scorecardresearch

Stocks to Buy : 1 लाख करें निवेश, 30 दिनों में मिल सकता है 19 हजार मुनाफा, ब्रेकआउट के बाद इन 4 शेयरों में आने वाली है तेजी

Stock Strategy : वोलैटिलिटी का संकेत देने वाला इंडेक्‍स इंडिया विक्‍स अभी भी 20 के आस पास बना हुआ है. यानी बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है. ऐसे में निवेशकों को स्‍टॉक स्‍पेसिफिक अप्रोच पर ही चलने की सलाह एक्‍सपर्ट दे रहे हैं.

Stock Strategy : वोलैटिलिटी का संकेत देने वाला इंडेक्‍स इंडिया विक्‍स अभी भी 20 के आस पास बना हुआ है. यानी बाजार में अस्थिरता बढ़ सकती है. ऐसे में निवेशकों को स्‍टॉक स्‍पेसिफिक अप्रोच पर ही चलने की सलाह एक्‍सपर्ट दे रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
stocks to buy short term

Best Stocks : निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. (Pixabay)

Stock Tips : शेयर बाजार में चुनावी नतीजों के पहले उतार चढ़ाव बना हुआ है. वोलैटिलिटी का संकेत देने वाला इंडेक्‍स इंडिया विक्‍स अभी भी हाई बना हुआ है. वहीं चुनावी नतीजे आने तक और उसके कुछ दिन बाद तक बाजार में वोलेटिलिटी बने रहने की संभावनाएं हैं. ऐसे में निवेशकों को स्‍टॉक स्‍पेसिफिक अप्रोच पर ही चलने की सलाह एक्‍सपर्ट दे रहे हैं. निवेशक के लिए समझदारी यही है कि वे सोच समझकर सिर्फ मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाएं. अभी की बात करें तो बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्‍होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और उनका आउटलुक भी मजबूत है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्‍ट दी है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में यानी अप्रैल महीने में ही 15 से 19 फीसदी रिटर्न (Stocks to Buy for Short Term) दे सकते हैं.

Monsoon Stocks : इस साल देश में झमाझम बारिश के आसार, बेहतर रहा मानसून तो ये शेयर दिखाएंगे दम

Emami 

Advertisment

CMP: 548 रुपये
Buy Range: 540-530 रुपये
Stop loss: 509 रुपये
Upside: 10%–15%

Emami ने डेली चार्ट पर 524 के लेवल के आस पास से बुलिश फ्लैग पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जो अपट्रेंड जारी रहने का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो स्‍टॉक में पार्टिसिपेशन बढ़ने के भी संकेत हैं. स्‍टॉक डेली चार्ट पर बुलिश ट्रेंड दिखा रहा है और अपवार्ड स्‍लोपिंग चैनल के द्वारा इसे सपोर्ट मिल रहा है. स्‍टॉक ने 511 के लेवल पर सपोर्ट बनाया है. डेली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और शेयर जल्‍द ही 587-615 का लेवल दिखा सकता है. 

Nifty @23K : निफ्टी के लिए 1000 से 23000 के लेवल तक पहुंचने की कैसी रही जर्नी, साल 2021 रहा बेस्ट

Adani Ports and Special Economic Zone

CMP: 1417 रुपये
Buy Range: 1400-1372 रुपये
Stop loss: 1308 रुपये
Upside: 11% –14%

Adani Ports ने वीकली चार्ट पर 1224-1400 के कंसोलिडेशन जोन के ऊपर मजबूत बुलिश कैंडल के साथ ब्रेकआउट किया है, जो शेयर में अपट्रेंड का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो स्‍टॉक में पार्टिसिपेशन बढ़ने के भी संकेत हैं. शेयर ने 1188 के लेवल पर सपोर्ट बेस बनाया है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और शेयर जल्‍द ही 1542-1585 का लेवल दिखा सकता है.

Samvardhana Motherson International

CMP:140 रुपये
Buy Range: 138-134 रुपये
Stop loss: 130 रुपये
Upside: 9%–14% 

संवर्धन मदरसन ने डेली चार्ट पर 134 के लेवल के आस पास से 2 साल के राउंडेड बॉटम फॉर्मेशन का ब्रेकआउट किया है जो पॉजिटिव संकेत दे रहा है. शेयर ने वीकली अपर बोलिंगर बैंड के ऊपर ब्रेकआउट किया है, जो इसमें निवेश करने का सिग्‍नल है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो स्‍टॉक में पार्टिसिपेशन बढ़ने के भी संकेत हैं. शेयर अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के की एवरेज से पार बना हुआ है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और शेयर जल्‍द ही 148-155 का लेवल दिखा सकता है.

ITC के शेयर पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, Buy रेटिंग के साथ 540 रुपये तक टारगेट प्राइस, करंट प्राइस 440 रुपये

Metropolis Healthcare 

CMP: 1976 रुपये
Buy Range: 1945-1907 रुपये
Stop loss: 1785 रुपये 
Upside: 15%–19%

मेट्रोपॉलिस हेल्‍थकेयर ने 1900 के लेवल के करीब से मल्‍टीपल रेजिस्‍टेंस जोन का ब्रेकआउट किया है जो अपट्रेंड का संकेत है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो स्‍टॉक में पार्टिसिपेशन बढ़ने के भी संकेत हैं. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है और शेयर जल्‍द ही 2210-2285 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stocks to Buy for Short Term Stock Tips Stocks to Buy