scorecardresearch

Titan vs Kalyan vs PNG : किस बुलियन स्‍टॉक में ज्‍यादा दिख रहा है दम, मोतीलाल ओसवाल ने 58% तक रिटर्न की जताई उम्‍मीद

Gold Price : बीते कुछ महीनों के दौरान सोने की कीमतों में जोरदार रैली रही. वहीं फेस्टिव व वेडिंग सीजन में इसकी डिमांड भी मजबूत रही. जिसके चलते टाइटन कंपनी, कल्‍याण ज्‍वैलर्स जैसी बुलियन कंपनियों को भी फायदा मिला है.

Gold Price : बीते कुछ महीनों के दौरान सोने की कीमतों में जोरदार रैली रही. वहीं फेस्टिव व वेडिंग सीजन में इसकी डिमांड भी मजबूत रही. जिसके चलते टाइटन कंपनी, कल्‍याण ज्‍वैलर्स जैसी बुलियन कंपनियों को भी फायदा मिला है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Bullion Stocks, Gold Stocks, Jewellery Stocks, Titan Company, Kalyan Jewellers, PNG Jewellers

Jewellery Sector : ब्रोकरेज हाउस का मानना ​​है कि घरेलू लेवल पर मजबूत ग्रोथ, प्रीमियमाइजेशन और स्टोर विस्तार के चलते लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत है. (Reuters)

Bullion Stocks to Invest : बीते कुछ महीनों के दौरान सोने की कीमतों में जोरदार रैली रही और यह 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया. वहीं फेस्टिव व वेडिंग सीजन में इसकी डिमांड भी मजबूत रही. जिसके चलते टाइटन कंपनी, कल्‍याण ज्‍वैलर्स जैसी बुलियन कंपनियों को भी फायदा मिला है. फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में इन कंपनियों की ग्रोथ मजबूत रही. हालांकि ट्रम्‍प की टैरिफ पॉलिसी के चलते कुछ हद तक इनके एक्‍सपोर्ट पर असर पड़ने का अनुमान है. इसके बाद भी ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल बुलियन स्‍टॉक को लेकर बुलिश है और ब्रोकरेज ने इनमें हाई रिटर्न की उम्‍मीद जताई है. ब्रोकरेज हाउस का मानना ​​है कि घरेलू लेवल पर मजबूत ग्रोथ, प्रीमियमाइजेशन और स्टोर विस्तार के चलते लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत है.

Also Read : Tata Motors के लिए भी ट्रम्‍प टैरिफ बनेगा टेरर, घट सकता है JLR का मुनाफा, क्‍या कुछ शेयर बेच देना चाहिए?

Titan Company

CMP : 3,100 रुपये  
TP : 3,800 रुपये (+23%) 
रेटिंग : BUY

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन कंपनी के स्‍टॉक पर 3800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है, जो 9 अप्रैल को इंट्राडे में करंट प्राइस 3100 रुपये से 23 फीसदी ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि गोल्‍ड की डिमांड और गोल्‍ड प्राइस मजबूत होने से टाइटन में अच्‍छी ग्रोथ दिख रही है. कंपनी ने 4QFY25 के दौरान 72 नए स्‍टोर अपने नेटवर्क में जोड़े हैं. कुल स्‍टोर की संख्‍या 3,312 पहुंच गई. कंपनी के सभी बिजनेस सेगमेंट की ग्रोथ सालाना आधार पर 25 फीसदी रही. ज्वेलरी सेगमेंट में 24 फीसदी सालाना ग्रोथ रही. घड़ी और वियरेबल्स में 20 फीसदी ग्रोथ रही. आई केयर बिजनेस सेगमेंट भी सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ा है. 

Also Read : Dividend Yield : ये हैं रेगुलर डिविडेंड देने वाले स्‍टॉक, 11% तक है यील्‍ड, क्‍या रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड भी है मजबूत

Kalyan Jewellers

CMP : 486 रुपये
TP : 625 रुपये (+29%) 
रेटिंग : BUY

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कल्‍याण ज्‍वैलर्स के स्‍टॉक पर 625 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है, जो 9 अप्रैल को इंट्राडे में करंट प्राइस 486 रुपये से 29 फीसदी ज्‍यादा है. 4QFY25 के दौरान कंपनी का भारतीय कारोबार सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़ा है. सेम स्टोर सेल्‍स ग्रोथ (SSSG) 21 फीसदी रही, जो मजबूत मोमेंटम को बनाए रखती है. इस अवधि के दौरान कल्याण ज्‍वैलर्स ने देशभर में 25 नए शोरूम खोले, जो एक्‍सपेंशन में लगातार भरोसे को दर्शाता है. 

Also Read : SBI के स्‍टॉक पर UBS ने Sell की जगह न्‍यूट्रल की रेटिंग, 12 महीनों के लिए 840 रुपये दिया टारगेट प्राइस

31 मार्च 2025 को कुल स्टोर की संख्या 388 थी, जिसमें 278 कल्याण इंडिया स्टोर, 73 कैंडेरे स्टोर, यूएस में एक स्टोर और 36 कल्याण मिडिल ईस्ट स्टोर शामिल थे. कल्याण ज्वैलर्स के अनुसार अक्षय तृतीया और त्यौहार या वेडिंग सीजन में खरीदारी के लिए एडवांस कलेक्शन में मजबूत ट्रेंड रहा है. कंपनी ने अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में 3 नए शोरूम भी खोले. फाइनेंशियल ईयर 2026 में 170 नए शोरूम खोलने की योजना है. इसमें नॉन-साउथ इंडिया में 75 कल्याण शोरूम (सभी एफओसीओ) शामिल हैं. 

Also Read : RIL : भारी डिस्‍काउंट पर आया रिलायंस इंडस्‍ट्रीज का स्‍टॉक, करंट प्राइस से 31% रिटर्न की उम्मीद, गोल्‍डमैन सैक्‍स ने दी Buy रेटिंग

PNG Jewellers

CMP : 521 रुपये
TP : 825 रुपये (+58%) 
रेटिंग : BUY

मोतीलाल ओसवाल ने पीएनजी ज्वैलर्स के स्‍टॉक पर 825 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है, जो 9 अप्रैल को इंट्राडे में करंट प्राइस 521 रुपये से 58 फीसदी ज्‍यादा है. कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2026 में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है, जो अक्षय तृतीया के दौरान हायर डिमांड और एक्‍सटेंडेड वेडिंग सीजन से प्रेरित है. कंज्‍यूमर्स की बढ़ती परचेजिंग पावर और ब्रांडेड ज्‍वैलरी की ओर बढ़ती प्राथमिकताओं के चलते कंपनी को लॉन्‍ग टर्म में मजबूत ग्रोथ की उम्‍मीद है. पीएनजी ज्वैलर्स की रेवेन्‍यू ग्रोथ 4QFY25 में सालाना बेसिस पर 5 फीसदी रही है. हालांकि यह अनुमान से कुछ कम है. 3QFY25 में रेवेन्‍यू ग्रोथ 24 फीसदी थी. 

(Disclaimer: स्‍टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Kalyan Jewellers Titan Company