scorecardresearch

रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का सुपर स्‍टार दे सकता है 31% रिटर्न, नुवामा ने Titan Company पर दिया बिग टारगेट

Titan : टाइटन कंपनी का ग्रोथ मोमेंटम Q1FY26 में जारी रहा. कंपनी के मुख्य ज्वेलरी बिजनेस में सालाना बेसिस पर 16.6% की मजबूत टॉप-लाइन बढ़त दर्ज हुई. स्टैंडअलोन बिजनेस में स्टडेड ज्वेलरी सेगमेंट की ग्रोथ थोड़ी कम रही.

Titan : टाइटन कंपनी का ग्रोथ मोमेंटम Q1FY26 में जारी रहा. कंपनी के मुख्य ज्वेलरी बिजनेस में सालाना बेसिस पर 16.6% की मजबूत टॉप-लाइन बढ़त दर्ज हुई. स्टैंडअलोन बिजनेस में स्टडेड ज्वेलरी सेगमेंट की ग्रोथ थोड़ी कम रही.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
titan company, titan company stock price, buy titan company, rekha jhunjhunwala, titan net profit, titan jewellery business, gold stock, bullion stock

Buy Titan : कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में 50 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा है, जिसके चलते इसे लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. (AI Image)

Titan Company Stock Price : तिमाही नतीजों के बाद आज टाइटन कंपनी का स्‍टॉक फोकस में है. आज ट्रेडिंग में यह सेंसेक्‍स 30 टॉप गेनर दिख रहा है. कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में 50 फीसदी से ज्‍यादा बढ़ा है, जिसके चलते इसे लेकर सेंटीमेंट मजबूत हुआ है. ब्रोकरेज हाउस नुवामा ने टाइटन कंपनी के स्‍टॉक 4,479 रुपये का बड़ा टारगेट प्राइस देते हुए निवेश की सलाह दी है. यह कल के बंद भाव 3,416 रुपये से 31 फीसदी ज्‍यादा है. यह टारगेट प्राइस 12 महीनों का है, मतलब यह है कि इसमें पैसे लगाकर 1 साल के अंदर 31 फीसदी रिटर्न हासिल कर सकते हैं. 

दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की टाइटन कंपनइ में 5.2 फीसदी हिस्सेदारी है. उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के 45,793,470 स्टॉक शामिल हैं.

Advertisment

Also Read : LIC में कमाई का अच्‍छा मौका, ये इंश्‍योरेंस स्‍टॉक दे सकता 22% रिटर्न, भारी डिस्‍काउंट पर कर रहा है ट्रेड

Titan : ग्रोथ मोमेंटम जारी 

नुवामा का कहना है कि टाइटन कंपनी का ग्रोथ मोमेंटम Q1FY26 में जारी रहा. कंपनी के मुख्य ज्वेलरी बिजनेस में सालाना बेसिस पर 16.6% की मजबूत टॉप-लाइन (कुल बिक्री) बढ़त दर्ज हुई. स्टैंडअलोन बिजनेस में स्टडेड ज्वेलरी सेगमेंट की ग्रोथ थोड़ी कम रही.

CaratLane ने स्टडेड और गोल्ड ज्वेलरी दोनों में अच्छी बढ़त दर्ज की, जो 20% की मजबूत लाइ​क टु लाइक ग्रोथ से संचालित थी. इंटरनेशनल ज्वेलरी बिजनेस ने भी मजबूत ग्रोथ दिखाई और पहली बार ऑपरेशनल प्रॉफिट दर्ज किया.

ब्रोकरेज ने FY26/27 के लिए रेवेन्यू और PAT के अनुमान में थोड़ा बदलाव किया है:

रेवेन्यू अनुमान: -2.1% / -3.5%
PAT अनुमान: +0.4% / +0.1%

यह बदलाव रेवेन्यू में हाई बेस इफेक्ट को ध्यान में रखते हुए और दूसरे सेगमेंट्स में मुनाफे में सुधार के कारण किया गया है. ब्रोकरेज ने 'BUY' रेटिंग (Buy Titan Company) बनाए रखी है और टारगेट प्राइस 4,479 रुपये दिया है. हालांकि पहले ब्रोकरेज का टारगेट 4,541 रुपये था.

