scorecardresearch

Buy or Sell LIC : ये पीएसयू डिविडेंड स्टॉक खरीदें या दूर रहें, नतीजों के बाद कैसा दिख रहा है भविष्य

LIC Stock Return : एलआईसी का शेयर इस साल यानी 2024 में अबतक करीब 20 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं बीते 6 महीने में शेयर में 53 फीसदी तेजी आरई है. जबकि 1 साल में यह 70 फीसदी मजबूत हुआ है.

LIC Stock Return : एलआईसी का शेयर इस साल यानी 2024 में अबतक करीब 20 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं बीते 6 महीने में शेयर में 53 फीसदी तेजी आरई है. जबकि 1 साल में यह 70 फीसदी मजबूत हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Buy or Sell or Hold LIC Share

LIC Stock : एलआईसी में मजबूत बिजनेस ग्रोथ की गुंजाइश है, आगे इसका फायदा शेयर में भी ग्रोथ के रूप में दिख सकता है. (Reuters)

LIC Stock Outlook : आज देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी (Life Insurance Corporation) के शेयरों में फ्लैट ट्रेडिंग देखने को मिल रही है. शेयर कल कं बंद भाव 1036 रुपये के आस पास (lic stock price) ही ट्रेड कर रहा है. कंपनी ने सोमवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं. एलआईसी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 2.5 फीसदी बढ़कर 13,763 करोड़ रुपये हो गया है, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 13,421 करोड़ था. एलआईसी ने शेयरधारकों को 6 रुपये प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है. फिलहाल नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी शेयर को लेकर अपनी राय बना रहे हैं. 

Stocks to Buy : 1 लाख करें निवेश, 30 दिनों में मिल सकता है 19 हजार मुनाफा, ब्रेकआउट के बाद इन 4 शेयरों में आने वाली है तेजी

LIC शेयर मूवमेंट

Advertisment

एलआईसी का शेयर इस साल यानी 2024 में अबतक करीब 20 फीसदी मजबूत हुआ है. वहीं बीते 6 महीने में शेयर में 53 फीसदी तेजी आरई है. जबकि 1 साल में यह 70 फीसदी मजबूत हुआ है. लिस्टिंग के बाद से लंबे समय तक अंडरपरफॉर्मर रहे इस शेयर में बीते साल खासी रैली देखने को मिली थी.  

इंटरिम + फाइनल डिविडेंड

एलआईसी के चेयरमैन सिद्धार्थ मोहंती ने कहा कि निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की सिफारिश की है. यह शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर है. इससे पहले, कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 4 रुपये का इंटरिम डिविडेंड दिया था. इंटरिम और फाइनल डिविडेंड को मिलाकर यह 10 रुपये प्रति शेयर हुआ. 

Monsoon Stocks : इस साल देश में झमाझम बारिश के आसार, बेहतर रहा मानसून तो ये शेयर दिखाएंगे दम

QoQ मुनाफा 2.5 फीसदी बढ़ा 

एलआईसी का मुनाफा करीब 2.5 फीसदी बढ़कर 13,763 करोड़ रुपये रहा है. मुख्य रूप से सैलरी हाइक के चलते मुनाफे पर असर हुआ. कंपनी की कुल इनकम वित्त वर्ष 2023-24 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 2,50,923 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 2,00,185 करोड़ रुपये थी. कंपनी की प्रीमियम आय भी मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सुधरकर 13,810 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 12,811 करोड़ रुपये थी.

YoY मुनाफा भी बढ़ा

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 में एलआईसी का मुनाफा 40,676 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष में 36,397 करोड़ रुपये था. कुल प्रीमियम आय मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के अंत में 4,75,070 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 4,74,005 करोड़ रुपये थी. एलआईसी का एसेट अंडर मैनेजमेंट 31 मार्च, 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में 16.48 फीसदी बढ़कर 51,21,887 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले यह 43,97,205 करोड़ रुपये था. 

ITC के शेयर पर दिग्गज ब्रोकरेज हुए लट्टू, Buy रेटिंग के साथ 540 रुपये तक टारगेट प्राइस, करंट प्राइस 440 रुपये

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का (LIC Share Outlook)

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने एलआईसाी के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग दी है और 1340 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि एलआईसी के स्टॉक का वैल्‍युएशन अभी सस्ता है. वहीं एलआईसी में आगे भी मजबूत बिजनेस ग्रोथ की पूरी गुंजाइश है, जिससे आने वाले दिनों में इसका फायदा शेयर में भी ग्रोथ के रूप में दिख सकता है. कंपनी का मार्केट शेयर भी मजबूत है, जिससे इस सेक्‍टर में आने वाली किसी ग्रोथ का फायदा एलआईसी को मिलेगा. ब्रोकरेज हाउस सिटी ने भी एलआईसी पर buy रेटिंग दी है और 1295 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Life Insurance Corporation lic stock price LIC Share Outlook