/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/umRvNou74iRWYlu2M2sG.jpeg)
Mutual Funds Stock Strategy : शेयर बाजार के मूड और माहौल को देखते हुए म्यूचुअल फंड्स ने भी स्ट्रैटेजी में बदलाव किए. (Pixabay)
Mutual Funds Investment Strategy : निफ्टी ने फाइनेंशियल ईयर 2024 का मजबूत अंत किया और सालाना बेसिस पर इसमें 29 फीसदी मजबूती आई. रेट हाइक साइकिल, साल के शुरू में कमजोर मैक्रो कंडीशंस, जियोपॉलिटिकल टेंशन के चलते जहां ग्लोबल स्टॉक मार्केट वोलेटाइल रहे, घरेलू स्तर पर बाजारों में मजबूती आई. भारतीय शेयर बाजारों ने दूसरे बाजारों से बेहतर प्रदर्शन किया और इमर्जिंग मार्केट की तुलना में आउटपरफॉर्म किया. इस महीने में बाजार के मूड और माहौल को देखते हुए म्यूचुअल फंड्स ने भी अपनी स्ट्रैटेजी (Mutual Funds Stock Strategy) में बदलाव किए. इस बारे में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट जारी की है.
TCS : तिमाही नतीजों के बाद टीसीएस के शेयर में क्या करें, Buy या Sell या Hold?
फाइनेंशियल ईयर 2024 के अंत तक डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड इक्विटी एयूएम लगातार चौथे साल बढ़कर 25.7 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसमें सालाना बेसिस पर 52 फीसदी ग्रोथ रही. एयूएम में यह तेजी स्टॉक मार्केट के शानदार प्रदर्शन और इक्विटी स्कीम (Equity Schemes) सेल्स में तेजी आने के चलते देखने को मिली. फाइनेंशियल ईयर 2024 में इक्विटी स्कीम सेल्स सालाना आधार पर 16 फीसदी बढ़कर 568100 करोड़ रुपये रहा. हालांकि रिडेम्पशन की गति भी सालाना बेसिस पर 50 फीसदी बढ़कर 371000 करोड़ रुपये रही. नेट इनफ्लो फाइनेंशियल ईयर 2023 के 240400 करोड़ की तुलना में घटकर फाइनेंशियल ईयर 2024 में 197100 करोड़ रुपये रहा है.
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का एयूएम
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल एयूएम (Mutual Funds AUM) फाइनेंशियल ईयर 2024 में सालाना बेसिस पर 35 फीसदी (14 लाख करोड़) बढ़कर 53.4 लाख करोड़ रुपये हो गया. ऐसा इक्विटी फंड (875900 करोड़), अन्य ETFs (179700 करोड़), बैलेंस फंड (158200 करोड़), आर्बिट्राज फंड (85600 करोड़) और लिक्विड फंड (71400 करोड़) में निवेश के चलते हुआ. निवेशक एसआईपी (SIPs) में लगातार पैसा लगा रहे हैं और इसके जरिए निवेश सालाना बेसिस पर 35 फीसदी बढ़कर 19270 करोड़ रुपये पहुंच गया.
मोदी सरकार का 2nd टर्म: स्टॉक मार्केट से म्यूचुअल फंड तक, 5 साल में इक्विटी निवेशकों को क्या मिला
किस सेक्टर में निवेश बढ़ा या घटा
मार्च 2024 में म्यूचुअल फंड कुछ सेक्टर में अलोकेश बढ़ाया तो कुछ में घटाया. मंथली बेसिस पर जिन सेक्टर में अलोकेशन बढ़ा, उनमें कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर, प्राइवेट बैंक, ऑटोमोबाइल्स, हेल्थकेयर, NBFCs, रिटेल, मेटल्स और टेलिकॉम शामिल हैं. जबकि टेक्नोलॉजी, पीएसयू बैंक, सीमेंट, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रीयल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर में वेटेज कुछ कम हुआ.
फाइनेंशियल ईयर 2024 में डिफेंसिव सेक्टर में म्यूचुअल फंड का वेटेज बढ़कर 29.4% हो गया. जबकि डोमेस्टिक साइक्लिकल्स में वेटेज घटकर 61.2% रहा. कैपिटल गुड्स में वेटेज सुधरकर 7.9% रहा. BFSI में वेटेज घटकर 28% रहा तो टेक्नोलॉजी में यह फ्लैट 8.7% रहा. हेल्थकेयर में वेटेज बढ़कर 7.4% तो यूटिलिटीज में भी बढ़कर 4.5% रहा.
Stock Tips : 100 रुपये से सस्ते 3 दमदार स्टॉक, 100% तक रिटर्न देने की रखते हैं ताकत
टॉप 10 Buy
ITC
HDFC Bank
L&T
ICICI Bank
Maruti Suzuki
RIL
Bharti Airtel
Kotak Mahindra Bank
Interglobe Aviation
Avenue Supermarts
टॉप 10 Sell
Infosys
HCL Tech
Coforge
SBI
Persistent Systems
Sundaram Finance
LTIMindtree
LIC of India
ICICI Lombard GIC
Apollo Tyres