scorecardresearch

Pharma Stocks Crash : ट्रंप के टैरिफ बम से 4% तक टूटे फार्मा स्टॉक, ब्रांडेड दवाओं पर 100% टैक्स का एलान

100% tax on branded drugs : आज 26 सितंबर 2025 को फार्मा कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 1.5% कमजोर हुआ है. इंडेक्स में शामिल सभी स्टॉक लाल निशान में दिख रहे हैं.

100% tax on branded drugs : आज 26 सितंबर 2025 को फार्मा कंपनियों के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 1.5% कमजोर हुआ है. इंडेक्स में शामिल सभी स्टॉक लाल निशान में दिख रहे हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Trump pharma tariffs, 100% tax on branded drugs, US drug import tariffs, pharma stocks fall, Indian pharma impact, Trump trade policy pharma, branded drug imports USA, Trump tariff announcement 2025, stock market pharma crash, pharmaceutical tariffs news, Nifty Pharma index fall, Indian drug exporters USA, pharma trade war Trump

आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 1.5% कमजोर हुआ है. इंडेक्स में शामिल सभी स्टॉक लाल निशान में हैं (AI Image)

pharmaceutical tariffs news : आज 26 सितंबर 2025 को फार्मा कंपनियों के शेयरों (Pharma Stocks) में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. आज निफ्टी फार्मा इंडेक्स करीब 1.5 फीसदी कमजोर हुआ है. इंडेक्स में शामिल सभी स्टॉक लाल निशान में दिख रहे हैं, इनमें 3-4 फीसदी तक गिरावट आई है. 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ऐलान किया कि 1 अक्टूबर से आयातित ब्रांडेड या पेटेंट वाली दवाइयों पर 100 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा. हालांकि, अगर कोई कंपनी अमेरिका में अपनी फैक्ट्री बना रही है, तो उस पर यह टैक्स नहीं लगेगा. ट्रम्प के इस ऐलान के बाद निवेशक फार्मा शेयरों में बिकवाली कर रहे हैं. 

Advertisment

Seshaasai Technologies के IPO में शेयर अलॉटमेंट आज, आपको मिले या नहीं? ऐसे चेक करें अपना स्टेटस

किस शेयर में कितनी गिरावट 

नैटको फार्मा : -3.75%
BIOCON : -2.89%
लॉरस लैब : -2.83%
जायडस लाइफ सांइस : -2.76%
ग्लैंड फार्मा : -2.44%
अजंता फार्मा : -2.40%
डिवाइस लैब : -2.09%
ABBOTINDIA : -1.97%
सन फार्मा : -1.78%
ग्लेनमार्क फार्मा : -1.73%
मैनकाइंड : -1.61%    
LUPIN : -1.38%    
GRANULES : -1.26%
अरबिंदो फार्मा : -0.92%
अल्केम लैब : -0.91%

Anand Rathi के IPO में आज अलॉट होंगे शेयर, आपने लगाई है बोली तो ऐसे चेक करें अपना स्‍टेटस

जेनेरिक दवाओं पर टैक्स नहीं 

ट्रम्प ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर लिखा कि “1 अक्टूबर 2025 से, किसी भी ब्रांडेड या पेटेंटेड दवा पर 100% टैक्स लगाया जाएगा, जब तक कि कंपनी अमेरिका में दवा बनाने का प्लांट नहीं बना रही है. अगर निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, तो टैक्स नहीं लगाया जाएगा.

हालांकि, जेनेरिक (सस्ती सामान्य) दवाओं पर यह टैक्स नहीं लगेगा. इससे भारतीय फार्मा कंपनियों को फायदा मिलने की संभावना है, क्योंकि उनकी बड़ी कमाई अमेरिका को जेनेरिक दवाएं बेचने से होती है. डॉ. रेड्डीज, सन फार्मा, ल्यूपिन और अरबिंदो फार्मा जैसी कंपनियां लंबे समय से अमेरिकी बाजार में जेनेरिक दवाओं की मांग से फायदा उठा रही हैं.

Motilal Oswal Top Picks : मोतीलाल ओसवाल की पसंद के 3 स्‍टॉक, 1 साल के अंदर दे सकते हैं 35% तक रिटर्न

जेनेरिक दवाओं पर टैक्स क्यों नहीं बढ़ा 

जेनेरिक दवाओं पर कंपनियों को बहुत कम मुनाफा मिलता है. विशेषज्ञों का मानना है कि जेनेरिक दवाओं पर अगर टैक्स लगाया गया, तो वह लंबे समय तक टिक नहीं पाएगा, क्योंकि इससे अमेरिका की हेल्थकेयर लागत बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी. भारत अभी अमेरिका को करीब 45% जेनेरिक दवाएं और 10–15% बायोसिमिलर दवाएं सप्लाई करता है. यही कारण है कि भारतीय जेनेरिक दवाओं से अमेरिकी स्वास्थ्य व्यवस्था को बड़ी बचत होती है.

इस साल की शुरुआत में, ट्रम्प ने संकेत दिए थे कि दवा कंपनियों पर टैक्स 200% तक भी हो सकता है. ट्रम्प का लक्ष्य यह है कि कंपनियों को कुछ समय दिया जाए ताकि वे अमेरिका में फैक्ट्री बना लें.

Pharma Stocks