scorecardresearch

PG Electroplast Share : पीजी इलेक्‍ट्राप्‍लास्‍ट का शेयर 18% टूटा, नुवामा ने टारगेट 1,100 से घटाकर 710 रुपये किया

PG Electroplast Share Price Today : ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने पीजी इलेक्‍ट्राप्‍लास्‍ट पर अपना ‘खरीदें’ (Buy) रेटिंग तो बनाए रखा है, लेकिन 12 महीने का टारगेट प्राइस घटाकर 1,100 से 710 रुपये कर दिया है.

PG Electroplast Share Price Today : ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने पीजी इलेक्‍ट्राप्‍लास्‍ट पर अपना ‘खरीदें’ (Buy) रेटिंग तो बनाए रखा है, लेकिन 12 महीने का टारगेट प्राइस घटाकर 1,100 से 710 रुपये कर दिया है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
PG Electroplast Share Falls News

PG Electroplast Share Price Crash : पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के पास 1,350 करोड़ रुपये से ज्यादा का स्टॉक मौजूद है, जो Q3 FY26 तक सामान्य हो पाएगा. (Pixabay)

PG Electroplast Stock Price : पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के शेयरों में आज भारी गिरावट है और यह 18% तक टूटकर 474 रुपये पर आ गया है. इसके पहले शुक्रवार को शेयर में 23% की बड़ी गिरावट आई थी. 2 दिनों में यह शेयर 36 फीसदी कमजासेर हो चुका है. कंपनी के जून तिमाही के नतीजे बेहद कमजोर रहे हैं और मैनेजमेंट द्वारा पूरे साल के अनुमान (गाइडेंस) में बड़ी कटौती की गई है. जिसके बाद से शेयर को लेकर सेंटीमेंट खराब हुए. 

कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 20 फीसदी घटकर 67 करोड़ रुपये पर आ गया है. हालांकि कंपनी की ऑपरेशंस से होने वाली आय 13.86% बढ़कर 1,503.85 करोड़ रुपये हो गई. टैक्स से पहले का मुनाफा (PBT) 16.26% घटकर 84.68 करोड़ रुपये रह गया. EBITDA मामूली बढ़कर 139.42 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने बताया कि Q1 FY26 में शुरुआती मॉनसून के कारण उसकी समर प्रोडक्ट रेंज के लिए यह तिमाही चुनौतीपूर्ण रही, जिससे ग्रोथ धीमी हो गई. 

Advertisment

Also Read : SBI में कमाई का मौका, अभी खरीदें स्‍टॉक तो मिल सकता है अच्‍छा रिटर्न

नुवामा ने टारगेट प्राइस में की भारी कटौती

ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने पीजी इलेक्‍ट्राप्‍लास्‍ट पर अपना ‘खरीदें’ (Buy) रेटिंग तो बनाए रखा है, लेकिन 12 महीने का टारगेट प्राइस घटाकर 1,100 से 710 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के पास रूम एयर कंडीशनर का बहुत ज्यादा स्टॉक है, जिसके कारण सितंबर और दिसंबर तिमाही बहुत कमजोर रहने की संभावना है.

नुवामा ने कहा कि पीजी इलेक्ट्रोप्लास्ट के पास 1,350 करोड़ रुपये से ज्यादा का स्टॉक (जिसमें 97-98% कच्चा माल है) मौजूद है, जो उम्मीद है कि सिर्फ Q3 FY26 तक सामान्य हो पाएगा. कंप्रेसर ज्‍वॉइंट वेंचर अब FY26 के बजाय FY27 में ही शुरू होने की संभावना है, क्योंकि चीनी पार्टनर से मंजूरी अभी बाकी है. 

Also Read : Tata Motors के शेयर में क्‍यों नहीं दिख रही तेजी की उम्‍मीद, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस

EBITDA मार्जिन में गिरावट का अनुमान

ब्रोकरेज का कहना है कि अप्रैल में अच्छी बिक्री (सालाना बेसिस पर 70% अधिक) हुई, लेकिन मई में बिक्री की रफ्तार धीमी होकर 18% रही. जून और जुलाई में ऑर्डर में भारी कमी (सालाना बेसिस पर 70% की गिरावट) आई, जिससे कंपनी को नुकसान हुआ. FY26 (वित्तीय वर्ष 2026) के लिए कंपनी ने अपने रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान 30% से घटाकर 18% कर दिया है. इसके साथ ही, EBITDA मार्जिन में भी 125-150 बेसिस अंकों की गिरावट का अनुमान है.

Also Read : रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का सुपर स्‍टार दे सकता है 31% रिटर्न, नुवामा ने Titan Company पर दिया बिग टारगेट

इसके मुख्य कारण हैं : Q2 और Q3 में कमजो प्रदर्शन की उम्मीद, कंपनी के पास ज्‍यादा स्टॉक जमा होना, बाजार में मांग का कम होना. हालांकि इसके बावजूद, कंपनी अपने लंबे समय के लक्ष्य पर कायम है. कंपनी ने कहा कि वह FY28 तक 9000 करोड़ रुपये का रेवेन्यू हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है.

(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stock Market