scorecardresearch

Niva Bupa IPO : निवा बूपा आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर फिक्स, 7 नवंबर को खुलेगा 2200 करोड़ का आईपीओ

Niva Bupa Health Insurance : निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का टारगेट आईपीओ के जरिए 2200 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 1400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है.

Niva Bupa Health Insurance : निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का टारगेट आईपीओ के जरिए 2200 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि 1400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Vikran Engineering, Vikran Engineering Listing on BSE and NSE, Vikran Engineering Stock Price,  IPO, Vikran Engineering Listing

Niva Bupa Health Insurance Company IPO : प्राइवेट हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी (Niva Bupa Health) का आईपीओ 7 नवंबर 2024 को खुल रहा है. कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 70-74 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ का साइज 2200 करोड़ रुपये है. इसमें फ्रेश इक्विटी शेयर के अलावा ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है. एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 6 नवंबर 2024 को खुल जाएगा. 14 नवंबर 2024 को बीएसई और एनएसई पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे.

Afcons Infrastructure : एफकॉन्स इन्फ्रास्ट्रक्चर के स्टॉक ने बदला गियर, गिरते बाजार में भी दमदार रिकवरी, क्यों होल्ड रखना चाहिए स्टॉक

आईपीओ के बारे में 

Advertisment

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी का टारगेट आईपीओ के जरिए 2200 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें 800 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे. जबकि इसमें 1400 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी है. यह आईपीओ 7 नवंबर से 11 नवंबर 2024 तक खुला रहेगा. 12 नवंबर को शेयर अलॉट होंगे. 

प्रमोटर बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स पीटीई और ग्लोबल प्राइवेट इक्विटी फर्म True North के स्वामित्व वाली फेटल टोन एलएलपी ऑफर फॉर सेल में 350 करोड़ रुपये और 1050 करोड़ रुपये के शेयर बेचेंगे.

ICICI Bank के स्टॉक में मिल सकता है 27% रिटर्न, ब्रोकरेज हाउस ने 1600 रुपये तक का दिया टारगेट

किसके लिए कितना रिजर्व

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ में 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. इसमें 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है, जबकि 15 फीसादी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है.  

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस आईपीओ के बुक रनिंग लीड मैनेजर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी, कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, एक्सिस कैपिटल, एचडीएफसी बैंक और मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स हैं. KFin Technologies इस ऑफर के लिए रजिस्ट्रार है.

Maruti Suzuki : मारुति के शेयर पर ब्रोकरेज अलर्ट, घटा दिए टारगेट प्राइस, किन बातों की है चिंता

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का फाइनेंशियल

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस का मुनाफा फाइनेंशियल ईयर 2024 में 81.85 करोड़ रुपये था. जबकि फाइनेंशियल ईयर 2023 में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12.5 करोड़ रुपये रहा था. हालांकि इस दौरान ऑपरेटिंग प्रॉफिट 350.9 करोड़ रुपये से घटकर 188 करोड़ रुपये रह गया.

जून 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी ने 18.8 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया है, जो कि एक साल पहले की अवधि में 72.2 करोड़ रुपये के घाटे से कम है. इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट 23.2 करोड़ रहा था, जो ऑपरेटिंग लॉस 13.4 करोड़ रुपये से कम था.

Waaree Energies बना 2024 का एक और सुपरहिट IPO, लिस्टिंग पर स्टॉक ने दिया 70% का हाई रिटर्न

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

गुरुग्राम स्थित हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी आईपीओ से मिलने वली 800 करोड़ रुपये की रकम का इस्तेमाल अपने कैपिटल बेस को मजबूत करने और अपने सॉल्वेंसी लेवल को बनाए रखने के लिए निवेश करने में करेगी.

Insurance IPO Market Ipo