scorecardresearch

Tata Motors के लिए भी ट्रम्‍प टैरिफ बनेगा टेरर, घट सकता है JLR का मुनाफा, क्‍या कुछ शेयर बेच देना चाहिए?

Tata Motors Stock : टाटा मोटर्स के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्‍योरिटीज ने Reduce रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार शेयर में मौजूदा भाव से तेजी की गुंजाइश बहुत कम है और टारगेट प्राइस 600 रुपये रखा है, जो करंट प्राइस के आस पास है.

Tata Motors Stock : टाटा मोटर्स के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्‍योरिटीज ने Reduce रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार शेयर में मौजूदा भाव से तेजी की गुंजाइश बहुत कम है और टारगेट प्राइस 600 रुपये रखा है, जो करंट प्राइस के आस पास है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Tata Motors PV Share Price, Tata Motors Stock Journey, Share Price Starts at rs 400, Tata Motors Price Drop, 40% Decline in Stock, Why Tata Motors Shares Fell, Tata Motors Investor Update, Tata Motors Market Performance, Tata Motors PV Segment, Stock Market News India

JLR Business : इंपोर्ट वाहनों पर 25% टैरिफ लगाने से यूएस में जेएलआर बिजनेस के लिए चुनौतियां खड़ी होंगी, क्‍योंकि कंपनी अपने वॉल्यूम का 28-30% अमेरिका से हासिल करती है. (Reuters)

Tata Motors Stock Price : टाटा मोटर्स के शेयर पर ब्रोकरेज हाउस कोटक सिक्‍योरिटीज ने REDUCE रेटिंग दी है. ब्रोकरेज के अनुसार शेयर में मौजूदा भाव से तेजी की गुंजाइश बहुत कम है और इसके लिए टारगेट प्राइस 600 रुपये रखा है, जो करंट प्राइस के आस पास ही है. ब्रोकरेज के अनुसार ट्रम्प टैरिफ जेएलआर (JLR) के लिए एक महत्वपूर्ण रुकावट बन सकते हैं, जो अपने वॉल्यूम का 28-30% अमेरिका से हासिल करता है. प्रमुख मॉडल (डिफेंडर, आरआर, आरआर स्पोर्ट) लोकल मैन्‍युफैक्‍चरिंग वाली कंपनियों के लिए कुछ बाजार गंवा सकते हैं.

Also Read : Dividend Yield : ये हैं रेगुलर डिविडेंड देने वाले स्‍टॉक, 11% तक है यील्‍ड, क्‍या रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड भी है मजबूत

Advertisment

इसके अलावा, व्यापक अमेरिकी लग्‍जरी कार मार्केट को मैक्रो अनिश्चितता के बीच संभावित मंदी का सामना करना पड़ सकता है. नतीजतन, ब्रोकरेज हाउस को टैरिफ स्‍ट्रक्‍चर के आधार पर अर्निंग में 15-37% गिरावट का अनुमान है. यह देखते हुए कि अमेरिकी कार मार्केट, सबसे तेजी से बढ़ने वाला बाजार था, नियर टर्म में जेएलआर के वॉल्‍यूम और प्रॉफिबिलिटी में दबाव दिख सकता है. 

Also Read : SBI के स्‍टॉक पर UBS ने Sell की जगह न्‍यूट्रल की रेटिंग, 12 महीनों के लिए 840 रुपये दिया टारगेट प्राइस

ट्रम्‍प के टैरिफ का क्‍या होगा असर 

ट्रम्प प्रशासन द्वारा इंपोर्ट किए गए वाहनों पर 25% टैरिफ लगाने से यूएस में जेएलआर बिजनेस के लिए चुनौतियां खड़ी होंगी, क्‍योंकि कंपनी अपने वॉल्यूम का 28-30% अमेरिका से हासिल करती है. जबकि जेएलआर की प्रीमियम ब्रांड पोजिशनिंग कुछ प्रभाव को कम करने में मदद कर सकती है, ब्रोकरेज का मानना ​​है कि वाहन की कीमतों में कोई भी महत्वपूर्ण बढ़ोतरी, वॉल्यूम और प्रॉफिबिलिटी को नुकसान पहुंचाएगी. प्रतिस्पर्धी तीव्रता भी तेज होगी, क्योंकि लोकल मैन्‍युफैक्‍चरिंग वाली प्रतिस्पर्धी कंपनियां, डिफेंडर (जीप रैंगलर, फोर्ड ब्रोंको), रेंज रोवर (मर्सिडीज-मेबैक जीएलएस, बीएमडब्ल्यू एक्स7, कैडिलैक एस्केलेड) और रेंज रोवर स्पोर्ट (बीएमडब्ल्यू एक्स6, जेनेसिस जीबी80) के वॉल्‍यूम को प्रभावित कर सकती हैं.

Also Read : RIL : भारी डिस्‍काउंट पर आया रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का स्‍टॉक, करंट प्राइस से 31% रिटर्न की उम्मीद, गोल्‍डमैन सैक्‍स ने दी Buy रेटिंग

बढ़ते इंपोर्ट कास्‍ट से US लग्‍जरी कार डिमांड पर खतरा

ब्रोकरेज के अनुसार लगाए गए टैरिफ अमेरिकी लग्जरी कार मार्केट के लिए एक बड़ा खतरा हैं, जो यूरोपीय और यूके-आधारित ब्रांड से इंपोर्ट पर बहुत अधिक निर्भर है. जबकि लग्जरी कार खरीदार प्राइस हाइक के प्रति अधिक लचीले होते हैं, लेकिन भारी बढ़ोतरी (25% तक) डिस्‍क्रिशनरी परचेज को रोक सकती है या खरीद निर्णय में देरी कर सकती है. यह 2008-09 के जीएफसी की याद दिलाता है, जब अमेरिकी लग्जरी कार मार्केट में 30 फीसदी से अधिक की गिरावट आई थी. लेकिन अभी का इकोनॉमिक बैकड्रॉप अलग है, एक रिस्‍क बना हुआ है, जहां टैरिफ मांग को कमजोर करके मंदी को ट्रिगर कर सकते हैं. साथ ही ओईएम को या तो लागतों को एब्‍जॉर्ब करने या उन्हें आगे बढ़ाने के लिए मजबूर कर सकते हैं, जो मुनाफे को प्रभावित करेगा.

Also Read : म्‍यूचुअल फंड कंपनियों के 4 स्‍टॉक दे सकते हैं हाई रिटर्न, ब्रोकरेज की लिस्‍ट में HDFC AMC और Nippon AMC समेत ये नाम

FY2026E : JLR अर्निंग में 15-37% गिरावट का रिस्‍क 

ब्रोकरेज का कहना है कि एनालिसिस के आधार पर, डिमांड में तेज गिरावट के जोखिम को देखते हुए जेएलआर की अर्निंग पर महत्वपूर्ण जोखिम है, जिसका मुनाफे पर भी असर पड़ सकता है. पहले सीनेरियो में जहां यूके और ईयू दोनों में टैरिफ अनचेंज्‍ड रहते हैं (जेएलआर इन दोनों बाजारों से सप्‍लाई करता है), हम जेएलआर की अर्निंग पर 31-37% का डाउनसाइड रिस्‍क देखते हैं.  सीनेरियो 2 में, जहां यूके पर टैरिफ 10% तक कम हो जाते हैं, वॉल्यूम और ईपीएस इंप्‍लीकेशन कम (15-24%) होगा, क्योंकि कंपनी मुख्य रूप से अपने ईयू प्लांट से डिफेंडर का निर्यात करती है.

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Jlr Tata Motors