scorecardresearch

Ola Electric में 13% तूफानी तेजी, लिस्टिंग के बाद मिली पहली Buy रेटिंग, IPO प्राइस से 84% मजबूत हो सकता है शेयर

Ola Electric : इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज यह स्टॉक करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 128 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 111 रुपये पर बंद हुआ था.

Ola Electric : इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज यह स्टॉक करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 128 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 111 रुपये पर बंद हुआ था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Why Should You Buy Ola Electric Stocks

Ola Electric Stock : ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक पर पहली बार किसी ब्रोकरेज हाउस ने Buy रेटिंग दी है, जिससे इसे लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. (PTI)

Ola Electric Stock Price : ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक पर पहली बार किसी ब्रोकरेज हाउस ने Buy रेटिंग दी है, जिससे इसे लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुआ इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक में आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. आज यह स्टॉक करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 128 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि बुधवार को यह 111 रुपये पर बंद हुआ था. है. वैसे भी शेयर लिस्टिंग के बाद से करीब 64 फीसदी मजबूत हो चुका है. आगे यह शेयर 140 रुपये के भाव तक पहुंच सकता है. ब्रोकरेज को इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में मजबूत ग्रोथ की संभावनाएं दिख रही हैं.

Saraswati Saree IPO : एक और आईपीओ होगा ब्लॉकबस्टर, 107 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, GMP 50% पहुंचा

शेयर पर Buy रेटिंग

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस HSBC ने Ola Electric के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 140 रुपये तय किया है. लिस्टिंग के बाद पहली बार किसी ब्रोकरेज ने स्‍टॉक को कवर किया है. इलेक्ट्रिक स्‍कूटर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक के स्टॉक की 9 अगस्‍त को शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी; यह स्‍टॉक आईपीओ प्राइस 76 रुपये की तुलना में 76 रुपये पर ही लिस्‍ट हुआ था. लेकिन लिस्टिंग के बाद से अबतक शेयर फीसदी बढ़कर 128 रुपये पर पहुंच गया. यानी इसमें इश्‍ययू प्राइस की तुलना में पहले ही 689 फीसदी की तेजी आ चुकी है. ब्रोकरेज का टारगेट 140 रुपये देखें तो देखें तो यह इश्‍यू प्राइस की तुलना में 84 फीसदी ज्‍यादा है. वहीं बुधवार के बंद भाव 111 रुपये की तुलना में 26 फीसदी ज्‍यादा है. 

ब्रोकरेज हाउस के अनुसार वित्त वर्ष 27/28 तक ईवी मैन्युफैक्चरिंग कास्ट में काफी गिरावट आने की उम्मीद है, जबकि सख्त उत्सर्जन मानकों के कारण आईसीई स्कूटर की लागत बढ़ सकती है. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर वाहनों (ई2डब्ल्यू) पर स्विच करने की बाधाएं कम हो सकती हैं और ओला का बैटरी वेंचर सफल साबित हो सकता है. ब्रोकरेज का मानना है कि लगातार रेगुलेटरी सपोर्ट, लागत कम करने की क्षमता और अपने बैटरी वेंचर के लिए पॉजिटिव रिस्क-रिवार्ड प्रोफाइल को देखते हुए ओला बेहतर पिक दिख रहा है. 

Nykaa : ये न्यू एज स्टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट, तेजी आने के पीछे गिनाई ये वजह

ओला इलेक्ट्रिक को 347 करोड़ का तिमाही घाटा

ओला इलेक्ट्रिक ने बुधवार को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे. कंपनी का नेट लॉस पिछले साल की सामन तिमाही की तुलना में बढ़कर 347 करोड़ हो गया. कंपनी को इससे पिछले साल की अप्रैल-जून तिमाही में 267 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 1644 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल समान तिमाही में यह 1243 करोड़ रुपये थी. जबकि इसका EBITDA घाटा पिछले साल के 218 करोड़ के घाटे की तुलना में काफी हद तक 205 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा.

Jhujhunwala Latest Portfolio: राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो को कैसे मैनेज कर रही हैं वाइफ रेखा, 26 स्टॉक की फुल लिस्ट, 1 साल में 11000 करोड़ रुपये बढ़ी दौलत

कंपनी की क्या है ग्रोथ स्ट्रैटेजी

  • इंडिया फर्स्ट स्ट्रैटेजी के साथ इंडिया सेंट्रिक ईवी प्रोडक्ट.
  • तकनीकी क्षमताओं को आगे बढ़ाने और लागत को अनुकूलित करने के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश करना जारी रखें.
  • लागत दक्षता में सुधार के लिए वर्टिकली एंट्रीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई चेन के साथ एक ईवी हब का निर्माण.
  • सेल टेक्नोलॉजी विकसित करके और इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग क्षमताओं को मजबूत करना.
  • बाजार में पैठ बढ़ाने के लिए उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार.सेल्स, सर्विसेज और चार्जिंग में D2C ओमनीचैनल नेटवर्क को मजबूत करना.
  • कैपिटल का कुशलतापूर्वक आवंटन और ग्रोथ पर फोकस.
  • ग्लोबल ईवी के अवसरों का लाभ उठाने के लिए मजबूत पोजीशन में.

(सोर्स : एसबीआई सिक्योरिटीज)

(Disclaimer: शेयर में निवेश करने को लेकर सलाह या जानकारी एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ola Electric Scooter Ola Electric