scorecardresearch

Orient Technologies IPO : यह आईपीओ कुछ घंटे में ही 500% सब्सक्राइब, ब्रोकरेज और एक्सपर्ट ने दी निवेश की सलाह, गिनाई कई बड़ी वजह

Orient Technologies IPO Subscription : ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ आज 21 अगस्त को अपने पहले दिन कुछ ही घंटों में करीब 5 गुना सब्सक्राइब हो गया है. कंपनी के आईपीओ का साइज 214.76 करोड़ रुपये है.

Orient Technologies IPO Subscription : ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड का आईपीओ आज 21 अगस्त को अपने पहले दिन कुछ ही घंटों में करीब 5 गुना सब्सक्राइब हो गया है. कंपनी के आईपीओ का साइज 214.76 करोड़ रुपये है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Premier Energies may give high listing gains

Orient Technologies : ओरिएंट टेक्नोलॉजीज, तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ एक लीडिंग आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है. (Freepik)

Orient Technologies IPO Fully Subscribed : तेजी से बढ़ती इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईटी) सॉल्यूशन प्रोवाइडर ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (Orient Technologies) का आईपीओ आज 21 अगस्त को अपने पहले दिन कुछ ही घंटों में करीब 5 गुना (500%) सब्सक्राइब हो गया है. कंपनी के आईपीओ का साइज 214.76 करोड़ रुपये है. ओरिएंट टेक्‍नोलॉजीज ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 195-206 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. आईपीओ में 120 करोड़ रुपये की फ्रेश इक्विटी सेल और 46 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है. इसमें 23 अगस्‍त तक निवेश किया जा सकता है.  कंपनी का शेयर 28 अगस्त को स्‍टॉक एक्‍सचेंज BSE और NSE पर लिस्ट हो सकते हैं. ब्रोकरेज हाउस ने इश्यू में सब्सक्राइब रेटिंग दी है. 

Midcap Stocks Return : 25 हजार को 10 लाख या इससे ज्यादा बनाने वाले 5 मिडकैप स्टॉक, 10 साल में 15165% तक रिटर्न

Advertisment

Swastika Investmart : सब्सक्राइब करें लेकिन सतर्क रहकर

Swastika Investmart के हेड ऑफ वेल्थ, शिवानी न्याती का कहना है कि ओरिएंट टेक्नोलॉजीज, तीन दशकों से अधिक के अनुभव के साथ एक लीडिंग आईटी सॉल्यूशन प्रोवाइडर है, जिसके पास अलग अलग इंडस्ट्री में विशिष्ट ग्राहकों का बड़ा बेस है. कंपनी का व्यापक आईटी सॉल्यूशनपोर्टफोलियो और लगातार फाइनेंशियल ग्रोथ इसकी मजबूत माके्रट पोजीशन को दिखाती है.

हालांकि, प्रमुख ग्राहकों, टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप और सरकारी टेंडर्स पर निर्भरता, तीव्र प्रतिस्पर्धा के साथ, संभावित चुनौतियां पेश करती हैं. आईपीओ का मूल्य 17.45x के पी/ई मल्टीपल पर है, जो ठीक लग रहा है. सभी फैक्टर पर विचार करने के बाद, इस आईपीओ को सब्सक्राइब किया जा सकता है, लेकिन निवेशकों को सतर्क रुख अपनाना चाहिए.

Orient Technologies : कंपनी की क्या है स्ट्रेंथ 

डाइवर्स कस्टमर इंडस्ट्रीज में बड़ा ग्राहक बेस
व्यापक और डाइवर्सिफाइड आईटी सॉल्यूशंस और पेशकश
मजबूत प्रमोटर और एक अनुभवी सीनियर मैनेजमेंट द्वारा समर्थित बोर्ड आफ डायरेक्टर्स
मजबूत वित्तीय प्रदर्शन का ट्रैक रिकॉर्ड

Orient Technologies : प्रमुख रणनीतियां

अपने प्रोडक्ट और सर्विसेज पोर्टफोलियो का विस्तार
अपने जियोग्राफिक फुटप्रिंट का विस्तार करना
कर्मचारियों की ग्रोथ में निवेश करना

