scorecardresearch

Saraswati Saree IPO : एक और आईपीओ होगा ब्लॉकबस्टर, 107 गुना मिला सब्सक्रिप्शन, GMP 50% पहुंचा

Saraswati Saree Depot : साड़ियों के कारोबार में लगी कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के आईपीओ को लेकर निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ अपने आखिरी दिन 107 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

Saraswati Saree Depot : साड़ियों के कारोबार में लगी कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के आईपीओ को लेकर निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ अपने आखिरी दिन 107 गुना सब्सक्राइब हो चुका है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Orient Technologies Gets High Subscription

Saraswati Saree Listing Date : 16 अगस्त को आईपीओ में शेयर अलॉट होंगे, जबकि 20 अगस्त को इसकी लिस्टिंग है. (Freepik)

Saraswati Saree Depot IPO Gets High Subscription : साड़ियों के कारोबार में लगी कंपनी सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के आईपीओ (Saraswati Saree Depot) को लेकर निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ अपने आखिरी दिन 107 गुना सब्सक्राइब हो चुका है. वहीं इसका ग्रे मार्केट में प्रीमियम बढ़कर 50 फीसदी पहुंच गया है. इस लिहाज से संकेत मिल रहे हैं कि कंपनी के स्टॉक की लिस्टिंग अगले हफ्ते बेहद मजबूत हो सकती है. यह आईपीओ 12 अगस्त से 14 अगस्त 2024 तक खुला था. 16 अगस्त को आईपीओ में शेयर अलॉट होंगे, जबकि 20 अगस्त को इसकी लिस्टिंग है.

Nykaa : ये न्यू एज स्टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट, तेजी आने के पीछे गिनाई ये वजह

Saraswati Saree Depot IPO : 107 गुना सब्सक्राइब 

Advertisment

सरस्वती साड़ी डिपो लिमिटेड के आईपीओ को निवेशकों की ओर से जरदस्त रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ ओवरआल 107 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ है. इस आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए रिजर्व था और यह आखिरी दिन 64.12 गुना भरा है.  इसमें रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 35 फीसदी हिस्सा रिजर्व था और यह 60.53 गुना भरा है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए रिजर्व था और यह 358.33 गुना भरा है. 

Saraswati Saree Depot IPO Latest GMP

Saraswati Saree के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में हलचल बढ़ गई है. आज इश्यू के आखिरी दिन कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 80 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 160 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 50 फीसदी है. जबकि इश्यू के पहले दिन जीएमपी 35 फीसदी ही था. 

Jhujhunwala Latest Portfolio: राकेश झुनझुनवाला पोर्टफोलियो को कैसे मैनेज कर रही हैं वाइफ रेखा, 26 स्टॉक की फुल लिस्ट, 1 साल में 11000 करोड़ रुपये बढ़ी दौलत

IPO : कंपनी को लेकर कैसा है आउटलुक 

केनरा बैंक सिक्योरिटीज के अनुसार मल्‍टी-डे शादियों के बढ़ते चलन, फेस्टिव सीजन के दौरान पारंपरिक परिधानों की स्वीकार्यता और इंडियन वेडिंग व सेलिब्रेशन वियर मार्केट में एक बड़े ब्रांड के रूप में उभरने के चलते सरस्वती साड़ी ने अब पुरुषों के लिए एथनिक वियर स्‍पेस में एंट्री करने की योजना बनाई है. कंपनी ने प्रभावशाली वित्तीय प्रदर्शन दिखाया है. 

ब्रोकरेज हाउस SMIFS के अनुसार कंपनी अपने 13,000 ग्राहकों को सेवा प्रदान करती है, जिसे भविष्य में इसकी ई-कॉमर्स पहल के माध्यम से बढ़ने की उम्मीद है, वहीं साड़ी बाजार में ग्रोथ से लाभ मिलने की उम्मीद है. ऑर्गेनाइज्‍ड रिटेलर्स, विशेष रूप से मिड से प्रीमियम रेंज की पेशकश के साथ साड़ी बाजार को टारगेट कर रहे हैं. यह ग्रोथ कंपनी की प्रति ग्राहक एवरेज नेट सेल्‍स में ग्रोथ से परिलक्षित होती है. हालांकि साड़ी का बिजनेस स्‍टेबल है और पुरुषों के एथनिक वियर में नए वेंचर से सस्ते वैल्‍युएशन के साथ भविष्य की ग्रोथ रेट में सुधार हो सकता है.

Unicommerce eSolutions IPO : ये आईपीओ बना ब्लॉकबस्टर, डेब्यू करते ही पैसे किया डबल, लिस्टिंग डे पर 137% दिया रिटर्न

Swastika Investmart के अनुसार सरस्वती साड़ी डिपो होलसेल साड़ी मार्केट में एक प्रमुख कंपनी है, जिसकी विशेषता डाइवर्स सप्‍लायर और कस्‍टमर बेस है. इसका व्यापक प्रोडक्‍ट पोर्टफोलियो और बल्‍क में खरीद क्षमताएं प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करती हैं. हालांकि कंपनी ने स्‍टेबल प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखी है, लेकिन निगेटिव कैश फ्लो चिंता का विषय बना हुआ है. साड़ी होलसेल इंडस्‍ट्री अत्यधिक प्रतिस्पर्धी है, जिसमें कम मार्जिन और सीजनैलिटी जैसी चुनौतियां हैं. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market IPO Market Return 2024 IPO Market Ipo