/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/03/SI5JPCLyeM6vvvhFv6aB.jpg)
Dividend Stocks : कंपनियों द्वारा लगातार डिविडेंड देना एक संकेत माना जाता है कि वे कंपनियां लगातार ग्रोथ दिखा रही हैं और मुनाफा कमा रही हैं. Pixabay)
High Dividend Yield Stocks : कुछ कंपनियां अपने शेयरधारकों को समय-समय पर अपने मुनाफे का कुछ हिस्सा डिविडेंड के रूप में देती रहती हैं. इन शेयरों को डिविडेंड यील्ड स्टॉक्स (Dividend Stocks) भी कहते हैं. किसी शेयर में डिविडेंड यील्ड उन प्रमुख फैक्टर्स में से एक है, जिन पर निवेशक एक्स्ट्रा मुनाफा हासिल करने पर विचार करते हैं. ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज ने ऐसे कुछ स्टॉक्स की लिस्ट दी है, जो रेगुलर बेसिस पर डिविडेंड दे रही हैं. हमने यहां टॉप 10 डिविडेंड यील्ड स्टॉक (Top Dividend Stocks) के आधार पर यह जानने की कोशिश की है कि रेगुलर डिविडेंड देने वाली कंपनियों में रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है. स्टॉक के रिटर्न की जानकारी स्क्रीनर डॉट इन (screener.in) से ली गई है.
डिविडेंड स्टॉक्स में वैल्यू अप्रेसिएशन की संभावना होती है. इस तरह से वे लंबी अवधि में 2 तरह से बेनेफिट दे सकते हैं. एक स्टॉक का रिटर्न, दूसरा उसमें मिलने वाला डिविडेंड. कंपनियों द्वारा लगातार डिविडेंड देना एक संकेत माना जाता है कि वे कंपनियां लगातार ग्रोथ दिखा रही हैं और मुनाफा कमा रही हैं. डिविडेंड पेमेंट ही कंपनी की कैश रिच होने और लगातार मुनाफा हासिल करने की क्षमता का सबसे बड़ा इंडीकेटर है.
Shri Dinesh Mills
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 11.0%
FY23 : 3.7%
FY22 : 2.7%
श्री दिनेश मिल्स का डिविडेंड यील्ड FY24 में 11 फीसदी, FY23 के लिए 3.7 फीसदी और FY22 के लिए 2.7 फीसदी रहा है. FY24 के लिए कंपनी का डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 30 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए DPS 10 रुपये और 7.5 रुपये है. जबकि पे आउट परसेंटेज 33.2 फीसदी, 23.5 फीसदी और 14.0 फीसदी है. श्री दिनेश मिल्स का स्टॉक प्राइस 273 रुपये है, जबकि मार्केट कैप 153.1 करोड़ रुपये है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
1 साल का रिटर्न : -43%
3 साल का रिटर्न : -27% CAGR
5 साल का रिटर्न : 25% CAGR
Chennai Petroleum
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 9.2%
FY23 : 4.5%
FY22 : 0.3%
चेन्नई पेट्रोलियम का डिविडेंड यील्ड FY24 के लिए 9.2 फीसदी, FY23 के लिए 4.5 फीसदी और FY22 के लिए 0.3 फीसदी रहा है. FY24 के लिए कंपनी का डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 55 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए DPS 27 रुपये और 2 रुपये है. इस दौरान पे आउट परसेंटेज 29.8 फीसदी, 11.4 फीसदी और 2.2 फीसदी है. चेन्नई पेट्रोलियम का स्टॉक प्राइस 605 रुपये है, जबकि मार्केट कैप 8,979 करोड़ रुपये है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
1 साल का रिटर्न : -35%
3 साल का रिटर्न : 58% CAGR
5 साल का रिटर्न : 59% CAGR
Indian Oil Corporation
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 9.1%
FY23 : 2.3%
FY22 : 6.4%
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का डिविडेंड यील्ड FY24 में 9.1 फीसदी, FY23 के लिए 2.3 फीसदी और FY22 के लिए 6.4 फीसदी रहा है. FY24 के लिए कंपनी का डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 12 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए DPS 3 रुपये और 8.4 रुपये है. जबकि पे आउट परसेंटेज 39.6 फीसदी, 42.2 फीसदी और 46.1 फीसदी है. इंडियन ऑयल का स्टॉक प्राइस 130 रुपये है, जबकि मार्केट कैप 1,84,282 करोड़ रुपये है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
1 साल का रिटर्न : -23%
3 साल का रिटर्न : 17% CAGR
5 साल का रिटर्न : 20% CAGR
Oriental Carbon and Chemical
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 8.5%
FY23 : 8.5%
FY22 : 8.5%
ओरिएंटेल कॉर्बन एंड केमिकल्स का डिविडेंड यील्ड FY24 में 8.5 फीसदी, FY23 के लिए 8.5 फीसदी और FY22 के लिए 8.5 फीसदी रहा है. FY24 के लिए कंपनी का डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 14 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 14 रुपये और 14 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 30.3 फीसदी, 28.8 फीसदी और 32.5 फीसदी है. ओरिएंटेल कॉर्बन का स्टॉक प्राइस 174 रुपये है, जबकि मार्केट कैप 174 करोड़ रुपये है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
1 साल का रिटर्न : -2%
3 साल का रिटर्न : -8% CAGR
5 साल का रिटर्न : 5% CAGR
Also Read : FY25 के सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले IPO, इश्यू प्राइस से 58% तक आए नीचे
