/financial-express-hindi/media/media_files/kzTf2xPbGSZFVb7rkg0p.jpg)
Nova Agri Tech Stock Price: नोवा एग्रीटेक ने आज बाजार में जोरदार एंट्री की और बीएसई पर स्टॉक 56 रुपये पर लिस्ट हुआ. (Pixabay)
Nova Agri Tech Stock Listing: एग्रीकल्चर सेक्टर से जुड़ी कंपनी नोवा एग्रीटेक लिमिटेड (Nova Agri Tech) के आईपीओ ने निवेशकों को खुश कर दिया. जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुए थे, उनकी जेब भर गई है. नोवा एग्रीटेक ने आज बाजार में जोरदार एंट्री की और बीएसई पर स्टॉक 56 रुपये पर लिस्ट (Nova Agri Tech Listing) हुआ. वहीं कुछ ही देर में यह करीब 59 रुपये के भाव (Nova Agri Tech Stock Price) पर पहुंच गया. जबकि आईपीओ में अपर प्राइस बैंड 41 रुपये था. इस लिहाज से निवेशकों को स्टॉक में 43 फीसदी रिटर्न मिला है. इसे मजबूत सब्सक्रिप्शन भी मिला था. फिलहाल सवाल है कि अच्छे खासे मुनाफे के बाद शेयर रखें या बेच दें.
113 गुना से ज्यादा हुआ था सब्सक्राइब
नोवा एग्रीटेक का आईपीओ ओवरआल 113.21 गुना सब्सक्राइब (Nova Agri Tech Subscription) हुआ था. आईपीओ में रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 80.20 गुना भरा. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए इसमें 50 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 81.13 गुना भरा. जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 233.03 गुना से ज्यादा भरा था.
नोवा एग्रीटेक की ग्रोथ पर विचार
ब्रोकरेज हाउस Swastika Investmart के अनुसार नोवा एग्रीटेक की सभी भौगोलिक क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति है और इसकी प्रभावी मार्केटिंग स्ट्रैटेजी कंपनी को लगातार ग्रोथ की स्थिति में रखती है. पिछले 3 साल में लगातार विकास और विस्तार योजनाओं के साथ नोवा एग्री का वित्तीय प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है. हालांकि, कुछ प्रमुख जोखिमों पर विचार करने की जरूरत है. कंपनी का बिजनेस स्वाभाविक रूप से जलवायु परिस्थितियों से जुड़ा हुआ है और अधिकांश रेवेन्यू के लिए लिमिटेड भौगोलिक क्षेत्र पर निर्भर करता है. ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी के अनुसार आनंद राठी ने कहा, नोवा एग्रीटेक के पास एक डेडिकेटेड रिसर्च एंड डेवलपमेंट फैसिलिटी है जो ऑन-साइट प्रक्रिया सुधार और इनक्यूबेशन सेंटर के साथ नए प्रोडक्ट की तकनीक का समर्थन करती है. ब्रोकरेज का मानना ​​है कि कंपनी का वैल्युएशन ठीक है.
Bajaj Finance: बाजार को नहीं पसंद आए नतीजे, 5% टूटा मल्टीबैगर स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा नो टेंशन
कंपनी के कैसे हैं फाइनेंशियल
नोवा एग्रीटेक मुनाफे में चल रही है. वित्त वर्ष 2020 में कंपनी का रेवेन्यू 126.67 करोड़, खर्च 121.81 करोड़ और PAT करीब 2.98 करोड़ रुपये रहा था. जबकि वित्त वर्ष 2021 में यह आंकड़ा 160.92 करोड़, 152.26 करोड़ और 6.30 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2022 में रेवेन्यू, खर्च और PAT 185.61 करोड़, 167.17 करोड़ और 13.69 करोड़ हो गया. वित्त वर्ष 2023 के पहले 6 महीनों में यह आंकड़ा 81.98 करोड़, 73.21 करोड़ और 6.86 करोड़ हो गया.
Stocks to Buy: सिर्फ 3 से 4 हफ्ते में मिलेगा 24% तक रिटर्न, यानी हर 1 लाख निवेश पर 24000 रु का फायदा
नोवा एग्रीटेक ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 39 रुपये से लेकर 41 रुपये प्रति शेयर तय किया था. शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपये प्रति शेयर रखी गई. एक लॉट साइज में 365 शेयर थे. वहीं अधिकतम 13 शेयरों के लॉट साइज यानी 4,745 शेयरों पर एक साथ बोली लगाई जा सकती थी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)