scorecardresearch

TCS : तिमाही नतीजों के बाद टीसीएस के शेयर में क्या करें, Buy या Sell या Hold?

TCS Growth Outlook : कंपनी अपनी साइज, ऑर्डर बुक, लंबी अवधि के ऑर्डर व पोर्टफोलियो एक्सपोजर के चलते कमजोर होते मैक्रो वातावरण का सामना करने और इंडस्ट्री की ग्रोथ में ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए मजबूत पोजिशन में है. 

TCS Growth Outlook : कंपनी अपनी साइज, ऑर्डर बुक, लंबी अवधि के ऑर्डर व पोर्टफोलियो एक्सपोजर के चलते कमजोर होते मैक्रो वातावरण का सामना करने और इंडस्ट्री की ग्रोथ में ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए मजबूत पोजिशन में है. 

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
TCS Results Updates for Q1FY25

TCS Performance : मार्केट लीडरशिप पोजिशन और बेस्ट इन क्लास एग्जीक्यूशन के कारण कंपनी इंडस्ट्री-लीडिंग मार्जिन को बनाए रखने में सक्षम रही है. (Reuters)

Tata Consultancy Stock Price : फाइनेंशियल ईयर 2024 की मार्च तिमाही के लिए नतीजे जारी करने के बाद टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) के शेयरों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज शेयर 4064 के लेवल (TCS Stock Price) तक पहुंचने के बाद 3971 रुपये तक कमजोर हुआ. हालांकि नतीजों के बाद ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर को लेकर अपनी पॉजिटिव राय दी है. कई दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने इसमें खरीदारी की सलाह (Buy TCS) दी है. उनका कहना है कि कंपनी अपनी साइज, ऑर्डर बुक, लंबी अवधि के ऑर्डर व पोर्टफोलियो एक्सपोजर के चलते कमजोर होते मैक्रो वातावरण का सामना करने और इंडस्ट्री की ग्रोथ में ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए मजबूत पोजिशन में है. 

मोदी सरकार का 2nd टर्म: स्टॉक मार्केट से म्यूचुअल फंड तक, 5 साल में इक्विटी निवेशकों को क्या मिला

ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट प्राइस 

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: 4600 रुपये

च्‍वॉइस ब्रोकिंग

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: 4495 रुपये

फिलिप कैपिटल

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: 4390 रुपये 

आईडीबीआई कैपिटल

रेटिंग: HOLD
टारगेट प्राइस: 4300 रुपये 

जेपी मॉर्गन

रेटिंग: ओवरवेट
टारगेट प्राइस: 4500 रुपये 

गोल्‍डमैन सैक्‍स

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 4350 रुपये 

जेफरीज

रेटिंग: Hold
टारगेट प्राइस: 4030 रुपये 

नोमुरा

रेटिंग: Reduce
टारगेट प्राइस: 3250 रुपये 

UBS

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 4700 रुपये

HSBC

रेटिंग: Buy
टारगेट प्राइस: 4540 रुपये

मॉर्गन स्‍टैनले

रेटिंग: ओवरवेट
टारगेट प्राइस: 4350 रुपये

Advertisment

Stock Tips : 100 रुपये से सस्ते 3 दमदार स्टॉक, 100% तक रिटर्न देने की रखते हैं ताकत

ब्रोकरेज हाउस का क्या है व्यू

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक अपने साइज, ऑर्डर बुक, लंबी अवधि के ऑर्डर व पोर्टफोलियो एक्सपोजर को देखते हुए, टीसीएस कमजोर होते मैक्रो वातावरण का सामना करने और इंडस्ट्री की ग्रोथ में ज्यादा से ज्यादा लाभ्ज्ञ लेने के लिए मजबूत पोजिशन में है. 

अपनी मजबूत मार्केट लीडरशिप पोजिशन और बेस्ट इन क्लास एग्जीक्यूशन के कारण, कंपनी अपने इंडस्ट्री-लीडिंग मार्जिन को बनाए रखने और बेहतर रिटर्न रेश्यो प्रदर्शित करने में सक्षम रही है.

ब्रोकरेज ने टीसीएस पर अपना पॉजिटिव रुख बरकरार रखते हुए 4600 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ शेयर में निवेश की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने मोटे तौर पर अपने FY25-FY26 EPS अनुमान को बनाए रखा है. FY24-26E में, USD रेवेन्यू CAGR 10% और INR EPS CAGR 15% की उम्मीद है. 

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग के अनुसार मजबूत डील मोमेंटम बने रहने की उम्मीद है, जिसके चलते मेगा, लार्ज और स्‍मॉल व मिड साइज कंफर्टेबल डील मिक्‍स होंगे, जो लंबी अवधि की ग्रोथ के लिए विजिबिलिटी प्रदान करेंगे. GenAI (पाइपलाइन डबल हो गई) में ग्राहकों की जबरदस्त रुचि रही है और कंपनी इसके लिए इनोवेशन और खोजपूर्ण प्रयासों का नेतृत्व कर रही है. 

ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल के अनुसार अनिश्चित मैक्रो के कारण निकट भविष्य में सतर्क धारणा बनी हुई है. हालांकि, हेल्‍दी डील हससिल होने से मिड से लॉन्‍ग टर्म का आउटलुक पॉजिटिव है.

10 साल में 1300% रिटर्न, टाटा ग्रुप का यह ज्वैलरी स्टॉक आपके पोर्टफोलियो का बन सकता है कोहिनूर, क्यों करना चाहिए BUY?

कैसे रहे तिमाही नतीजे

मार्च तिमाही के दौरान टीसीएस की कन्सॉलिडिटेड सेल्स 3.5 फीसदी बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 59,162 करोड़ रुपये थी. टीसीएस का मुनाफा 9.14 फीसदी बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 11,392 करोड़ रुपये था. तिमाही बेसिस पर मुनाफा 12 फीसदी बढ़ा है. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 150 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 26 फीसदी हो गया, जबकि नेट मार्जिन 100 बेसिस प्वॉइंट बढ़कर 20.3 फीसदी हो गया. कंपनी ने चौथी तिमाही के दौरान रिकॉर्ड 13.2 अरब डॉलर की डील्स की हैं, जो अनुमानों से काफी बेहतर है. पूरे वित्त वर्ष के लिए ऑर्डर बुक पर नजर डालें तो FY24 के दौरान कंपनी की कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 42.7 अरब डॉलर रही, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Tata Consultancy Stock Price Buy TCS TCS Stock Price