IL&FS Investment Managers
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 7.6%
FY23 : 8.7%
FY22 : 4.4%
IL&FS इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स का डिविडेंड यील्ड FY24 में 7.6 फीसदी, FY23 के लिए 8.7 फीसदी और FY22 के लिए 4.4 फीसदी रहा है. FY24 के लिए कंपनी का डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 0.7 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 0.8 रुपये और 0.4 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 175 फीसदी, 163.3 फीसदी और 160 फीसदी है. IL&FS इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स का स्टॉक प्राइस 9.14 रुपये है, जबकि मार्केट कैप 287 करोड़ रुपये है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
1 साल का रिटर्न : -12%
3 साल का रिटर्न : 6% CAGR
5 साल का रिटर्न : 35% CAGR
Stovec Industries
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 7.2%
FY23 : 1.9%
FY22 : 2.4%
स्टोवेक इंडस्ट्रीज का डिविडेंड यील्ड FY24 में 7.2 फीसदी, FY23 के लिए 1.9 फीसदी और FY22 के लिए 2.4 फीसदी रहा है. FY24 के लिए कंपनी का डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 174 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 47 रुपये और 57 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 402 फीसदी, 39.6 फीसदी और 40.2 फीसदी है. स्टोवेक इंडस्ट्रीज का स्टॉक प्राइस 2557 रुपये है, जबकि मार्केट कैप 534 करोड़ रुपये है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
1 साल का रिटर्न : -1%
3 साल का रिटर्न : 2% CAGR
5 साल का रिटर्न : 11% CAGR
Vedanta
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 6.5%
FY23 : 22.2%
FY22 : 9.8%
वेदांता का डिविडेंड यील्ड FY24 में 6.5फीसदी, FY23 के लिए 22.2 फीसदी और FY22 के लिए 9.8 फीसदी रहा है. FY24 के लिए कंपनी का डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 29.5 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 101.5 रुपये और 45 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 258.8 फीसदी, 357.1 फीसदी और 89 फीसदी है. वेदांता का स्टॉक प्राइस 402 रुपये है, जबकि मार्केट कैप 1,57,041 करोड़ रुपये है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
1 साल का रिटर्न : 42%
3 साल का रिटर्न : 2% CAGR
5 साल का रिटर्न : 48% CAGR
Coal India
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 6.4%
FY23 : 6.1%
FY22 : 4.3%
कोल इंडिया का डिविडेंड यील्ड FY24 में 6.4 फीसदी, FY23 के लिए 6.1 फीसदी और FY22 के लिए 4.3 फीसदी रहा है. FY24 के लिए कंपनी का डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 25.5 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 24.3 रुपये और 17 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 42 फीसदी, 47.1 फीसदी और 60.3 फीसदी है. कोल इंडिया का स्टॉक प्राइस 385 रुपये है, जबकि मार्केट कैप 2,37,419 1 करोड़ रुपये है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
1 साल का रिटर्न : -12%
3 साल का रिटर्न : 28% CAGR
5 साल का रिटर्न : 24% CAGR
Castrol India
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 6.4%
FY23 : 6.1%
FY22 : 4.3%
कैस्ट्रॉल इंडिया का डिविडेंड यील्ड FY24 में 6.3 फीसदी, FY23 के लिए 3.6 फीसदी और FY22 के लिए 3.1 फीसदी रहा है. FY24 के लिए कंपनी का डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 13 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 7.5 रुपये और 6.5 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 138.7 फीसदी, 85.8 फीसदी और 78.9 फीसदी है. कैस्ट्रॉल इंडिया का स्टॉक प्राइस 203 रुपये है, जबकि मार्केट कैप 20,124 करोड़ रुपये है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
1 साल का रिटर्न : -4%
3 साल का रिटर्न : 24% CAGR
5 साल का रिटर्न : 14% CAGR
D.B. Corp
डिविडेंड यील्ड
FY24 : 5.5%
FY23 : 2.6%
FY22 : 2.1%
डीबी कॉर्प का डिविडेंड यील्ड FY24 में 5.5 फीसदी, FY23 के लिए 2.6 फीसदी और FY22 के लिए 2.1 फीसदी रहा है. FY24 के लिए कंपनी का डिविडेंड प्रति शेयर (DPS) 13 रुपये है, जबकि FY23 और FY22 के लिए भी DPS 6 रुपये और 5 रुपये है. पे आउट परसेंटेज 54.4 फीसदी, 63.2 फीसदी और 62.1 फीसदी है. डीबी कॉर्प का स्टॉक प्राइस 227 रुपये है, जबकि मार्केट कैप 4,045 करोड़ रुपये है.
स्टॉक परफॉर्मेंस
1 साल का रिटर्न : -20%
3 साल का रिटर्न : 38% CAGR
5 साल का रिटर्न : 23% CAGR
(Disclaimer: यहां डिविडेंड यील्ड स्टॉक की जानकारी ब्रोकरेज हाउस के रिपोर्ट के आधार पर दी गई है. यह किसी तरह से निवेश की सलाह नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)