Also Read : 25 से 30% रिटर्न के लिए इन 5 शेयरों पर रखें नजर, मजबूत फंडामेंटल के चलते मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग

कोर ज्वेलरी मार्जिन अनुमान से कुछ कम

ब्रोकरेज के अनुसार ज्वेलरी बिजनेस (बुलियन को छोड़कर) में सालाना बेसिस पर 17% की बढ़त रही और 1,15,000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. घरेलू बिजनेस में 18.2% की ग्रोथ हुई. सेकेंडरी UCP में 17% की बढ़त रही, जबकि SSSG 11% रहा.

इस तिमाही में टाइटन कंपनी ने भारत में 3 तनिष्क, 7 मिया और 9 कैरटलेन स्टोर जोड़े. स्टडेड ज्वेलरी (कैरटलेन को छोड़कर) का योगदान 26% (Q1FY25) से घटकर 24.7% हो गया. 

क्‍वॉइंस (सिक्कों) की ग्रोथ इस तिमाही 46% रही और अब यह कुल रेवेन्यू में करीब 10.6 फीसदी का योगदान करता है.

एडजस्टेड EBIT मार्जिन 11% रहा, जो Q1FY25 में 11.2% था. इसकी वजह क्‍वॉइंस और उसके बाद प्लेन ज्वेलरी का ज्यादा हिस्सा होना है. 

ज्वेलरी सेगमेंट के लिए मार्जिन गाइडेंस 11%–11.5% पर कायम है. कैरटलेन और मिया के तहत लॉन्च की गई 9-कैरेट डायमंड ज्वेलरी को स्थिर मांग मिल रही है.

Also Read : Mutlibagger Stock : भारी डिस्काउंट पर आया मार्केट गुरू दमानी का पसंदीदा स्टॉक Trent, अब दे सकता है 20% रिटर्न

कैरटलेन (Caratlane) का प्रदर्शन

36% सालाना ग्रोथ और सेकेंडरी लेवल पर 20% LTL सेल्स ग्रोथ दर्ज की.

इसका EBIT मार्जिन 5% (Q1FY25) से बढ़कर 6.6% हो गया.

हालांकि, मार्केटिंग और ग्रोथ में निवेश के कारण मार्जिन में पिछली तिमाही की तुलना में थोड़ी गिरावट आई.

Also Read : Swiggy में कमाई का सुनहरा मौका, स्‍टॉक दे सकता है 85% रिटर्न, 740 रुपये का टारगेट प्राइस

अन्य सेगमेंट्स की प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार

- वॉचेज एंड वियरेबल्‍स सेगमेंट का रेवेन्‍यू सालाना बेसिस पर 23.8% बढ़ा है. 

- Helios चैनल ने इस तिमाही में लगातार मजबूत डबल-डिजिट ग्रोथ दर्ज की.

- इस तिमाही में टाइटन वर्ल्‍ड में नेट आधार पर 4 नए स्टोर जोड़े गए.

- घड़ियों के Q1 मार्जिन में एक बार का इन्वेंट्री रीवैल्यूएशन फायदा (4%) शामिल था, जो Q2 और Q3 में उल्टा हो जाएगा.

- आईकेयर सेगमेंट ने सिंगल-डिजिट रेवेन्‍यू ग्रोथ दर्ज की. 

- उभरती कैटेगरीज में सालाना 35% की मजबूत ग्रोथ हुई.

- ऑपरेशनल एफिशिएंसी में सुधार से इस सेगमेंट का घाटा 26 करोड़ रुपये (Q1FY25) से घटकर 14 करोड़ रुपये (Q1FY26) रह गया.

(Disclaimer: शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Rekha Jhunjhunwala Titan Company Stock Price Buy Titan Company Titan Company