/financial-express-hindi/media/media_files/2025/04/09/IRE5gayPEdg2foodPgXX.jpg)
Jewellery Sector : ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि घरेलू लेवल पर मजबूत ग्रोथ, प्रीमियमाइजेशन और स्टोर विस्तार के चलते लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत है. (Reuters)
Bullion Stocks to Invest : बीते कुछ महीनों के दौरान सोने की कीमतों में जोरदार रैली रही और यह 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया. वहीं फेस्टिव व वेडिंग सीजन में इसकी डिमांड भी मजबूत रही. जिसके चलते टाइटन कंपनी, कल्याण ज्वैलर्स जैसी बुलियन कंपनियों को भी फायदा मिला है. फाइनेंशियल ईयर 2025 की मार्च तिमाही में इन कंपनियों की ग्रोथ मजबूत रही. हालांकि ट्रम्प की टैरिफ पॉलिसी के चलते कुछ हद तक इनके एक्सपोर्ट पर असर पड़ने का अनुमान है. इसके बाद भी ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल बुलियन स्टॉक को लेकर बुलिश है और ब्रोकरेज ने इनमें हाई रिटर्न की उम्मीद जताई है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि घरेलू लेवल पर मजबूत ग्रोथ, प्रीमियमाइजेशन और स्टोर विस्तार के चलते लॉन्ग टर्म आउटलुक मजबूत है.
Titan Company
CMP : 3,100 रुपये
TP : 3,800 रुपये (+23%)
रेटिंग : BUY
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाइटन कंपनी के स्टॉक पर 3800 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है, जो 9 अप्रैल को इंट्राडे में करंट प्राइस 3100 रुपये से 23 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि गोल्ड की डिमांड और गोल्ड प्राइस मजबूत होने से टाइटन में अच्छी ग्रोथ दिख रही है. कंपनी ने 4QFY25 के दौरान 72 नए स्टोर अपने नेटवर्क में जोड़े हैं. कुल स्टोर की संख्या 3,312 पहुंच गई. कंपनी के सभी बिजनेस सेगमेंट की ग्रोथ सालाना आधार पर 25 फीसदी रही. ज्वेलरी सेगमेंट में 24 फीसदी सालाना ग्रोथ रही. घड़ी और वियरेबल्स में 20 फीसदी ग्रोथ रही. आई केयर बिजनेस सेगमेंट भी सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़ा है.
Kalyan Jewellers
CMP : 486 रुपये
TP : 625 रुपये (+29%)
रेटिंग : BUY
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने कल्याण ज्वैलर्स के स्टॉक पर 625 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है, जो 9 अप्रैल को इंट्राडे में करंट प्राइस 486 रुपये से 29 फीसदी ज्यादा है. 4QFY25 के दौरान कंपनी का भारतीय कारोबार सालाना आधार पर 39 फीसदी बढ़ा है. सेम स्टोर सेल्स ग्रोथ (SSSG) 21 फीसदी रही, जो मजबूत मोमेंटम को बनाए रखती है. इस अवधि के दौरान कल्याण ज्वैलर्स ने देशभर में 25 नए शोरूम खोले, जो एक्सपेंशन में लगातार भरोसे को दर्शाता है.
31 मार्च 2025 को कुल स्टोर की संख्या 388 थी, जिसमें 278 कल्याण इंडिया स्टोर, 73 कैंडेरे स्टोर, यूएस में एक स्टोर और 36 कल्याण मिडिल ईस्ट स्टोर शामिल थे. कल्याण ज्वैलर्स के अनुसार अक्षय तृतीया और त्यौहार या वेडिंग सीजन में खरीदारी के लिए एडवांस कलेक्शन में मजबूत ट्रेंड रहा है. कंपनी ने अप्रैल 2025 के पहले सप्ताह में 3 नए शोरूम भी खोले. फाइनेंशियल ईयर 2026 में 170 नए शोरूम खोलने की योजना है. इसमें नॉन-साउथ इंडिया में 75 कल्याण शोरूम (सभी एफओसीओ) शामिल हैं.
PNG Jewellers
CMP : 521 रुपये
TP : 825 रुपये (+58%)
रेटिंग : BUY
मोतीलाल ओसवाल ने पीएनजी ज्वैलर्स के स्टॉक पर 825 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है, जो 9 अप्रैल को इंट्राडे में करंट प्राइस 521 रुपये से 58 फीसदी ज्यादा है. कंपनी को फाइनेंशियल ईयर 2026 में मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद है, जो अक्षय तृतीया के दौरान हायर डिमांड और एक्सटेंडेड वेडिंग सीजन से प्रेरित है. कंज्यूमर्स की बढ़ती परचेजिंग पावर और ब्रांडेड ज्वैलरी की ओर बढ़ती प्राथमिकताओं के चलते कंपनी को लॉन्ग टर्म में मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. पीएनजी ज्वैलर्स की रेवेन्यू ग्रोथ 4QFY25 में सालाना बेसिस पर 5 फीसदी रही है. हालांकि यह अनुमान से कुछ कम है. 3QFY25 में रेवेन्यू ग्रोथ 24 फीसदी थी.
(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार भी नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)