/financial-express-hindi/media/media_files/XoXMWC5Zl3tIPHHVOfIG.jpg)
Multibagger Stock : PFC के स्टॉक में बीते 1 साल में 3 फीसदी गिरावट आई है, लेकिन लॉन्ग टर्म में यह मल्टीबैगर साबित हुआ है. (Pixabay)
Power Finance Corporation : महारत्न दर्जा हासिल कर चुकी पीएसयू कंपनी पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए अपने शेयरधारकों को 5,363 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है. पीएफसी बिजली मंत्रालय के तहत एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि फाइनेंशियल ईयर 2025 के दौरान, पीएफसी ने 5,363 करोड़ रुपये (फाइनेंशियल ईयर 2024 के लिए 825 करोड़ रुपये के इंटरिम डिविडेंड सहित) का डिविडेंड दिया, जिसमें से 3,003 करोड़ रुपये भारत सरकार को दिए गए. शेयरहोल्डर्स को कंपनी 11 अप्रैल, 2025 को डिविडेंड पे करने वाली है.
कितना मिलेगा डिविडेंड?
पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (PFC) के बोर्ड ने फाइनेंशियल ईयर 2025 के लिए चौथे इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की थी. कंपनी ने हर शेयर पर 3.5 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया था. यह डिविडेंड 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर दिया जाएगा. तब रिकॉर्ड डेट 19 मार्च 2025 तय किया गया था. यानी जिन निवेशकों के पास 19 मार्च तक कंपनी के शेयर थे, उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा. उन्हें कंपनी के हर शेयर पर 3.5 का डिविडेंड मिलेगा. PFC का करंट डिविडेंड यील्ड 3.49% (Dividend Stocks) है.
मल्टीबैगर रहा है ये स्टॉक
PFC (PSU Stock) के स्टॉक में बीते 1 साल में 3 फीसदी गिरावट आई है, लेकिन लॉन्ग टर्म में यह मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 5 साल में शेयर का भाव 72 रुपये से करीब 400 रुपये पहुंच चुका है; इस लिहाज से इसका 5 साल में एबसॉल्यूट रिटर्न 450 फीसदी के आस पास रहा है. स्क्रीनर डॉट इन के अनुसार 5 साल का CAGR रिटर्न 40%, 3 साल का CAGR रिटर्न 60% रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,29,975 करोड़ रुपये है. स्टॉक के लिए 1 साल का हाई और लो 580 रुपये और 357 रुपये रहा है. स्टॉक का P/E 5.83 है, जबकि बुक वैल्यू 333 रुपये है. डिविडेंड यील्ड 3.49%, ROCE 9.85%, ROE 21.3 % है.
505 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ Buy रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने PFC के स्टॉक पर Buy रेटिंग देते हुए 505 रुपये का टारगेट दिया है, जो करंट प्राइस से 25 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि मार्च तिमाही में और डिस्बर्समेंट ग्रोथ सालाना बेसिस पर 14 फीसदी अैर 11 फीसदी बढ़ने का अनुमान है.लेनबुक में 11 फीसदी ग्रोथ दिा सकती है. कंपनी के लिए FY25, FY26 और FY27 में EPS ग्रोथ का अनुमान -0.8%, 0.3% और 1.0% है. मार्जिन में 10bp की कमी आ सकती है आर यह 3.7 फीसदी रह सकता है.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)