/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/s19SC04gkPBytYoLB9Xk.jpg)
Mutual Fund Investors : निवेशकों ने अप्रैल में अपना पैसा लगातार म्यूचुअल फंड में निवेश करना जारी रखा. (Pixabay)
Mutual Funds Investment Strategy : निफ्टी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के पहले महीने अप्रैल का अंत बढ़त के साथ किया. अप्रैल में मंथली बेसिस पर निफ्टी में 1.2 फीसदी या 278 अंकों की तेजी आई और यह 22605 के लेवल पर बंद हुआ. इस दौरान इंडेक्स ने 22,783 का रिकॉर्ड हाई बनाया. इंडेक्स लगातार तीसरे महीने मजबूत होकर बंद हुआ. हालांकि अप्रैल में इंडेक्स में उतार चढ़ाव भी जमकर रहा और पीक व लो लेवल में 1000 अंकों से ज्यादा का फासला रहा. आम चुनाव का पहला फेज 19 अप्रैल को शुरू हुआ और तबसे बाजार कभी ऊपर तो कभी नीचे हो रहा है. फिलहाल चुनावी माहौल में म्यूचुअल फंड ने अपनी स्टॉक स्ट्रैटेजी (Mutual Funds Stock Strategy) में बदलाव किए हैं, जिसके बारे में ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने एक रिपोर्ट जारी की है.
म्यूचुअल फंड में निवेश जारी
निवेशकों ने अप्रैल में अपना पैसा लगातार म्यूचुअल फंड में निवेश करना जारी रखा. एसआईपी के जरिए अप्रैल 2024 में इनफ्लो 20370 करोड़ के नए हाई पर पहुंच गया. इसमें मंथली बेसिस पर 5.7 फीसदी और सालाना बेसिस पर 48.4 फीसदी ग्रोथ हुई है. डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड का इक्विटी एसेट अंडर मैनेजमेंट अप्रैल में मंथली बेसिस पर 5.3 फीसदी बढ़कर 27 लाख करोड़ हो गया. इक्विटी स्कीम्स की सेल्स इस दौरान मंथली बेसिस पर 10.6 फीसदी बढ़कर 65400 करोड़ हो गई. रिडेम्पशन की गति भी बढ़कर 40000 करोड़ रुपये रही. अप्रैल 2024 में DIIs की ओर से 530 करोड़ डॉलर का इनफ्लो देखने को मिला. जबकि FIIs ने इस दौरान 110 करोड़ डॉलर का आउटफ्लो किया.
Zomato के शेयर में मिल सकता है 37% रिटर्न, दिग्गज ब्रोकरेज हाउस हुए बुलिश, क्या है वजह
किस सेक्टर में निवेश बढ़ा या घटा
अप्रैल 2024 में म्यूचुअल फंड कुछ सेक्टर में अलोकेश बढ़ाया तो कुछ में घटाया. मंथली बेसिस पर जिन सेक्टर में अलोकेशन बढ़ा, उनमें प्राइवेट बैंक, मेटल, टेलिकॉम, यूटिलिटीज, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, और रीयल एस्टेट शामिल हैं. जबकि टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर, रिटेल, सीमेंट, इंश्योरेंस और टेक्सटाइल में वेटेज कुछ कम हुआ.
अप्रैल 2024 में प्राइवेट बैंकों में म्यूचुअल फंड का वेटेज मंथली बेसिस पर 30 बीपी बढ़कर और सालाना बेसिस पर 180 बीपी घटकर 17.2% रहा. मेटल्स में बढ़कर यह 31 महीने के हाई 2.7% (+30bp MoM, +70bp YoY) पर पहुंच गया है. टेक्नोलॉजी में वेटेज 50 महीने के लो 8% (-70bp MoM, -120bp YoY) पर आ गया है. वहीं हेल्थकेयर में वेटेज मंथली बेसिस पर 30 बीपी गिरकर 7.1% पर आ गया है.
Tata Motors Alert : स्टॉक 10% तक टूटा, ब्रोकरेज ने घटाई रेटिंग, क्या दूर रहने में ही भलाई
टॉप 10 Buy (mutual funds shopping list)
HDFC Bank
Axis Bank
ICICI Bank
SBI
Bharti Airtel
NTPC
Kotak Bank
Bharat Electronics
Hindalco
Power Grid
टॉप 10 Sell
L&T
HCL Tech
Bajaj Finance
Infosys
Sun Pharma
Persistent Systems
Cipla
Sona BLW
TCS
Titan Company