scorecardresearch

Titan : म्‍यूचुअल फंड की पसंद के मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में 45% रिटर्न पाने का मौका, ब्रोकरेज ने दिया 4598 रुपये का बड़ा टारगेट

Titan Company : ब्रोकरेज का कहना है कि टाइटन कंपनी का 2QFY25 प्रदर्शन उम्मीदों से कुछ कमजोर रहा है. उच्च प्रतिस्पर्धा और स्‍टडेड ज्‍वैलरी के कम योगदान से ज्‍वैलरी मार्जिन 11.4 फीसदी प्रभावित हुआ.

Titan Company : ब्रोकरेज का कहना है कि टाइटन कंपनी का 2QFY25 प्रदर्शन उम्मीदों से कुछ कमजोर रहा है. उच्च प्रतिस्पर्धा और स्‍टडेड ज्‍वैलरी के कम योगदान से ज्‍वैलरी मार्जिन 11.4 फीसदी प्रभावित हुआ.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Titan Company, Buy or Sell or Hold Titan Company Share, टाइटन कंपनी, टाइटन, टाइटन कंपनी का स्टॉक, Rakesh Jhunjhunwala Favourite Stock

Titan Outlook : स्‍टडेड ज्‍वैलरी पर बढ़ती प्रतिस्पर्धा और दबाव से निकट अवधि में ज्‍वैलरी सेग्‍मेंट के मार्जिन पर असर पड़ेगा. (Reuters)

Titan Company Share Target Price : टाइटन कंपनी के लिए सितंबर तिमाही कमजोर रही, जिसके चलते आज इसके शेयरों में गिरावट आ गई. आज टाइटन का शेयर निफ्टी 50 और सेंसेक्‍स 30 का टॉप लूजर बन गया है. कंपनी का मुनाफा सितंबर, 2024 को समाप्त तिमाही में 23 फीसदी घटकर 704 करोड़ रुपये रहा है. वहीं मैनेजमेंट ने अपनी मार्जिन गाइडेंस को घटाकर 11-11.5% कर दिया है. जिसके बाद यह सेंटीमेंट बना कि टाइटन का अपेक्षाकृत खराब प्रदर्शन आगे भी जारी रह सकता है. इसी के चलते आज निवेशक बिकवाली कर रहे हैं. टॉप ब्रोकरेज हाउस की स्‍टॉक को लेकर राय अलग अलग है. कुछ ने निवेश तो कुछ ने होल्‍ड रखने की सलाह दी है. 

Swiggy IPO Rating : स्विगी का आईपीओ निवेश के लिए खुला, क्या 390 रुपये के स्टॉक पर लगाएं दांव, पहले समझ लें पॉजिटिव और निगेटिव

म्यूचुअल फंड की पसंद है ये स्‍टॉक

Advertisment

टाइटन कंपनी का स्टॉक म्यूचुअल फंड (Mutual Funds), विदेशी निवेशकों (FII) से लेकर दिग्गज निवेशकों (Ace Investors) को भी पसंद है. ट्रेंडलाइन पर दिए गए डाटा के अनुसार इस स्टॉक में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही में 6.2 फीसदी थी. जबकि जून तिमाही में यह 5.63 फीसदी थी. सितंबर तिमाही में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 18.23 फीसदी और डीआईआई की हिस्सेदारी 11.5 फीसदी थी. भारत की दिग्गज निवेशक रेखा राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो का टाइटन कंपनी प्रमुख स्टॉक है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 47,311,470 स्टॉक शामिल हैं, यानी उनकी 5.3 फीसदी हिस्सेदारी टाइटन कंपनी में है. 

