्यू और फंड जुटाने की योजना के एलान के चलते माइक्रो-कैप स्टॉक धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स लिमिटेड के शेयर फोकस में रह सकते हैं. 

शेयरधारकों ने एसोसिएशन के ज्ञापन में संशोधन के माध्यम से कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी को 5 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 15 करोड़ रुपए करने को मंजूरी दे दी है. यह फैसला 14 मार्च 2025 को एक असाधारण आम बैठक के दौरान लिया गया.

Advertisment

Also Read : TCS : भारी डिस्‍काउंट पर मिल रहा है टीसीएस का स्‍टॉक, 2 दिग्‍गज ब्रोकरेज ने खरीदने की दी सलाह, कितना लगाया रिटर्न अनुमान?

1:1 अनुपात में 39,00,300 बोनस इक्विटी शेयर

वहीं कंपनी ने जानकारी दी कि 1:1 अनुपात में 39,00,300 बोनस इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दी गई है. कंपनी ने बोनस इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 26 मार्च 2025 तय की है. कंपनी के मुताबिक बोनस शेयर शेयरधारकों को 27 मार्च तक मिल जाएंगे. इस कदम से लिक्विडिटी बढ़ने और ज्यादा निवेशकों को आकर्षित करने की उम्मीद है.

मल्टीबैगर रहा है स्टॉक

धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स का स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. इसके 10 साल का रिटर्न 40% CAGR, 5 साल का रिटर्न 79% CAGR और 3 साल का रिटर्न 36% CAGR रहा है. 1 साल में शेयर ने बाजार में गिरावट के बाद भी 19% रिटर्न दिया है. स्टॉक के लिए 1 साल का हाई 289 रुपये जबकि 1 साल का लो 147 रुपये है. रिटर्न आन इक्विटी की बात करें तो यह 10 साल में 21%, 5 साल में 23%, 3 साल में 26% और लास्ट ईयर 28% रहा है. (source : screener.in)

Also Read : Tata Motors : टाटा मोटर्स पर नुवामा का भरोसा कायम, 861 रुपये टारगेट के साथ स्‍टॉक खरीदने की सलाह, गिनाए ये 7 ट्रिगर्स

कंपनी के फाइनेंशियल

कंपनी की कंपाउंडेड सेल्स ग्रोथ 10 साल में 17%, 5 साल में 15% और 3 साल में 39% रही है. जबकि कंपाउंउेड प्रॉफिट ग्रोथ 10 साल में 38%, 5 साल में 41% और 3 साल में 44% फीसदी रह. (source : screener.in)

वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स लिमिटेड ने 68.88 करोड़ रुपए का कंसो रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही के 49.54 करोड़ रुपए से 40 फीसदी ज्यादा है. हालांकि, सालाना बेसिस पर मुनाफा तीसरी तिमाही में 3.67 करोड़ रुपए से 32 फीसदी घटकर 2.49 करोड़ रुपए रह गया. कंपनी का RoCE 23.4 फीसदी और रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 18.69 फीसदी है. प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेश्यो 9.49 है. 

Also Read : Stocks to Sell : JSW Energy और NMDC के शेयर में 24% तक गिरावट का डर, ब्रोकरेज ने दी बेचने की सलाह, क्या हैं वजह

कंपनी का कारोबार

1986 में स्थापित होने के बाद, धनलक्ष्मी रोटो स्पिनर्स लिमिटेड 1995 में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई. यह एक प्रमुख वुड पल्प और पेपर ट्रेडिंग कंपनी है. शुरुआत में, कंपनइ ने कॉटन और कॉटन यार्न का उत्पादन किया, फिर वुड पल्प और पेपर सेक्टर में एक पॉपुलर ब्रांड रहा है. कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में कपास के बीज के छिलके और मक्का जैसे एग्री प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट भी करती है.

Multibagger Stocks