/financial-express-hindi/media/media_files/kUpm6BYUCAaPkyV1jeBR.jpg)
Best IPO : ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ रिटर्न देने के मामले में साल 2024 का सबसे सफल आईपीओ साबित हुआ है. (Pixabay)
Best IPO in 2024 : साल 2024 आईपीओ मार्केट और आईपीओ में निवेशकों के लिहाज से बहुत अच्छा बीत रहा है. इस साल अबतक 45 आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो चुकी है. इस साल लिस्ट हुए कुल 45 में 6 स्टॉक निवेशकों के लिए मल्टीगैगर साबित हुए हैं. इन सभी 6 में 100 फीसदी से 228 फीसदी रिटर्न मिला है. यानी कुछ महीनों या कुछ दिनों में ही निवेशकों का पैसा डबल हो गया है. वहीं कुल 45 में 39 यानी 87 फीसदी आईपीओ में पॉजिटिव रिटर्न मिला है, सिर्फ 6 में ही निवेशकों को नुकसान उठाना पड़ा है. जानते हैं उन 6 नए लिस्ट होने वाले शेयरों के बारे में जो निवेशकों के लिए मल्टीबैगर (Multibagger Stocks) बन गए.
Jyoti CNC Automation IPO
रिटर्न : 228%
ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन का आईपीओ रिटर्न देने के मामले में साल 2024 का सबसे सफल आईपीओ साबित हुआ है. इस आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को अबतक 228 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. यह आईपीओ 16 जनवरी 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 331 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर यह 31 फीसदी बढ़कर 433 रुपये पर बंद हुआ. अभी शेयर का भाव 1085 रुपये से ज्यादा है, यानी आईपीओ प्राइस से करीब 228 फीसदी बढ़कर ट्रेड कर रहा है.
Exicom Tele-Systems IPO
रिटर्न : 182%
एक्सीकॉम टेली-सिस्टम के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को अबतक 182 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. यह आईपीओ 5 मार्च 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 142 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर यह करीब 59 फीसदी बढ़कर 226 रुपये पर बंद हुआ. अभी शेयर का भाव 401 रुपये के आस पास है, यानी आईपीओ प्राइस से करीब 182 फीसदी बढ़कर शेयर ट्रेड कर रहा है.
Unicommerce eSolutions IPO
रिटर्न : 120%
यूनिकॉमर्स ईसॉल्यूशंस के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को अबतक 120 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. यह आईपीओ 13 अगस्त 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 108 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर यह करीब 95 फीसदी बढ़कर 210 रुपये पर बंद हुआ. अभी शेयर का भाव 237 रुपये से ज्यादा है, यानी आईपीओ प्राइस से करीब 120 फीसदी ज्यादा.
Platinum Industries IPO
रिटर्न : 111%
प्लैटिनम इंडस्ट्रीज के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को अबतक 111 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. यह आईपीओ 5 मार्च 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 171 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर यह करीब 29 फीसदी बढ़कर 221 रुपये पर बंद हुआ. अभी शेयर का भाव 361 रुपये के आस पास है, यानी आईपीओ प्राइस से करीब 111 फीसदी बढ़कर शेयर ट्रेड कर रहा है.
Awfis Space Solutions IPO
रिटर्न : 107%
ऑफिस स्पेस सॉल्यूशंस के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को अबतक 107 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. यह आईपीओ 30 मई 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 383 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर यह करीब 5 फीसदी बढ़कर 403 रुपये पर बंद हुआ. अभी शेयर का भाव 794 रुपये के आस पास है, यानी आईपीओ प्राइस से करीब 107 फीसदी बढ़कर शेयर ट्रेड कर रहा है.
Bharti Hexacom IPO
रिटर्न : 103%
भारती हेक्साकॉम के आईपीओ में पैसे लगाने वाले निवेशकों को अबतक 103 फीसदी रिटर्न मिल चुका है. यह आईपीओ 12 अप्रैल 2024 को शेयर बाजार में लिस्ट हुआ था. आईपीओ प्राइस 570 रुपये की तुलना में लिस्टिंग डे पर यह करीब 43 फीसदी बढ़कर 814 रुपये पर बंद हुआ. अभी शेयर का भाव 1154 रुपये के आस पास है, यानी आईपीओ प्राइस से करीब 103 फीसदी बढ़कर शेयर ट्रेड कर रहा है.
11 स्टॉक ने 50 से 100% के बीच दिया रिटर्न
इस साल जो नए स्टॉक लिस्ट हुए हैं, उनमें से 11 ऐसे हैं, जिनका रिटर्न 50 फीसदी से 100 फीसदी के बीच रहा है. वहीं इनमें 16 स्टॉक ऐसे हें, जिन्होंने डबल डिजिट में 10 से 50 फीसदी के बीच रिटर्न दिया है. जबकि 6 स्टॉक में सिंगल डिजिट में रिटर्न मिला है.
IPO 2024 : 50% से 100% रिटर्न वाले आईपीओ
Ola Electric Mobility : 81.21%
जेएनके इंडिया : 80.47%
नोवा एग्रीटेक : 83.32%
BLS E-Services : 79.22%
जेजी केमिकल्स : 78.71%
Le Travenues Technology : 77.42%
मुक्का प्रोटीन्स : 75.86%
TBO Tek : 75.74%
विभोर स्टील ट्यूब्स : 75%
डीईई डेवलपमेंट इंजीनियर्स : 71.33%
एकम्स ड्रग्स एंड फार्मा : 56.56%
IPO 2024 : ये आईपीओ भी रहे विनर
सरस्वती साड़ी डिपो : 31.22%
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस : 35.82%
Sanstar : 39.68%
बंसल वायर इंडस्ट्रीज : 41.39%
एमक्योर फॉर्मास्युटिकल्स : 32.68%
स्टैनले लाइफस्टाइज : 43.48%
Go Digit जनरल इंश्योरेंस : 30.77%
आधार हाउसिंग फाइनेंस : 24.29%
इंडेजीन : 29.18%
SRM कंस्ट्रक्शन : 34.86%
Jana Small Finance Bank : 43%
राशि पेरिफेरल : 31.24%
एपीजे सुरेंद्र पार्क होटल्स : 17.26%
मेडी असिस्ट हेल्थकेयर सर्विसेज : 29.33%
क्रॉनोक्स लैब साइंसेज : 12.21%
अलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स : 10%
इन आईपीओ में सिंगल डिजिट में रिटर्न
साल 2024 में कुछ आईपीओ ऐसे हैं, जिनके शेयर इश्यू प्राइस की तुलना में बढ़त पर ट्रेड कर रहे हैं, हालांकि यह बढ़त सिंगल डिजिट में है. इनमें Vraj Iron and Steel, क्रिस्टल एंटीग्रेटेड सर्विसेज, GPT Healthcare, जुनिपर होटल्स, एंटरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस और EPACK Durable शामिल हैं.
इन आईपीओ में निगेटिव रिटर्न
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक : -36%
पॉपुलर व्हीकल्स एंड सर्विसेज : -25%
गोपाल स्नैक्स : -13.37%
आरके स्वामी : -10%
एकमे फिनट्रेड इंडिया : -4.67%
सीगल इंडिया : -3%
(source : BSE, NSE, Stock Performance)