ICICI Bank के स्टॉक में मिल सकता है 27% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने 1600 रुपये तक का दिया टारगेट

Titan : 45 से 46 फीसदी रिटर्न का अनुमान

ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने टाइटन कंपनी (Titan Company) के स्‍टॉक में निवेश की सलाह दी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 4598 रुपये कर दिया है. अभी शेयर 3150 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. इस लिहाज से इसमें आगे 45 से 46 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि टाइटन का 2QFY25 प्रदर्शन उम्मीदों से कुछ कमजोर रहा है. उच्च प्रतिस्पर्धा और स्‍टडेड ज्‍वैलरी के कम योगदान से ज्‍वैलरी मार्जिन 11.4 फीसदी प्रभावित हुआ. रिपोर्ट में बताया गया है कि कस्टम ड्यूटी में कटौती के कारण कम वसूली के कारण ज्वैलरी EBIT मार्जिन 540 बीपीएस घटकर 8.7 फीसदी हो गया, जिसे छोड़कर मार्जिन सालाना बेसिस पर 271 बीपीएस घटकर 11.4 फीसदी हो गया. 

Niva Bupa IPO : निवा बूपा आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर फिक्स, 7 नवंबर को खुलेगा 2200 करोड़ का आईपीओ

ब्रोकरेज का कहना है कि स्‍टडेड ज्‍वैलरी पर बढ़ती प्रतिस्पर्धा और दबाव से निकट अवधि में ज्‍वैलरी सेग्‍मेंट के मार्जिन पर असर पड़ेगा. विशेष रूप से, सोने की कस्टम ड्यूटी में गिरावट के चलते मांग में बढ़ोतरी हुई है (ज्‍वैलरी में 26 फीसदी की ग्रोथ), जो शादी और त्योहारी सीजन के कारण बनी रहनी चाहिए. इमर्जिंग बिजनेस ने मिक्‍स प्रदर्शन देखा है, घड़ियां और पहनने योग्य वस्तुओं ने स्थिर तिमाही दर्ज की है, जबकि आईकेयर और अन्य इमर्जिंग बिजनेस ने नरम तिमाही दर्ज की है. हालांकि ब्रोकरेज ने 2QFY25 के प्रदर्शन के बाद और निकट अवधि के मार्जिन हेडविंड को ध्यान में रखते हुए FY25-27E के लिए अपने अर्निंग के अनुमान में 7% -15% की कटौती की है.  

Maruti Suzuki : मारुति के शेयर पर ब्रोकरेज अलर्ट, घटा दिए टारगेट प्राइस, किन बातों की है चिंता

Titan : शेयर में गिरावट का भी अनुमान

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज ने टाइटन कंपनी  (Titan Company) के स्‍टॉक में HOLD रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3500 रुपये से घटाकर 3100 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार टाइटन का अपेक्षाकृत खराब प्रदर्शन आगे भी जारी रह सकता है. मैनेजमेंट ने मार्जिन गाइडेंस में कटौती की है. टाइटन के घरेलू ज्‍वैलरी बिजनेस के रेवेन्‍यू ग्रोथ में मजबूत रिवाइवल हुआ है, जो सीमा शुल्क में कटौती के कारण सोने की ज्‍वैलरी के लिए इंडस्‍ट्री की डिमांड सुधरने के चलते प्रेरित है. जबकि हायर वैल्‍यू वाले स्‍टडेड सेग्‍मेंट में ग्‍लोबल लेवल पर प्राइस को लेकर अनिश्चितता के कारण दबाव दिखा. इससे नॉर्मलाइज्‍ड ज्‍वैलरी EBIT मार्जिन में 270बीपीएस की गिरावट आई और मैनेजमेंट ने अपनी गाइडेंस को घटाकर पहले के 11.5-12.5% ​​की तुलना में 11-11.5% कर दिया.

10 साल में 750% से ज्‍यादा रिटर्न

Titan Company का रिटर्न देखें तो यह टॉप मल्टीबैगर शेयरों में शामिल है. टाइटन कंपनी ने बीते 5 साल में 176 फीसदी और 10 साल में 761 फीसदी रिटर्न दिया है. 10 साल में यह 375 रुपये से बढ़कर 3230 रुपये (कल का बंद भाव) तक पहुंच गया है.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Buy Titan Company Titan Mutual Fund Titan Company