Stock to Buy : फटाफट कमाई का मौका, ये 4 स्टॉक 4 हफ्ते में दे सकते हैं 12 से 16% रिटर्न, ब्रेकआउट के बाद रैली को तैयार

Orient Technologies : प्रमुख चिंताएं

अपने टॉप 10 ग्राहकों पर बहुत ज्यादा निर्भर होना.
कस्टमर पेमेंट और रीसिवेबल्स में देरी या चूक इसके बिजनेस को नुकसान पहुंचा सकती है.
बिजनेस काफी हद तक अलग अलग सरकारी निकायों द्वारा किए गए अनुबंधों पर निर्भर है, जासे टेंडर बेसिस हैं.
इंडस्ट्री में बहुत ज्यादा प्रतिस्पर्धा
कंपनी के पास एक बड़ा वर्कफोर्स है और इसका कर्मचारी बेनेफिट एक्सपेंस भी ज्यादा है. 
इसके फिक्स्ड आपरेटिंग कास्ट के घटक.
इसका आपरेशन काफी हद तक इसकी टेक्नोलॉजी पार्टनरशिप और ऐसे किसी भी साझेदार के खोने से कंपनी पर असर पड़ सकता है.

Ola Electric ने 10 दिन में निवेशकों का पैसा कर दिया डबल, 2024 के सबसे सफल आईपीओ की लिस्ट में शामिल, ब्रोकरेज का टारगेट भी पार

Master Capital Service : मिड से लॉन्ग टर्म के लिए सब्सक्राइब करें

Master Capital Service का कहना है कि ओरिएंट टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईटी उत्पादों और सॉल्यूशंस को विकसित करने में विशेषज्ञता रखती है. कंपनी डाटा सेंटर सॉल्यूशंस से लेकर क्लाउड और डाटा मैनेजमेंट सर्विसेज तक उत्पादों और सेवाओं की बड़ी रेंज और डज्ञइवर्सिफाइड सेट प्रदान करती है. कंपनी ने हाल ही में 'डिवाइस एज ए सर्विस (DaaS)' में कदम रखा है. DaaS के तहत कंपनी डेस्कटॉप, लैपटॉप, टैबलेट, प्रिंटर, स्कैनर, स्मार्टफोन और सर्वर के साथ-साथ 'पे-पर-यूज' मॉडल यानी सब्सक्रिप्शन के आधार पर मैनेज्ड सर्विसेज प्रदान करेगी. 

कंपनी की योजना जियोग्राफिक फुटप्रिंट का विस्तार करने और ग्लोबल स्तर पर व्यापक ग्राहक आधार को पूरा करने की है. कंपनी ने पहले ही सिंगापुर में एक शाखा स्थापित कर ली है जो मुख्य रूप से सर्वर, स्टोरेज और नेटवर्क उपकरणों जैसे कंप्यूटर उपकरणों के व्यापार के बिजनेस में लगी हुई है. इसमें निवेशक मिड से लॉन्ग्लं टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं.

Nykaa : ये न्यू एज स्टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट, तेजी आने के पीछे गिनाई ये वजह

आईपीओ के बारे में 

ओएफएस के तहत, प्रमोटर अजय बलिराम सावंत, उमेश नवनीत शाह, उज्ज्वल अरविंद म्हात्रे और जयस मनहरलाल अपनी आंशिक हिस्सेदारी बेचेंगे. एक एप्लिकेशन के साथ न्यूनतम लॉट साइज 72 शेयरों का है. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए न्यूनतम निवेश राशि 14832 रुपये है. इस आईपीओ में करीब 50 फीसदी हिस्सा योग्य संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए रिजर्व है. वहीं 15 फीसदी हिस्‍सा गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) के लिए और बाकी 35 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह एक्सपर्ट और ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

IPO Market Return 2024 Ipo Stock Market Brokerage Latest Recommendations IPO Market